Wed. Nov 27th, 2024

CISF Constable 2022 Vacancy : 1149 पदों पर 12वी पास के लिए निकली कांस्टेबल भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी? 

CISF Constable 2022 Recruitment

सेना के साथ जुड़कर देश सेवा करना चाहते हैं तो आपके पास कई रास्ते होते हैं. आप चाहे तो आर्मी जॉइन कर सकते हैं या फिर डिफेंस से जुड़े किसी अन्य विभाग को जॉइन कर सकते हैं जैसे CISF. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा हाल ही में कांस्टेबल पदों (CISF Constable Vacancy) के लिए वेकेन्सी जारी की गई है. जिसके तहत 12वी पास युवा आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर कैसे आवेदन करना है? चयन प्रक्रिया क्या है? सैलरी कितनी होगी? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां मिलेंगे. 

पदों का विवरण (CISF Constable 2022 Vacancy) 

सीआईएसएफ़ के द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों के लिए कांस्टेबल के पदों पर रिक्तियाँ जारी की गई है. इसमें केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं. इसमें कुल 1149 पद हैं जो देश के अलग-अलग राज्यों में बटे हुए हैं. 

योग्यता (CISF Constable Eligibility) 

CISF Constable Vacancy पर यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो योग्यताओं का विशेष ध्यान रखें. इसमें कुछ प्रमुख योग्यता हैं :

– आवेदक 12वी कक्षा विज्ञान विषय के साथ पास होना चाहिए.

– आवेदक की उम्र 4/3/2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए. 

– आवेदक की ऊंचाई कम से कम 170 सेमी तथा सीना 80-85 सेमी होना चाहिए. 

चयन प्रक्रिया (CISF Constable Selection Process) 

CISF Constable के पदों पर चयन लेने के लिए एक लंबी चयन प्रक्रिया है जिसके हर पड़ाव को आपको पार करना होगा. 

प्रथम चरण : शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)

पहले चरण में एक दौड़ प्रतियोगिता है जिसमें आवेदक को 24 मिनट में 4 किलोमीटर दौड़ना होगा. जो भी आवेदक दौड़ को पूरा करेंगे उन्हें अगले चरण के लिए चयनित किया जाएगा.

द्वितीय चरण : शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)

पीईटी को पास करने वाले आवेदकों का शारीरिक मानक परीक्षा किया जाएगा. इसमें उनके कद और सीने का माप लिया जाएगा जो ऊपर बताई गई योग्यता के अनुसार होना चाहिए. 

तृतीय चरण : लिखित परीक्षा

पीएसटी पास करने वाले आवेदकों को तीसरे चरण यानि लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. ये एक ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी. इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न निम्नलिखित विषयों से पूछे जाएंगे. 

 

भाग विषय प्रश्न संख्या अधिकतम अंक समय
A सामान्य बुद्धि और तर्क 25 25 120 मिनट
B सामान्य ज्ञान और जागरूकता 25 25
C प्रारम्भिक गणित 25 25
D अंग्रेजी/हिन्दी 25 25

 

चतुर्थ चरण : दस्तावेज़ सत्यापन

ऊपर के तीनों चरण पूरे होने के बाद दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा. 

आवेदन कैसे करें? (How to apply for CISF Constable 2022 Recruitment?)

CISF Constable Vacancy के लिए आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन है. इसके लिए आप CISF की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisfrectt.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क 100 रुपये है. 

सैलरी (CISF Constable Salary) 

सीआईएसएफ़ कांस्टेबल भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के हिसाब से 21,700 से 69,100 रुपये वेतन दिया जाएगा. 

CISF Constable कैसे बने? (How to become CISF Constable?) 

CISF Constable बनने के लिए इसका आवेदन करें. आवेदन की अंतिम तिथि 4 मार्च 2022 है. आप 29 जनवरी 2022 से इसके आवेदन कर सकते हैं. 

इसकी तैयारी करने के लिए आप पहले अपनी शारीरिक योग्यताओं पर ध्यान दें. रोजाना दौड़ लगाएँ और 24 से 30 मिनट तक दौड़ने का प्रयास करें. इसमें 24 मिनट में 4 किमी दौड़ मांगी गई है. आप इससे ज्यादा दौड़ने का प्रयास करें. तब आप पहले चरण को पार कर सकते हैं. सीना फुलाने वाली कसरत करें जिससे सीने के नाप में कोई दिक्कत न आए. 

दौड़ की तैयारी के साथ ही लिखित परीक्षा की तैयारी भी करें. इसमें 12वी के लेवल का गणित, इंग्लिश, हिन्दी और विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे. 12वी की पुस्तकों का अध्ययन करें और एक्जाम की तैयारी करें.

इन दोनों चीजों को करके आप इसकी तैयारी कर सकते हैं और सिलेक्शन पा सकते हैं. आप जितनी अच्छी मेहनत करेंगे आपके सिलेक्शन होने के चांस उतने ही ज्यादा रहेंगे. 

CISF Constable Notification Download करने के लिए यहां क्लिक करें. 

यह भी पढ़ें :

DRDO Apprentice Vacancy : डीआरडीओ में निकली नौकरी ऐसे करें अप्लाई

NSG Commando कैसे बनें, कितनी होती है NSG Commando Salary?

Post Office में निकली वेकेन्सी, 10वी-12वी पास करें आवेदन

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *