Famous Church In Delhi: 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. दुनिया भर में क्रिसमस का सेलिब्रेशन बड़ी धूमधाम से किया जाता है. इसके लिए बस कुछ दिन ही बचे हैं, लेकिन लोग अभी से इसकी तैयारी करने में जुट गए हैं. क्रिसमस को लेकर मॉल से लेकर रेस्टोरेंट तक हर जगह सजावट देखी जा रही है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में भी क्रिसमस के त्योहार को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. इस त्योहार को लेकर दिल्ली में भी सजावट शुरू हो गए है और दिल्ली एनसीआर को रोशनी में डूबा हुआ देखा जा रहा है. अगर आप भी दिल्ली में क्रिसमस को सेलिब्रेट करना चाहते हो तो इस खबर में आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप क्रिसमस के सेलिब्रेशन में शामिल हो सकते हैं और इस त्योहार को एन्जॉय कर सकते हो. आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं…..
सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल
दिल्ली की सेक्रेड हार्ट कैथ्रेडल चर्च में क्रिसमस के त्योहार को एन्जॉय कर सकते हैं. इस चर्च में क्रिसमस के मौके पर नजारा इतना खूबसूरत होता है कि आप इसमें खो बैठोगे. यह चर्च 1935 में स्थापित की गई थी. इस चर्च की खूबसूरती वाकई में देखने लायक है. इस चर्च में क्रिसमस के मौके पर खास सजावट की जाती है. सेक्रेड हार्ट कैथ्रेडल चर्च में आप पटेल चौक मेट्रो से पहुंच सकते हैं. मेट्रो स्टेशन से चर्च के लिए सिर्फ 10 मिनट पैदल चलना पड़ता है. ये चर्च सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुली रहती है. लेकिन क्रिसमस पर यह 7:00 बजे के बाद भी खुली रहेगी.
आप यहां जा सकते हैं।
सेंट अल्फोंसा चर्च
क्रिसमस के मौके पर आप वसंत कुंज के पास सेंट अल्फोंसा चर्च आ सकते हो. यह हरे भरे फार्म हाउस के बीच स्थित है, जिसको खुबसूरती देखने में बहुत ही शानदार लगती है. बता दें सैंट अल्फोंसा कैथोलिक चर्च की ओर से संत के रूप में सम्मानित होने वाली पहली भारतीय महिला थी. क्रिसमस के मौके पर आप सेंट अल्फोंसा चर्च आएंगे तो यहां की वास्तुकला आपका दिल जीत लेगी. सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन चर्च के बिल्कुल पास में है. इसके लिए आप सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन के जरिए सेंट अल्फोंसा चर्च पहुंच सकते हैं. सेंट अल्फोंसा चर्च सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक खुली रहती है. वहीं, क्रिसमस के मौके पर इस चर्च में देर रात तक सेलिब्रेशन चलता है.
सेंट जेम्स चर्च
कश्मीरी गेट के पास मौजूद सेंट जेम्स चर्च में भी आप क्रिसमस को सेलिब्रेट कर सकते हो. यह चर्च बहुत खूबसूरत है और दिल्ली के सबसे पुराने चर्च में से एक है. सेंट जेम्स चर्च जाने से आपको एक अद्भुत अहसास होगा. सेंट जेम्स चर्च ग्रीक क्रॉस प्लान में बनाई गई है. साथ में इस चर्च की रंगीनदार कांच की खिड़कियां आपको अपनी ओर आकर्षित करेगी. क्रिसमस के मौके पर इस चर्च का नजारा बहुत ही खास होता है. इस सेंट जेम्स चर्च लोथियान रोड पर स्थित है. वहीं, सेंट जेम्स चर्च सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहती है, लेकिन क्रिसमस के सेलिब्रेशन पर देर रात तक चर्च ओपन रहेगी.
इसके अलावा दिल्ली-NCR में कई औप फेमस चर्च है, जहां आप क्रिसमस को सेलिब्रेट कर सकते है. जैसे…
- लोधी रोड क्षेत्र में स्थित- सेंटेनरी मेथोडिस्ट चर्च
- चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर स्थित- सेंट मैरी चर्च
- कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेंप्शन
- सेंट स्टीफंस चर्च