पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का असर सीधे हमारी जेब पर होता है. ऐसे में अधिकतर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जा रहे हैं. अगर अभी तक आप पेट्रोल बाइक का उपयोग करते हैं और ऑफिस जाने के लिए आप किसी अच्छी और सस्ती ई स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यहाँ आपकी तलाश पूरी हो सकती है. यहाँ हम आपको 4 सबसे सस्ती ई स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है जो सस्ती होने के साथ-साथ अच्छी रेंज भी देती हैं.
ई स्कूटर का फायदा
ई स्कूटर का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे आप पेट्रोल का खर्च बचा सकते हैं. इसे रातभर चार्ज कीजिये और 50 से 100 किमी तक चलाये. यदि आप इसका उपयोग सिर्फ ऑफिस आने-जाने और थोड़ा अपने शहर में घूमने के लिए करेंगे तो आप काफी ज्यादा फायदे में रहेंगे. रोजाना यदि आप 50 किमी ट्रैवल करते हैं तो उसके हिसाब से ये ई स्कूटर काफी अच्छे हैं.
Evolet Pony
Evolet भारत में stylish e-scooter की एक अच्छी रेंज लेकर आया है. इसमें यदि आप सस्ता और stylish e-Scooter खरीदना चाहते हैं तो आप Evolet Pony को खरीद सकते हैं.

– ये 250 वॉट की मोटर के साथ आता है.
– 90 से 120 किमी की रेंज देता है.
– चार्ज होने में 8 से 9 घंटे लेता है.
– फ्रंट में एलईडी लाइट मिलती है.
– डिजिटल स्पीडमीटर मिलता है.
– दिखने में काफी ज्यादा स्टायलिश है.
Evolet Pony की कीमत 39,541 रुपये है.
Ampere V48
Stylish और Budget E-Scooter की रेंज में एक और बेहतरीन ई स्कूटर Ampere V48 है. ये काफी कम कीमत में काफी अच्छे फीचर्स के साथ आता है. अगर आप कम बजट में एक अच्छा ई स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीदने का मन बना सकते हैं.
– ये स्कूटर 250 वॉट की मोटर के साथ आता है.
– 55 से 60 किमी की रेंज देता है.
– चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लेता है.
– आप इसे 25 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चला सकते हैं.
– डिजिटल स्पीडमीटर मिलता है.
Ampere V48 की कीमत 37,390 रुपये है.
Ujas eZy
सस्ते और स्टायलिश ई स्कूटर की कैटेगरी में Ujas भी बेहतरीन ई स्कूटर लेकर आई है. इसमें कम दामों पर आपको अच्छे ई स्कूटर मिलते हैं. अगर आप ऑफिस जाने के लिए या फिर अपने शहर में थोड़ा-बहुत घूमने के लिए कोई ई स्कूटर लेना चाहते हैं तो Ujas eZy ले सकते हैं.
– इसमें 250 वॉट की मोटर लगी हुई है.’
– इसे चार्ज करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है.
– डिजिटल स्पीडमीटर दिया गया है.
– आप इसे 25 किमी प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पर चला सकते हैं.
Ujas eZy की कीमत 31,880 रुपये है.
Ujas Ego LA
सस्ते ई स्कूटर की लिस्ट में Ujas Ego LA भी शामिल है. इस स्कूटर में काफी कम कीमत में काफी अच्छे फीचर्स है. इसका उपयोग आप ऑफिस जाने, कॉलेज जाने, कोचिंग जाने, मार्केट जाने के लिए कर सकते हैं. कम दूरी के लिए ये एक बढ़िया स्कूटर है.
– इसमें 250 वॉट की मोटर लगी है.
– फुल चार्ज पर आप इसे 75 किमी तक चला सकते हैं.
– आगे की तरफ एलईडी लाइट लगी है.
– डिजिटल स्पीडमीटर दिया गया है.
Ujas Ego LA की कीमत 34,880 रुपये है.
ई स्कूटर की कीमत आमतौर पर 80 हजार या उसे ज्यादा होती है. लेकिन ये चार ई स्कूटर 40 हजार से कम कीमत पर आते हैं. ऑफिस जाने, कॉलेज जाने, कोचिंग जाने, अपने शहर में घूमने के लिए ये स्कूटर काफी अच्छे हैं.
यह भी पढ़ें :
Best 5 e-Scooter: ये हैं शानदार 5 ई स्कूटर, एक चार्जिंग में देंगे 100 किमी सफर
TVS iQube Review : शानदार फीचर्स से लैस है टीवीएस का पहला ई स्कूटर
Vehicle Scrappage Policy: नई e-Car या e-Bike कितने सालों में हो जाएगी कबाड़, जानिए सरकार के नियम