कार ड्राइविंग का अनुभव है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया वेकेन्सी (Job for car driver) निकली है. इसके लिए आपको सिर्फ 10वी पढ़ा होना जरूरी है. हाल ही में Central Groundwater Board द्वारा ऑफिस ड्राइवर की नियुक्ति के लिए भर्ती जारी की गई है. इन पदों पर कैसे आवेदन करना है? कार ड्राइवर की सैलरी कितनी होगी? कितने पद है? इन सभी बातों की जानकारी आपको यहां मिलेगी.
पदों का विवरण (Post detail for car driver job)
इस पोस्ट के लिए 23 पद हैं. इसमें
– Unreserved Category के लिए 13 पद
– EWS Category के लिए 2 पद
– ओबीसी के लिए 5 पद
– एससी के लिए 2 पद और एसटी के लिए 1 पद है.
आयु सीमा (Age limit for Car driver job)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. केटेगरी के आधार पर आपको उम्र में छूट भी दी जाएगी.
कार ड्राइवर की सैलरी (Car Driver salary in India)
इन पदों पर आवेदन करने के बाद यदि आपका चयन कार ड्राइवर के रूप में हो जाता है तो आपको लेवल 2 के अनुसार 19,900 रुपये सैलरी मिल सकती है, जो 63,200 रुपये तक जाएगी.
कार ड्राइवर की योग्यता (Eligibility for Car Driver)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको कुछ योग्यताएं पूरी करनी होगी.
– आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वी पास की हो.
– आवेदक के पास हेवी व्हिकल का ड्राइविंग लाइसेन्स होना चाहिए.
– आवेदक को तीन साल का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए.
– आवेदक को मोटर व्हीकल मेकेनिज़्म का ज्ञान होना चाहिए.
– आवेदक को हिन्दी और अंग्रेजी पढ़ना और लिखना आना चाहिए.
कैसे अप्लाई करें? (How to apply for car driver job?)
इन पदों पर आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी दिये गए दस्तावेज़ की लगानी होगी. जैसे आयु के लिए प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आपकी 10वी की मार्कशीट, अपने अनुभव का प्रमाण पत्र, वैध ड्राइविंग लाइसेन्स.
इनके अलावा आपको इनका फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट करवाकर भरना है. उसके साथ ये सभी फोटोकॉपी लगाकर उसे स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिये गए पते पर भेजना है.
“Regional Director, CGWB, NCR, Block-1, 4th Floor, Paryawas Bhawan, Jail Road, Bhopal, 462011”
आपको अपने लिफाफे पर Application for the post of staff car driver (Ordinary Grade) भी लिखना है.
आपके आवेदन भेजने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी. इसके बाद आपको स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इस टेस्ट में आपका पर्सनलिटी इंटरव्यू और ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. जिसमें पास हुए आवेदक को नौकरी दी जाएगी.
फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें :
MP Civil Judge Vacancy 2021 : सिविल जज के लिए निकली वेकेन्सी, जानिए सिलेबस और एक्जाम पैटर्न
12th के बाद Arts Student के लिए ये हैं Best Arts Course
12th के बाद चाहिए Government Job, तो करें इन 5 Exam की तैयारी