देश के कई युवा पुलिस डिपार्टमेन्ट जॉइन करके आम जनता की मदद करना चाहते हैं. यदि आपमें भी यही भावना है तो आप भी एसआई से लेकर सूबेदार तक के 975 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पुलिस विभाग में जाने का यह सुनहरा अवसर है. साल 2021 में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से भर्ती (CG Police Bharti) जारी की गई है. जिनके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
CG Police Bharti : पदों की संख्या
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा साल 2021 में सब इंस्पेक्टर से लेकर सूबेदार तक कई पदों के लिए वेकेंसी जारी की गई है.
1) सूबेदार – 58 पद
2) उप निरीक्षक – 577 पद
3) उप निरीक्षक (विशेष शाखा) – 69 पद
4) प्लाटून कमांडर – 247 पद
5) उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह) – 6 पद
6) उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज़) – 3 पद
7) उप निरीक्षक (कंप्यूटर) – 6 पद
8) उप निरीक्षक (रेडियो) – 9 पद
CG Police Bharti : योग्यता
छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको योग्यता का खास ध्यान रखना चाहिए.
– इसके लिए आवेदक सिर्फ छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए. अन्य राज्य के निवासी आवेदन नहीं कर सकते.
– आपकी आयु 21 वर्ष से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी.
– सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक विशेष शाखा एवं प्लाटून कमांडर के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
– उप निरीक्षक अंगुली चिन्ह एवं उप निरीक्षक प्रश्नाधीन दस्तावेज़ के लिए आवेदन ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से भौतिक, रसायन तथा गणित के साथ स्नातक किया हो.
– उप निरीक्षक कंप्यूटर के लिए आवेदक का बीसीए या बीएससी इन कंप्यूटर साइन्स में स्नातक होना अनिवार्य है.
– उप निरीक्षक रेडियो के लिए आवेदक का इलेक्ट्रोनिक, इलेक्ट्रिकल टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए.
CG Police Bharti : शारीरिक योग्यता
ये पुलिस की भर्ती है तो इसमें शारीरिक योग्यता भी अहम स्थान रखती है.
– सभी वर्ग के पुरुषों की ऊंचाई कम से कम 168 सेमी होना चाहिए.
– सभी वर्ग की महिलाओं की ऊंचाई कम से कम 153 सेमी होना चाहिए.
– पुरुष आवेदकों का सीना बिना फुलाए 81 तथा फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए.
– आवेदक शारीरिक रूप से दिव्यांग नहीं होना चाहिए.
– उम्मीदवार को आँखों से संबन्धित कोई रोग नहीं होना चाहिए.
– मुख्य रंगों में भेद करने में अभ्यर्थी सक्षम होना चाहिए.
CG Police Bharti : चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए आपको काफी मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी. क्योंकि इसमें चयनित होने के लिए आपको कई चरण पार करने पड़ेंगे.
1) शारीरिक नापतौल
2) प्रारम्भिक लिखित परीक्षा
3) मुख्य लिखित परीक्षा
4) शारीरिक दक्षता परीक्षा
5) इंटरव्यू
इन सभी चरणों को पार करने के बाद आप छत्तीसगढ़ पुलिस डिपार्टमेन्ट में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर या फिर सूबेदार बन पाएंगे.
छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफ़िकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
यह भी पढ़ें :
MP Police Constable Vacancy 2020 : एमपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस, एक्जाम पैटर्न और पुराने प्रश्न पत्र
Assam Rifle Recruitment 2021: 10वी पास के लिए निकली 1230 पदों पर भर्ती
Sub Inspector कैसे बनें, SI की salary और योग्यता ?