CBSE Board Exam Date Sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की डेटशीट जारी कर दी है. 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं.
55 दिनों तक चलेंगी CBSE परीक्षा
बता दें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ये परीक्षा 55 दिनों तक चलेंगी. 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी.
इन तारीखों पर सीनियर सेकेंड्री परीक्षाएं
- 15 फरवरी – एंटरप्रेन्योरशिप व अन्य सब्जेक्ट
- 16 फरवरी – बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रानिक्स टेक्नोलॉजी व अन्य
- 17 फरवरी – इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, कथकली डांस, हार्टीकल्चर, डाटा साइंस व अन्य
- 19 फरवरी – हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर
- 20 फरवरी – फूड प्रोडक्शन, डिजाइन और इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर
- 21 फरवरी – हिंदुस्तानी म्यूजिक
- 22 फरवरी – इंग्लिश कोर व अन्य सब्जेक्ट
- 23 फरवरी – रिटेल
- 24 फरवरी – टाइपोग्राफी व अन्य
- 4 मार्च – फिजिक्स
- 9 मार्च – मैथ
- 12 मार्च – फिजिकल एजुकेशन
- 15 मार्च – साइकोलॉजी
- 18 मार्च – अर्थशास्त्र
- 19 मार्च – जीव विज्ञान
- 24 मार्च – राजनीति विज्ञान
- अन्य परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों में आयोजित होगी, जो 02 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी.
ऐसे करें डाउनलोड
- छात्र-छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
- फिर विद्यार्थी 10वीं/12वीं कक्षा की डेटशीट खोलें.
- इसके बाद छात्र डेटशीट की पीडीएफ को डाउनलोड करें.
- अंत में इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
जेईई मेन की तारीखों का रखा ध्यान
बता दें 1 से 15 अप्रैल एनटीए द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे सेशन का आयोजन किए जाने की घोषणा की है. इसको देखते हुए सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तारीखों के निर्धारण में विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों का ध्यान रखा है।