दुनिया में कई लोगों के पास बहुत अच्छे बिजनेस आइडिया (Good Business Idea) होते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण वो बिजनेस नहीं कर पाते. अगर आप भी पैसों की कमी के कारण बिजनेस नहीं कर पा रहे हैं तो आपको बिजनेस के लिए लोन (Business loan) लेना चाहिए. सरकार और बैंक द्वारा कई तरह के बिजनेस लोन दिये जाते हैं जिनकी जानकारी बिजनेस करने वाले व्यक्ति को होना चाहिए.
सरकार द्वार प्राप्त बिजनेस लोन (Government loan for business in India)
स्टैंड अप स्कीम (Stand up scheme)
भारत सरकार की ये स्कीम काफी खास है क्योंकि इसमें अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लोन दिया जाता है. इस योजना के माध्यम से वे अपना नया मैन्यूफैक्चरिंग, ट्रेडिंग या कोई सर्विस यूनिट शुरू कर सकते हैं. इसके लिए सरकार से 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस चुकाने के लिए उन्हें 7 साल का समय दिया जाता है.
मुद्रा लोन (MUDRA Loan)
छोटे बिजनेस को शुरू करने के उद्देश्य से मुद्रा योजना की शुरुवात की गैया है. इसके तहत तीन तरह के लोन आप प्राप्त कर कर सकते हैं.
1) शिशु : इसके तहत आप 50 हजार रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं जिस पर 1 प्रतिशत ब्याज दर होती है. इसका भुगतान 5 साल के बाद करना होता है.
2) किशोर : इसके तहत आपको 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है.
3) तरुण : इसके तहत आपको 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मिलता है.
क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम (Credit guarantee fund scheme)
बिजनेस शुरू करने के लिए भारत सरकार की एक और खास योजना है क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम. इसमें आपको आपकी जरूरत के आधार पर 1 करोड़ रुपये तक का लोन मिल जाता है. इसकी खास बात ये है की आपको इसमें बिना किसी कोलैटरल के लोन मिल जाता है. इस योजूना के माध्यम से सूक्ष्म एवं लघु उद्योगो के लिए लोन दिया जाता है. लोन पुराने और नए दोनों तरह के बिजनेस को मिल जाता है.
एमएसएमई लोन (MSME Loan)
जो लोग बिजनेस कर रहे हैं वो एमएसएमई के बारे में जानते होंगे. इसका पूरा नाम माइक्रो, समाल एवं मीडियम उद्योग है. जिसके तहत सरकार इन सभी प्रकार के बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन की सुविधा देती है. इसके तहत आप 10 लाख से 1 करोड़ रूपए तक का लोन ले सकते हैं. इसका आवेदन ऑनलाइन होता है जो काफी सरल है.
नाबार्ड लोन (NABARD Loan)
अगर आप गाँव में कृषि से संबन्धित कोई व्यावसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको लोन लेने के लिए नाबार्ड या ग्रामीण बैंक से संपर्क करना होता है. नाबार्ड मुख्य रूप से कृषि, किसान और कॉटेज को सरकार की ओर से लोन देती है. इसकी मदद से गाँव में छोटे उद्योग स्थापित किया जाते हैं. इसमें ब्याज दर भी काफी कम होती है.
बैंक द्वारा दिये जाने वाले बिजनेस लोन (business loan from bank)
बिजनेस टर्म लोन (Business term loan)
कई बार सरकार से लोन लेने में काफी समय लग जाता है ऐसे में लोग अपने नजदीकी बैंक से लोन लेना उचित समझते हैं. आपको अपने व्यवसाय के लिए बैंक से टर्म लोन मिल जाता है जो आपको भवन, भूमि, मशीनरी इत्यादि संपत्ति के लिए पैसों की जरूरत को पूरा करता है. इसमें आप अपने बिजनेस के आधार पर ज्यादा से ज्यादा लोन ले सकते हैं और ये जल्दी भी मिल जाता है. इससे आपका बिजनेस का विस्तार भी काफी तेजी के साथ होता है.
वर्किंग केपिटल लोन (Working capital loan)
ये एक ऐसा लोन होता है जो आपके बिजनेस में रोजाना की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है. अब मान लीजिये आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और उसके अन्य खर्च जैसे बिजली बिल आदि के लिए धन जुटाना चाहते हैं तो वो वर्किंग केपिटल लोन के माध्यम से जुटा सकते हैं. इसके माध्यम से आप 30 लाख तक का लोन ले सकते हैं. इसमें लोन कम समय जैसे 6 से 12 महीने के लिए दिया जाता है जिसकी ब्याज दर 12 से 16 प्रतिशत तक होती है.
मशीनरी लोन (Machinery loan)
कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जो बिना मशीनों के नहीं किए जा सकते. अगर आप मैन्यूफैक्चरिंग का बिजनेस करने वाले हैं तब तो मशीनरी काफी जरूरी हो जाती है. इस तरह के बिजनेस में सबसे ज्यादा खर्च मशीनरी पर ही होता है. ये काफी महंगी भी होती है इसलिए आपको काफी सारे पैसों को जरूरत होती है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए आप मशीनरी लोन ले सकते हैं. कई बैंक मशीन पर लोन दे देती है क्योंकि ये उनके लिए काफी सिक्योर लोन होता है.
इसके अलावा भी अलग-अलग बैंक अपने अनुसार बिजनेस के लिए लोन देती है. यदि आप बिजनेस के लिए लोन लेने का मन बना रहे हैं तो पहले लोन के बारे में अच्छे से समझें. बैंक किस ब्याज दर के साथ आपको लोन दे रहा है, आप उसे कब तक पूरा कर सकते हैं, अगर आप लोन पूरा नहीं कर पाये तो आपके पास क्या विकल्प है, कभी लोन पूरा करने में देर हो जाए तो क्या करना है? इस तरह की सभी बातों को बैंक या लोन देने वाली संस्था से जरूर समझें. इसके बाद ही लोन लें.
यह भी पढ़ें :
NGO : एनजीओ कैसे बनाया जाता है, एनजीओ फंड कैसे प्राप्त करते हैं?
MSME क्या है, MSME रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?
Courier franchise : कूरियर फ्रेंचाइजी कैसे लें, कूरियर फ्रेंचाइजी से कमाई?