Wed. Nov 20th, 2024

आजकल बाइक तो सभी लेना चाहते हैं लेकिन बाइक का माइलेज उनकी जान निकाल देता है. आजकल तो पेट्रोल भी इतना महंगा हो गया है की हर कोई सोचता है की उसे कोई ऐसी बाइक मिले जिसमे कम पेट्रोल लगता है. भारत मे कई ऐसी ज्यादा माइलेज वाली बाइक मौजूद है जो आपके बजट मे फिट बैठ सकती है. (Which is the best budget bike in India?) इस लेख मे आप भारत मे मिलने वाली ऐसी बाइक के बारे मे पढ़ेंगे जो ज्यादा माइलेज वाली सबसे सस्ती बाइक है.

TVS Sports

टीवीएस की sports बाइक आपको सबसे ज्यादा माइलेज देती है. (Which is low maintenance bike in India?) ये बाइक look और budget दोनों के लिए सही है. बाइक काफी लाइटवेट है लेकिन मजबूत है. बाइक की परफ़ोर्मेंस काफी अच्छी है. जो लोग कम बजट मे एक अच्छी Stylish और ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं वे इसे जरूर ट्राय करें. ये बाइक लगभग 100 सीसी इंजिन की है. बाइक का माइलेज कंपनी की ओर से 95 किमी प्रति लीटर बताया गया है.

Bajaj Platina
बजाज भी stylish bike बनाने के मामले मे आगे है लेकिन बजाज की ये बाइक माइलेज को लेकर चर्चाओं मे हैं. (Which bike gives maximum mileage?) बजाज की ये बाइक tvs sports से थोड़ी सी महंगी है लेकिन माइलेज के मामले में ये sports से आगे है. इस बाइक मे 100 cc का इंजिन है. बाइक का कंपनी की ओर से माइलेज 99 किमी प्रति लीटर है. इस बाइक मे Alloy wheel, sporty graphics और चौड़े टायर हैं.

Hero i smart

हीरो कंपनी की ये बाइक youthe के बीच काफी चर्चा मे है. इसकी वजह है इसका stylish look और इसका माइलेज. (Which bike is best in mileage and look?) इस बाइक की i3s technology भी इसे लेने पर मजबूर कर देती है. ये बाइक आपकी पेट्रोल बचाने मे अपने आप मदद करती है. जब भी आप बाइक को चालू छोड़कर थोड़ी देर खड़े रहते हैं तो ये अपने आप बंद हो जाती है और फिर clutch दबाते ही चालू हो जाती है. बाइक मे tubeless Tyre है. कंपनी की ओर से इसका माइलेज 102 किमी प्रति लीटर बताया गया है.

Hero Splendor Pro

Hero कंपनी की ये बाइक भी माइलेज और बजट के हिसाब से काफी अच्छी है. (Which bike is best in India?) ये बाइक classic look मे आपको मिलती है. Hero Splendor Pro लगभग 90 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस बाइक मे आपको 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड इंजन लगा है जो 8.36 बीएचपी पावर और 8.05 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. बजट सेगमेंट मे ये बाइक काफी अच्छी है.

Bajaj CT 100

बजाज ने काफी पहले CT 100 model लॉंच किया था. उस समय ये काफी ज्यादा बिकी थी लेकिन कुछ सालों पहले बजाज ने फिर इसका प्रॉडक्शन क्या और बेचना शुरू किया जिस पर अच्छा रिसपोन्स मिला. (Which bike is best for mileage and style?) ये बाइक सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक है. इसमे 99 cc का engine लगा हुआ है. इस बाइक का माइलेज 99 किमी प्रति लीटर है.

ये बाइक बाजार मे मिलने वाली सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक है. ये बाइक कम पेट्रोल पीने वाली बाइक है. अगर आप कम पेट्रोल पीने वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *