Tue. Nov 19th, 2024

महिंद्रा स्कॉर्पियो : नई दमदार महिंद्रा स्कॉर्पियो के फीचर और कीमत

हर कार अपने आप में एक व्यक्तित्व की झलक देती है. महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) भी एक ऐसी ही कार है जो उसमें बैठे व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में बताती है. कई पुलिस ऑफिसर, दबंग लोग स्कॉर्पियो को चलाते हैं. महिंद्रा ने अपनी दमदार कार की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए बीएस6 स्कॉर्पियो (BS6 Mahindra Scorpio) को लॉंच किया है. इस दमदार एसयूवी में कई दमदार फीचर हैं जिनकी वजह से ये लोगों की पसंद बनी हुई है.

नई बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो (New BS6 Mahindra Scorpio)

बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 4 नए मॉडल हैं जिनकी कीमत अलग-अलग हैं. इनके फीचर में भी काफी अंतर है. इस नई लॉंचिंग के साथ ही कंपनी ने अपने पुराने स्कॉर्पियो के मॉडल एस3 को बंद कर दिया है. साथ ही अपडेटेड मॉडल में 2.5 लीटर डीजल और 2.2 लीटर mHawk इंजन को भी बंद कर दिया है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो एस5 की कीमत और फीचर (Mahindra Scorpio S5 price and features)

बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो में पहला वेरिएंट एस5 है. इसमें 120bhp पावर का इंजन मिलता है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल है. इस वेरिएंट में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं मिलता है. इसके बाहरी लुक की बात करें तो इसमें बॉडी कलर्ड बामपर्स , 7 स्लॉट ग्रिल और साइड क्लैडिंग, ब्लैक ORVMs, ब्लैक स्टी व्हील्स के साथ हब कप्स, रियर फुटरेस्ट, क्लियर लेंस टर्न, एलईडी टेल लाइम्प्स, हुड स्कूप, ब्लैक में फेंडर बेजेल्स फिनिश और हाइ माउंटेड स्टॉप लैंप मिलेंगे.

इसके फीचर की बात करें तो इस मॉडल में अब मैनुअल HVAC सिस्टम, ORVMs को मैनुअल लिवर्स एडजस्ट, फैबरिक अपहोलस्ट्री, टिल्ट एद्जस्टेबल स्टियरिंग, लीड मी टू व्हिकल हैडलैंप, मैन्युअल सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, रिमोट फ्युल लीड ओपनर्स स्विचेज़ और हेडलैंप लेवलिंग, स्टेटिक रूफ लैंप 12वाट पावर सॉकेट सिल्वर साइड फुटस्टेप, जैसे फीचर मिलेंगे. सेफ़्टी के लिए इसमें एयरबैग, स्पीड अलर्ट, एबीएस, स्पीड सेन्सिंग डोर लॉक, पैनिक ब्रेक इंडिकेटर, सीट बेल्ट रिमाइन्डर, साइड इंट्रूशन बीम और इंजन इमोबिलाइजर मिलेगा.

महिंद्रा बीएस6 स्कॉर्पियो एस5 की कीमत 11.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज़) है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो एस7 की कीमत और फीचर (Mahindra Scorpio S7 Price and features)

स्कॉर्पियो एस7 में आपको 140 bhp का इंजन मिलता है और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसमें कुछ फीचर एस5 वेरिएंट की तरह ही है. इसके अलावा इसमें सिल्वर ग्रिल इंसर्ट्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs, LED स्टॉप लैंप्स, रियर स्पॉयलर, सिल्वर रियर नंबर प्लेट, रूफ रेल्स, सिल्वर में फेंडर बेजेल्स फिनिश मिलेगा. इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें फ्रंट आर्मरेस्ट, दरवाजों पर पावर विंडो स्विच, AC वेंट्स के लिए क्रोम फिनिश, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, हाईट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्पीकर्स और ट्वीटर्स, रियर वाइपर और वाशर, सनग्लास होल्डर, ब्लैक साइड फुटस्टेप्स, फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स, पडल लैंप, रूफ लैंप्स जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा वॉयस असिस्ट सिस्टम, एंटी-थेफ्ट वॉर्निंगं, रिमोट सेंट्रल लॉक जैसे फीचर्स हैं.

महिंद्रा बीएस6 स्कॉर्पियो एस7 की कीमत 13.83 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज़) है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो एस9 की कीमत और फीचर (Mahindra Scorpio S9 Price and features)

स्कॉर्पियो एस7 में आपको 140 bhp का इंजन मिलता है और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसके फीचर भी काफी हद तक एस9 से मिलते हैं. इन फीचर के अलावा इसमें हेडलैंप्स के लिए स्टैटिक बेंडिंग फीचर, एलईडी डीआरएल, ORVMs के साथ साइड इंडीकेटर्स दिये हैं. इंटीरियर की बात करें तो S9 वेरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड महिंद्रा स्कॉर्पियोऑडियो, फुल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंटी-पिंच और एंटी-रोल-अप ड्राइवर विंडो और चारों पावर विंडो, इमर्जेंसी कॉल फंक्शन और फ्रंट फॉगलैंप्स मिलेगा.

इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी है जिसमें ड्राईवर इन्फॉर्मेशन ऐप इन्स्टाल मिलता है. ये एप फ्युल इकोनॉमी, डिस्टेंस टू एम्प्टी, सर्विस रिमाइंडर जैसी जानकारी ऑनस्क्रीन दिखेगी. इसके अलावा स्पीड-सेंसिंग वॉल्यूम कंट्रोल और गियर पॉजिशन इंडीकेटर मिलेंगे.

महिंद्रा बीएस6 स्कॉर्पियो एस9 की कीमत 14.36 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज़) है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो एस11 की कीमत और फीचर (Mahindra Scorpio S11 Price and features)

स्कॉर्पियो एस7 में आपको 140 bhp का इंजन मिलता है और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसमें भी काफी सारे फीचर एस9 की तरह ही है और जो अलग फीचर्स हैं वो एलॉय व्हील्स, फॉगलैंप्स के लिए क्रोम बेजेल्स, ग्रिल के लिए क्रोम इंसर्ट्स, फॉक्स लेदर माउंटेड स्टीयरिंग फॉक्स अपहोलस्ट्री, और गियर लिवर मिलता है. इसमें जीपीएस नेविगेशन, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ डायनामिक लाइन्स, टायर-प्रेशर मॉनिटर और रेन और लाइट सेंसर्स मिलता है.

महिंद्रा बीएस6 स्कॉर्पियो एस11 की कीमत 15.52 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइज़) है.

यह भी पढ़ें :

Petrol vs Diesel Car : पेट्रोल या डीजल कौन सी कार खरीदें?

Hyundai Creta Review : हुंडई क्रेटा कार फीचर, हुंडई क्रेटा की कीमत

BBT Cars : बीबीटी क्या है, बीबीटी की सफलता की कहानी

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *