Internet का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ने कभी न कभी Bitcoin का नाम तो जरूर सुना होगा. Bitcoin इन दिनों काफी फेमस हो रहा है. इसकी वजह ये है की 1 Bitcoine Price भारत में 43 लाख रुपये से भी ज्यादा है. Bitcoin ने काफी तेजी के साथ अपनी कीमत बढ़ाई है और जिसने भी इसमें निवेश किया है वो मालामाल हो गया है. Bitcoin के बारे में यदि आप ज्यादा नहीं जानते हैं तो इस लेख में आप Bitcoin क्या है? (What is Bitcoin in Hindi?) Bitcoin कैसे काम करता है और Bitcoin कैसे खरीदें? इन सभी के बारे में जान पाएंगे.
Bitcoin क्या है? (What is Bitcoin?)
Bitcoin एक Crypto Currency है. ये किसी देश की करेंसी नहीं है और न ही किसी सरकार के कंट्रोल में है. ये एक पब्लिक करेंसी है जो निवेश के आधार पर अपने दाम को तय करती है. Bitcoin दुनियाभर में सबसे फेमस और सबसे ज्यादा Value वाली Crypto Currency है. Bitcoin को साल 2009 में Satoshi Nakamoto ने introduce किया था. तब इसकी कीमत 0.003 डॉलर थी लेकिन आज इसकी कीमत 58 हजार डॉलर से भी ज्यादा है. यही कारण है की लोग इसमें इतना ज्यादा इन्टरेस्ट दिखा रहे हैं.
Bitcoin कैसे खरीदें? (How to purchase bitcoin in India?)
Bitcoin खरीदने के लिए इन्टरनेट पर कई सारे एप और वेबसाइट मौजूद हैं. ये आपको भारतीय रुपयों के बदले Bitcoin खरीदने और Bitcoin के बदले रुपए देने का काम करते हैं.
भारत में Bitcoin Purchase करने के लिए 5 Best app हैं. (Top 5 App for Bitcoin Investment)
Binance
Coinbase
Zebpay
WazirX
CoinDCX
Bitcoin App पर अकाउंट कैसे बनाएँ? (How to make account for bitcoin trading?)
Bitcoin खरीदने के लिए यदि आप इन एप पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हर एप पर लगभग एक जैसा प्रोसैस है जिसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं.
– सबसे पहले एप को अपने फोन में डाउनलोड करें और इन्स्टाल करें.
– इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के जरिये एप को वेरिफ़ाई करें और अपना एक प्रोफ़ाइल बनाएँ.
– इसके बाद अपनी पहचान के लिए अपने आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि को अपलोड करें.
– यहाँ आपको अपने PAN Card की फोटो भी अपलोड करनी होती है.
– इसके बाद अपनी बैंक की डिटेल्स को अपलोड करें और उसे वेरिफ़ाई करें.
ये तीनों चीजे सबमिट करने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह Bitcoin purchase app पर बन जाता है. अब आप अपने UPI आधारित किसी एप के जरिये या फिर बैंक ट्रांसफर के जरिये अपने App के Wallet में पैसा ट्रांसफर करें जितना आप लगाना चाहते हैं.
इसके बाद आपको उन पैसों से Bitcoin या अन्य कोई Cryptocurrency खरीदना होगी. खरीदने के बाद Wallet के उस पैसे से आप Bitcoin खरीद लेंगे. इसके बाद जब भी Bitcoin की कीमत बढ़ेगी आपका पैसा भी बढ़ता रहेगा. आपकी जब मर्जी हो तब आप इसे निकाल भी सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
Bitcoin Mining क्या है, Bitcoin Mining के लिए Best Software?
Blockchain क्या है, Blockchain का क्या Use है?