Wed. Nov 20th, 2024
world biggest donar

भारत के अमीर व्यक्तियों की गिनती दुनिया के टॉप अमीरों में होती है. लेकिन जब बात दान करने की कही जाती है तो उसमें किसी विदेशी बिजनेसमेन का नाम आता है. तो क्या भारत के बिजनेसमेन दान नहीं करते? भारत के अजीम प्रेमजी देश के सबसे बड़े दानवीर हैं. लेकिन इस सदी के सबसे बड़े दानवीर कोई और हैं जिन्होंने दुनिया में सबको पीछे छोड़ दिया है. 

हाल ही में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने अपनी संपत्ति के अधिकांश हिस्से को दान करने की घोषणा की है. वो अपनी 124 अरब डॉलर की संपत्ति को दान कर रहे हैं. इस दान की गई संपत्ति का उपयोग वो जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए करना चाहते हैं.  

जेफ बेजोस यदि 124 अरब डॉलर दान करते हैं तो वो दुनिया के सबसे बड़े दानवीर बन जाएंगे. लेकिन पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड देखें तो किसी भी व्यक्ति ने इतनी रकम दान नहीं की है. एक भारतीय हैं जिन्होंने 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा रकम दान की थी. 

दुनिया के सबसे बड़े दानवीर (Top 10 donors in the world) 

पिछले 100 सालों में सबसे बड़े दानवीर कई हुए हैं लेकिन इनमें सबसे टॉप पर एक महान भारतीय हैं, जिन्होंने 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा संपत्ति दान की थी, तो चलिए जानते हैं दुनिया के सबसे बड़े 10 दानवीर कौन हैं?

10) इस लिस्ट में दसवे नंबर पर एडसेल फोर्ड हैं. ये फोर्ड कंपनी की स्थापना करने वाले हेनरी फोर्ड के बेटे थे. ये एक सफल अमेरिकन बिजनेसमेन रहे और उस समय के सबसे बड़े दानदाताओं में से एक रहे. इन्होंने 26.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति दान की थी. 

9) नौवे नंबर पर जॉन दी रोकफेलर थे. ये अमेरिका के सबसे बड़े बिजनेसमैन में गिने जाते हैं और सबसे बड़े दानदाता भी कहलाये. इन्होंने 26.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति दान की है. 

8) जे के लिली सीनियर एक अमेरिकन बिजनेसमैन थे. इनका बिजनेस फार्मा के क्षेत्र में था. इन्हें भी सदी का सबसे बड़ा दानदाता कहा जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक इन्होंने 27.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति दान की थी. 

7) हेन्स विल्सडॉर्फ  एक जर्मन बिजनेसमैन थे. इन्होंने Rolex की स्थापना की और आज ये दुनिया की सबसे महंगी घड़ी है. इन्हें दुनिया के सबसे बड़े दानदाता में भी गिना जाता है. इन्होंने करीब 31.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति दान की थी. 

6) जॉर्ज सोरॉस एक हंगेरियन-अमेरिकन बिजनेसमैन हैं. इनका बिजनेस इनवेस्टमेंट से संबंधित है. रिपोर्ट के मुताबिक ये 34.8 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा रकम दान कर चुके हैं. 

5) वारेन बफेट को तो आप सभी जानते ही हैं. इन्होंने स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट करके अपनी वेल्थ बनाई है. शेयर मार्केट की दुनिया में लोग इन्हें अपना गुरु मानते हैं और इनकी हर एडवाइस को सर-आँखों पर रखते हैं. इन्होंने अभी तक 37.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति दान की है. 

4) हावर्ड हजेस एक मशहूर अमेरिकन बिजनेसमैन थे. इनकी कई सारी कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में रही है. दान करने के मामले में ये काफी आगे रहे. इन्होंने 38.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति को दान किया था. 

3) हेनरी वेलकम एक अमेरिकन फार्मा बिजनेसमैन थे. इनकी कंपनी का नाम Burroughs Wellcome & Company था. इन्होंने अपने जीवन में 56.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति दान की थी.  

2) दुनिया में जिसे सबसे बड़ा दानदाता माना जाता है वो बिल गेट्स को माना जाता है. बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने अपनी कमाई में से 74.6 बिलियन डॉलर दान किए हैं. इस दान से वे शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार ला रहे हैं. 

1) इस लिस्ट में नंबर वन पर कोई अमेरिकन नहीं बल्कि एक हिन्दुस्तानी है जिसने हिंदुस्तान की तस्वीर को बदलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस सदी के सबसे बड़े दानदाता जमशेदजी टाटा हैं. उन्होंने 102.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति दान की थी.  

जेफ बेजोस भले ही 124 अरब डॉलर दान कर दें लेकिन सदी के सबसे बड़े दानदाता तो जमशेद जी टाटा ही रहेंगे. क्योंकि उन्होंने उस समय जो इतना बड़ा दान किया है वो काफी मायने रखता है. 

यह भी पढ़ें :

Kanya Sumangala Yojana क्या है, बेटियों को सरकार करेगी मदद?

Falguni Nayar : कैसे बनी देश की दूसरी सबसे अमीर महिला, कैसे शुरु हुआ था Nykaa?

गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए पैसा, तो तुरंत करें ये काम

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *