भारत के नागरिकों द्वारा की जाने वाली राष्ट्रीय सेवा के लिए उन्हें कई तरह के सम्मान से सरकार सम्मानित करती है. इन सभी में भारत रत्न (Bharat Ratna) एक ऐसा सम्मान है जो देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. सभी नागरिक सम्मनों के आगे ये नागरिक सम्मान सबसे बड़ा है. भारत रत्न हर साल भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है. इससे जुड़े कई सवाल आपके दिमाग में आते होंगे. जैसे भारत रत्न क्या है? भारत रत्न में कितनी राशि मिलती है? भारत रत्न प्रात्प करने वाले को क्या सुविधा मिलती है?
भारत रत्न क्या है? (What is Bharat Ratna?)
भारत रत्न के बारे में सभी सवालों के जवाब जानने से पहले ये जानते हैं कि भारत रत्न क्या होता है? (What is Bharat Ratna?) भारत रत्न सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. जिसे भारतीय किसी भारतीय नागरिक की अति विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है. भारत रत्न कुछ खास क्षेत्रों में ही दिया जाता है. जैसे कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा और खेल. जो नागरिक इन क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान देता है उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाता है.
भारत रत्न किसे मिलता है? (Who eligible for bharat ratna?)
भारत रत्न पुरस्कार भारत के नागरिक को दिया जाता है जो कला, साहित्य, विज्ञान, सार्वजनिक सेवा और खेल जैसे क्षेत्रों में अतिविशिष्ट योगदान देते हैं, भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय होते है और लोगों के आदर्श होते हैं उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाता है.
ये सम्मान भारतीय नागरिकों के लिए है. लेकिन कई बार इसे विदेशी नागरिकों को भी दिया गया है. पहले इसे मरणोपरांत देने का प्रावधान नहीं था लेकिन साल 1955 से इसे मरणोपरांत देने का प्रावधान भी कर दिया गया है. अभी तक कुल 15 लोगों को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जा चुका है. भारत रत्न एक साल में तीन ही लोगों को दिया जाता है.
भारत रत्न पुरस्कार में कितनी राशि दी जाती है? (Bharat Ratna award amount?)
भारत रत्न कोई पुरस्कार नहीं है. ये सम्मान है जो देश की सरकार अपने अतिविशिष्ट नागरिकों को देती है. इसमें आपको पुरस्कार के रूप में कोई राशि नहीं मिलती है. भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान होता है. भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को एक प्रमाणपत्र के साथ एक पदक दिया जाता है जिसे भारत रत्न कहा जाता है.
भारत रत्न में क्या-क्या सुविधाएं मिलती है? (Bharat Ratna Benefits)
भारत रत्न सम्मान मिलने पर आपको कोई राशि तो नहीं मिलती है लेकिन कुछ सुविधाएं होती हैं जो आपको जरूर दी जाती हैं.
– भारत रत्न प्राप्त व्यक्ति फ्री में रेलवे यात्रा कर सकता है.
– भारत रत्न प्राप्त व्यक्ति को वारंट ऑफ प्रिसिडेंट में जगह दी जाती है. ये एक तरह का प्रोटोकॉल होता है जिसे फॉलो करने पर उन्हें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, पूर्व राष्ट्रपति, उपप्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा स्पीकर, कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के नेता के बाद जगह मिलती है.
– भारत रत्न को आप एक उपाधि के रूप मे धारण नहीं कर सकते और न ही अपने नाम में इसका प्रयोग कर सकते हैं. हालांकि आप अपने विजिटिंग कार्ड पर ‘भारत रत्न प्राप्तकर्ता’ लिख सकते हैं.
पहला भारत रत्न किसे मिला था? (First winner of Bharat Ratna)
भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. ये सम्मान राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है. इसकी स्थापना 2 जनवरी 1954 को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद के द्वारा की गई थी. पहला भारत रत्न साल 1954 में तीन लोगों को दिया गया था. ये तीन व्यक्ति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन, चक्रवर्ती राजगोपालचारी, डॉक्टर चन्द्रशेखर वेंकटरमन थे.
अब तक कितनी महिलाओं को भारत रत्न मिला है? (Female winner of Bharat Ratna)
भारत रत्न अभी तक 4 महिलाओं को मिल चुका है. इनमें सबसे पहले भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी को साल 1971 में दिया गया था. इनके बाद साल 1980 में मदर टेरेसा को भारत रत्न से नवाजा गया, साल 1998 में एम एस सुब्बुलक्ष्मी को तथा साल 2001 में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को इस सम्मान से सम्मानित किया गया था.
भारत रत्न प्राप्त करने वाले विदेशी नागरिक (NRI winner of Bharat Ratna)
भारत रत्न को विदेशी नागरिकों को देने का प्रावधान नहीं है लेकिन फिर भी अभी तक तीन गैर भर्तियों को भारत रत्न से नवाजा गया है. साल 1980 में मदर टेरेसा, 1987 में अब्दुल गफ्फार खान, 1990 में नेल्सन मंडेला को भारत रत्न दिया गया था.
यह भी पढ़ें :
Padma Shri Award 2022: क्या होते हैं पद्मश्री पुरस्कार, जानिए क्या मिलती है सुविधाएं?
Birju Maharaj Death: कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज की कहानी
Lata Mangeshkar Health Update : 70 साल के करियर में 25 हजार गाने गा चुकी हैं लता