Thu. Nov 21st, 2024

जब आप प्रिन्टर खरीदने जाते हैं तो आपको दो तरह के प्रिंटर दिखाये जाते हैं. एक होता है Inkjet Printer और एक होता है Laser Printer. अगर आप इंकजेट प्रिन्टर खरीदना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इंकजेट प्रिन्टर क्या होता है? (What is Inkjet Printer?)  इंकजेट प्रिन्टर क्यों खरीदना चाहिए? सस्ते और Best Inkjet Printer कौन से हैं?

इंकजेट प्रिन्टर क्या होता है? (What is Inkjet printer?)

Inkjet Printer ऐसे प्रिंटर होते हैं जिनमें आप कलर और ब्लैक एंड व्हाइट दोनों तरह के प्रिंट निकाल सकते हैं. इस तरह के प्रिन्टर में आपको प्रिंट करने के लिए चार अलग-अलग तरह की इंक की जरूरत होती है जो गीली इंक होती है. इसमें इन इंक और एक नोजल के माध्यम से कागज पर प्रिंटिंग की जाती है. अगर आपको कलर प्रिंटिंग करनी है तो आपको इंकजेट प्रिन्टर (Best Inkjet Printer) ही खरीदना चाहिए.

इंकजेट प्रिन्टर क्यों खरीदना चाहिए? (Why should buy inkjet printer?)

अगर आप इस बात के बीच परेशान हो रहे हैं की इंकजेट प्रिंटर खरीदें या फिर लेजर प्रिन्टर तो नीचे दी गई बातों से आप ये तय कर सकते हैं कि अगर आपको इंकजेट प्रिन्टर खरीदना है तो क्यों खरीदना चाहिए.

– इंकजेट प्रिन्टर लेजर प्रिन्टर से सस्ता होता है. लेकिन इसमें आगे इंक का खर्च ज्यादा आता है.
– इसकी मदद से आप कलर और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट दोनों निकाल सकते हैं.
– मल्टीफंक्शन वाले इंकजेट प्रिन्टर लेजर प्रिन्टर की तुलना में काफी सस्ते होते हैं.
– इनकी प्रिंटिंग स्पीड लेजर प्रिन्टर की तुलना में कम होती है.
– कलर प्रिंटिंग के लिए ये बेस्ट होते हैं.

अगर आप अपनी दुकान, ऑफिस या घर के लिए इंकजेट प्रिन्टर को खरीदना चाह रहे हैं तो ध्यान रखें कि ये तभी अच्छा है जब आपको कलर प्रिंटिंग करना हो. घर के लिए ये बेस्ट प्रिन्टर है क्योंकि घर में कम ही प्रिंटिंग होती है और सस्ते प्रिन्टर की जरूरत होती है. ऐसे में इंकजेट आपके घर की जरूरत को पूरा करता है. लेकिन कमर्शियल तौर पर इसे उपयोग करना रिस्की हो सकता है क्योंकि इसकी प्रिंटिंग स्पीड कम होती है. अगर आप इस पर कोई ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट निकालेंगे तो काफी देर लगेगी.

5 बेस्ट इंकजेट प्रिन्टर (5 Best Inkjet Printer)

1. HP Deskjet 2723 

HP का सबसे कम बजट में ये बेस्ट इंकजेट प्रिन्टर है. इसकी मदद से आप कलर और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटिंग कर सकते हैं. इसे आप USB और WIFI से कनैक्ट कर सकते हैं. इसमें प्रिंटिंग की स्पीड 7 पेज प्रति मिनट है. इसकी कीमत 5 से 6 हजार रुपये के बीच है.

2. HP DeskJet 4123

DeskJet 4123 एचपी का एक बढ़िया इंकजेट प्रिन्टर है जो आको 6 से 7 हजार रुपये के बीच मिल सकता है. ये एक मल्टीफंक्शन प्रिन्टर है जिसकी मदद से आप कलर प्रिंट और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट कर सकते हैं. इसकी प्रिंटिंग स्पीड 8 से 9 पेज प्रति मिनट है. इसमें प्रिंटिंग आप यूएसबी केबल और वाईफाई के जरिये कर सकते हैं.

3. Canon E4270

Canon का ये प्रिन्टर भी मार्केट में काफी डिमांड में है. ये एक मल्टीफंक्शन प्रिन्टर है जिसमें आप Print, copy और Scan कर सकते हैं. Connectivity के लिए इसमें USB, WIFI, App आदि दिये हैं. इसमें आप 8 पेज प्रति मिनट की स्पीड से प्रिंटिंग कर सकते हैं. इसकी कीमत 7 से 8 हजार रुपये के बीच है.

4. Epson Eco Tank L3101

अगर आप थोड़ा महंगा और अच्छा इंकजेट प्रिन्टर खरीदना चाहते हैं तो आप Epson का Eco Tank L3101 खरीद सकते हैं. इसमें आप Print, Scan, Copy कर सकते हैं. इसकी स्पीड 33 पेज प्रति मिनट है. वहीं इसमें कलर पेज प्रिंट की लागत भी काफी कम है. आप सिर्फ 18 पैसे में एक पेज को प्रिंट कर सकते हैं. इसकी कीमत 10 हजार रुपये से 11 हजार रुपये के बीच है.

5. HP 410

अगर आपका बजट और भी ज्यादा है तो आप HP 410 खरीद सकते हैं जिसे आप 13 से 14 हजार रुपये के बीच खरीद सकते हैं. इसमें आप Print, Scan और Copy कर सकते हैं. इसमें प्रिंटिंग कॉस्ट भी काफी कम है. आप एक कलर पेज को सिर्फ 18 पैसे में प्रिंट कर सकते हैं. Connectivity के लिए आपको इसमें USB, WIFI और App का सपोर्ट मिलता है.

इंकजेट प्रिन्टर के बारे में अब आप कई बाते जान गए होंगे. आपको पता चल गया होगा कि इंकजेट प्रिन्टर आपको क्यों खरीदना चाहिए. अगर आप कोई इंकजेट प्रिन्टर खरीदना चाहते हैं तो उनके बारे में भी आप जान चुके हैं.

यह भी पढ़ें :

Best Laser Printer : लेजर प्रिन्टर क्या होते हैं, 5 सस्ते लेजर प्रिन्टर कौन से हैं?

MP Online Kiosk : एमपी ऑनलाइन कैसे खोलें, एमपी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस

GST Suvidha Center : जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे शुरू करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *