आज की दुनिया में मोबाइल से सारे काम संभव है. ट्रेन की टिकट हो या एंबुलेंस या फिर किसी तरह का बिल जमा करना, मोबाइल एक क्लिक में हुकूम मानता है. दरअसल, Technology ने तरक्की करते हुए दुनिया की हर एक चीज को हमारे हाथों मे लाकर रख दिया है. छोटी से छोटी चीज हो या फिर कोई बड़ा काम, मोबाइल पर मौजूद Apps की सहायता से हम बड़ी ही आसानी से उस काम को घर बैठे कर सकते हैं. मोबाइल में कुछ ऐसी जरूरी Apps हैं जिनके जरिये आप जॉब भी ढूंढ सकते हैं.
नौकरी के लिए डाउनलोड करें ये Apps
यदि आप जॉब सर्च कर रहे हैं तो अब आपको डिग्री लेकर कहीं घूमने की आवश्यकता नहीं है. समय के साथ-साथ जॉब ढूंढने के तरीके भी बदल गए हैं. यहां तक की आपको न्यूजपेपर में भी नौकरी तलाश करने की जरूरत नहीं है, और ना ही अपने कंप्यूटर पर कई साइट छानने की आवश्यकता है.
आज के समय मे ऐसे कई बेहतरीन Apps आ गए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से नौकरी तलाश कर सकते हैं. इन Apps को आप आसानी से डाउनलोड कर जॉब सर्च आसान कर सकते हैं.
Naukri.com का App
इस Appपर आप बेहतर नौकरी पाने के सपने को पूरा कर सकते हैं. सैकड़ों नई नौकरियां हर रोज यहांं अपडेट होती है, जिसमें प्राइवेट जॉब के साथ सरकारी नौकरियों की लिस्ट भी शामिल होती है. सबसे पहले आपको Naukri.com के App पर अपनी प्रोफाइल बनाकर Resume अपलोड करना होता है.
प्रोफाइल बनाने के बाद आप जिस फील्ड मे जॉब सर्च कर रहे उस फील्ड की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस एप्प को यूजर Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
Indeed.com जॉब App
Job search के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय indeed.com एप्प है. पहले इसकी साइट indeed.com बनी थी, जो काफी फेमस है, लेकिन अब इसका एप्प भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
नई नवेली जॉब की आपको यहा पूरी जानकारी मिल जाती है. यहां पर भी आपको अपनी प्रोफाइल बनाकर रिज्यूमे अपलोड करने के बाद जॉब के लिए अप्लाई करना होता है. आप Engineering, Medical Marketing and Teaching किसी भी फील्ड के हों यहां आपको आसानी से जॉब मिलेगी.
linkedin.com का app
प्रोफेशनल आपका चाहे फ्रेशर हो या फिर अनुभवी LinkedIn .com साइट पर आपको आपकी पसंद की कई जॉब मिल सकती है. LinkedIn .com की एप्प पर प्रोफाइल बनाते समय रिज्यूमे अपलोड करने के अलावा स्किल्स, एजुकेशन, अनुभव सभी की जानकारी भरनी होगी. यह एक बेहतरीन एप्प है.
यदि आपका linkedin.com पर एकाउंट है तो आपके लिए नौकरी ढूंढना आसान हो जाएगा. आप Engineering, Medical Marketing and Teaching किसी भी फील्ड के हों यहां आपको आसानी से जॉब मिलेगी.
Monster.com का app
आपका रिज्यूमे हाई लेवल का है, तो इस एप के जरिए आपको नौकरी मिलना तय है. Monster एप को यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि आप कार्पोरेट सेक्टर में जॉब तलाश रहे हैं और यदि इंजीनियरिंग, मेडिकल, टीचिंग, मार्केटिंग जिस भी पेशे के हैं यहां आपको आसानी से जॉब मिल जाएगी.
Freshersworld.com application
अनुभवी प्रोफेशनल्स के अलावा फ्रेशर्स के लिए यह बहुत ही बेहतरीन एप है, क्यो की इसमें सबसे महत्वपूर्ण इंटरव्यू सेक्शन है. जहा आपको इंटरव्यू में जाने के पहले बेहतर तरीके से तैयार कर खुद को कॉन्फिडेंट कर सकते हैं.
आप Engineering, Medical Marketing and Teaching किसी भी फील्ड के हों यहां आपको आसानी से जॉब मिलेगी.