पेट्रोल के बढ़ती कीमतों ने लोगों का ध्यान Electronic Vehicles की ओर आकर्षित किया है. इनमें ईधन पर खर्च होने वाला पैसा काफी कम होता है. इसलिए लोग इन्हें आजकल काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यदि आप रोजाना 100 किमी तक ट्रैवल करते हैं तो आप एक e-Scooter खरीद कर काफी पैसा बचा सकते हैं. यदि आप कुछ Best e-Scooter की तलाश कर रहे हैं तो यहां हम आपको 5 Best e-Scooter के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप एक स्कूटर या बाइक के दाम में खरीद सकते हैं.

Hero Electric Atria
Hero Electric एक e-Scooter बनाने वाली कंपनी है जो मार्केट में कई सारे शानदार e-Scooter लेकर आई है. इनमें Hero Electric Atria, Flash, Optima, Nyx शामिल हैं. Hero Electric Atria Top Speed 25 किमी प्रति घंटा है. ये फुल चार्जिंग में 85 किमी तक चल सकती हैं. करीबन 4 से 5 घंटे में ये फुल चार्ज हो जाती है. इनका ऑन रोड प्राइस 60 हजार से 70 हजार रुपये के बीच है.
इसी कंपनी के दूसरे वेरिएंट Nyx, Optima और Photon हैं. इनकी टॉप स्पीड 42 किमी प्रति घंटा है. ये फुल चार्जिंग में 85 किमी तक चल सकती हैं और 4-5 घंटे में चार्ज हो जाती है. इनकी शुरुवाती कीमत 70 हजार (Hero Electric Scooter Price) रुपये से है.
Ola S1
Ola भी काफी बेहतरीन e-Scooter लेकर मार्केट में आया है. Ola S1 e-Scooter दिखने में काफी शानदार और दमदार है. Ola S1 Top Speed 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये 3 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड तक पहुँच जाता है. ये फुल चार्जिंग में 181 किलोमीटर तक चल सकता है. इन सभी के अलावा ये पूरी तरह आपके फोन के साथ कन्नेक्टेड रहेगा.
शहर में घूमने के लिए, जॉब पर जाने के लिए या 100 किमी तक रोजाना ट्रैवल करने के लिए ये स्कूटर काफी बढ़िया है. इसकी कीमत की बात करें तो दिल्ली में Ola S1 की कीमत 85,099 रुपये है. वहीं Ola S1 Pro की कीमत 1,10,149 रुपये है. (Ola S1 Price) ये इसकी एक्स शोरूम प्राइस है. अगर आप अन्य राज्यों में इसे खरीदते हैं तो आपको इसकी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है.
TVS iQube Electric
Motorbike के मार्केट में TVS काफी सालों से है और लोग इस पर काफी भरोसा भी करते हैं. यदि आप भी टीवीएस पर भरोसा करते हैं तो TVS आपके लिए एक शानदार ई स्कूटर iQube Electric लेकर आया है. TVS iQube Electric Top speed 78 किमी प्रति घंटा है, वहीं फुल चार्जिंग में ये 75 किमी तक चल सकता है. इसे फुल चार्ज होने में 5 से 7 घंटे का समय लगता है. TVS iQube Electric की कीमत की बात करें तो इसकी TVS iQube Electric On Road price 1,10,506 रुपये है जो बंगलुरु की कीमत है.
Ather 450X
Ather 450 X एक बेहतरीन e-Scooter है जो Ather कंपनी का है. ये दिखने में काफी स्टायलिश है और परफॉर्मेंस में काफी दमदार है. Ather 450X Top Speed 80 किमी प्रति घंटा है. ये करीब 4 सेकंड में 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेता है. अगर इसकी रेंज की बात करें तो ये फुल चार्जिंग में 116 किमी तक चल सकता है. ये पूरी तरह आपके फोन से कन्नेक्टेड रहता है और टच डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें रिवर्स गियर है और ज्यादा बूट स्पेस है. Ather 450 Plus की कीमत 1,25,490 रुपये है. वहीं Ather 450 X Price 4,44,500 रुपये है.
Bajaj Chetak
काफी सालों पहले बजाज चेतक पेट्रोल से चलने वाला एक स्कूटर हुआ करता था. फिर इसके बाद कंपनी ने इसे बनाना बंद कर दिया लेकिन पिछले साल ही बजाज चेतक को एक ई स्कूटर के रूप में मार्केट में लाया गया है. जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है.
Bajaj chetak e scooter का लुक कमाल का है. इसकी रेंज फुल चार्जिंग में 90 किमी है. इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है. एक घंटे में आप इसे 25 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं. ये आपको 6 कलर और 2 वेरिएंट में मिल सकती है. Bajaj Chetak e-Scooter Price 1,41,440 रुपये है. जो इसका एक्स शोरूम प्राइस है.
यह भी पढ़ें :
Ola E-Scooter: 499 रुपये में बुक हो रहा स्कूटर, सरकार भी देगी सब्सिडी
TVS iQube Review : शानदार फीचर्स से लैस है टीवीएस का पहला ई स्कूटर
Bajaj Chetak E Scooter Review : नए फीचर्स के साथ लौटा बजाज चेतक स्कूटर
सबसे सस्ते स्कूटर, 50000 से कम क़ीमत वाली स्कूटी