साल 2021 में स्मार्टफोन की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी आई है. लेकिन इस बढ़ोतरी के बीच भी कुछ स्मार्टफोन ऐसे हैं जो कम दामों पर मिल रहे हैं और अच्छे फीचर्स दे रहे हैं. अगर आपका बजट 8000 रुपये (Smartphone Under 8000) तक का है तो यहां हम आपको 5 बढ़िया स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं जो 4जी हैं और बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छी चॉइस साबित हो सकते हैं.
1) Redmi 9A & Redmi 9A Sport
Redmi भारत में शुरू से ही सस्ते स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है. Redmi जितने सस्ते पर स्मार्टफोन बेचता है उतने सस्ते में मुश्किल ही है कि कोई कंपनी स्मार्टफोन बेचती हो. अगर आप 8000 के अंदर Redmi का कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Redmi 9A या Redmi 9A Sport खरीद सकते हैं. दोनों की कीमत 7299 रुपये है. दोनों में सिर्फ नाम का अंतर है. बाकी फीचर्स एक जैसे हैं.
Redmi 9A Features
– इसमें आपको 6.53 इंच का HD+ Display Notch के साथ मिलता है.
– इसमें 5000 mAH की बैटरी है जो 10W Fast Charging के साथ आती है.
– इसमें पीछे की तरफ 13 मेगा पिक्सल का एक कैमरा है और फ्लैश है.
– फ्रंट में 5 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
– स्टोरेज के दो वर्जन हैं 2जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज.
– सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है.
2) Realme C11 2021
Realme पिछले कुछ सालों में भारत में तेजी से पॉपुलर होने वाला ब्रांड है. इसमें भी लो बजट सेगमेंट के काफी सारे फोन हैं. अगर 8000 के अंदर किसी फोन की बात करें तो वो Realme C11 2021 है. इसकी कीमत 7499 रुपये है.
Realme C11 2021 features
– इसमें 6.5 इंच की HD+ Display है जो Notch के साथ आती है.
– इसमें 5000 mAH की बैटरी Reverse Charging Support के साथ आती है.
– इसमें पीछे की तरफ 8 मेगा पिक्सल का एआई कैमरा है.
– फ्रंट में 5 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा notch display के साथ दिया गया है.
– स्टोरेज की बात करें तो ये 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
3) Tecno Spark Go 2021
Techno भारत में सस्ते स्मार्टफोन बेचने के लिए काफी पॉपुलर हुआ है. ये कम कीमत में काफी अच्छे फीचर्स देता है. 8000 के अंदर इसके काफी सारे फोन हैं जिसमें Techno Spark Go 2021 काफी बढ़िया है. इसकी कीमत 7299 रूपये है.
Techno Spark Go 2021 Features
– इसमें 6.52 इंच का HD+ Display है जो Notch के साथ आता है.
– इसमें 5000 mAH की बैटरी दी गई है जो 36 दिनों के Standby time के साथ आती है.
– इसमें पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का एआई डुयल कैमरा दिया गया है.
– फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगा पिक्सल का सेलफ़ी कैमरा फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है.
– ये 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
– सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
4) Samsung Galaxy M02
Samsung भारत में अच्छे फोन बनाने के लिए जाना जाता है. लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है. 8000 के अंदर सैमसंग के फोन की बात करें तो वो Samsung Galaxy M02 है, जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 7999 रुपये है.
Samsung Galaxy M02 Features
– ये फोन 6.5 इंच के HD+ Display के साथ आता है.
– इसमें 5000 mAH की बैटरी दी गई है.
– पीछे की तरफ 13 मेगा पिक्सल का डुयल कैमरा सेटअप दिया गया है.
– फ्रंट में 5 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया.
– स्टोरेज़ की बात करें तो इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
5) Jio Phone Next
Jio भारत में एक सस्ता और बेहतरीन 4जी स्मार्टफोन लेकर आया है, जो भारत का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है. यदि आप सबसे सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप जियो फोन नैक्सट खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 6499 रुपये है.
Jio Phone Next Specification
– Jio Phone Next में 5.45 इंच की स्क्रीन दी गई है.
– इसमें 3500 mAH की बैटरी दी गई है.
– पीछे की तरफ 13 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है.
– आगे की तरफ 8 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
– इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
यह भी पढ़ें :
Best 5G Smartphone 2021 : कम कीमत में ये हैं बेस्ट 5 जी स्मार्टफोन
Best quad camera phone : 10,000 के अंदर 4 कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन
Low budget 4g Mobile: 5 से 10 हजार के बीच आप भी खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन