ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) ने तेजी से डिजिटल दुनिया (Digital world) में जगह ली है. आज किसी भी व्यक्ति को कुछ खरीदना हो वह सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग के विकल्प को देखता है इसके बाद वह रेट देखकर ये तय करता है की उसे लोकल मार्केट से खरीदना है या ऑनलाइन मार्केट से. एक तरफ जहां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रॉडक्ट की खूब डिमांड है वहीं इन डिमांड को पूरा करने वाले सेलर (Amazon seller) की भी काफी डिमांड है. अमेज़न (Amazon) आपको अपने प्रॉडक्ट को बेचने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाते हैं जिससे आप अपनी सेल को बढ़ा सकते हैं.
अमेज़न के साथ बिजनेस कैसे करे? (Become an Amazon seller?)
अमेज़न (Amazon) भारत में सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी है ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है की वो अपने प्रोडक्ट लोकल मार्केट के साथ-साथ पूरे देश में बेचे. जब आप कोई छोटा बिजनेस करते हैं तो आप उसे अपने लोकल मार्केट में ही बेच पाते हैं लेकिन अमेज़न जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Amazon seller service) पर आप उसे पूरे भारत में कहीं भी बेच सकते हैं. अमेज़न आपके प्रोडक्ट को सेल करने के साथ-साथ उसे पहुंचाने की भी ज़िम्मेदारी लेता है. इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको पता होना चाहिए की अमेज़न के साथ बिजनेस कैसे करे? (How to do business with amazon?)
अमेज़न एफ़बीए क्या है? (Amazon FBA meaning)
अमेज़न के साथ यदि आप बिजनेस (business with amazon) करना चाहते हैं तो आपको अमेज़न का एफ़बीए (Amazon FBA Program) प्रोग्राम जॉइन करना पड़ेगा. अमेज़न एफ़बीए प्रोग्राम का मतलब है ‘फुलफिलमेंट बाय अमेज़न’ (Fulfillment by Amazon). अमेज़न एक ऐसी वेबसाइट हैं जहां से लाखों लोग रोजाना कुछ न कुछ ऑर्डर (Online order) करते रहते हैं. इन ऑर्डर को पूरा करने के लिए अमेज़न को भी स्टॉक की जरूरत होती है जिसे पूरा करने का काम आप और हम जैसे लोग ही करते हैं. जो अमेज़न के साथ जुड़कर अपने प्रोडक्ट को सेल (How to sell on Amazon?) करते हैं और अमेज़न के साथ मुनाफा कमाते हैं.
अमेज़न एफ़बीए कैसे काम करता है? (Amazon fba business)
अमेज़न (Amazon) पर कई प्रोडक्ट रोजाना ऑर्डर किए जाते हैं लेकिन ऑर्डर करने के लिए अमेज़न को स्टॉक की जरूरत होती है. इस स्टॉक को इंडिया के कुछ डीलर द्वारा पूरा किया जाता है. अब अगर कोई व्यक्ति अमेज़न से बिजनेस करने के लिए जुड़ता है तो उसे वक़्त पर उस प्रोडक्ट की डिलीवरी करनी होती है, साथ ही उसकी ठीक से पैकेजिंग करनी होती है ताकि सामान सुरक्षित पहुंच सके. और इन सबसे ज्यादा जरूरी है सही प्रोडक्ट का कस्टमर तक पहुंचना. अगर कोई गलत प्रोडक्ट अमेज़न के कस्टमर तक पहुंचता है तो नाम अमेज़न का खराब होता है. तो इन सब जिम्मेदारियों को संभालने का काम अमेज़न का है और इसी के लिए अमेज़न का एफ़बीए (Amazon fba seller program) प्रोग्राम है.
अमेज़न एफ़बीए का मतलब (amazon fba meaning) ये हुआ की अगर आप कोई सेलर (Amazon seller service) हैं और अमेज़न के साथ जुड़े हैं तो आपको अपने प्रोडक्ट को अमेज़न के वेयर हाउस में रखना है. जब आपका प्रोडक्ट कोई व्यक्ति ऑर्डर करेगा तो अमेजन उसे अच्छी तरह पैक करके, सुरक्षित डिलीवर करेगा. इसके बदले में अमेज़न आपसे कुछ चार्ज लेगा. इस तरह अमेज़न सिर्फ एक मिडिएटर का काम करेगा जो आपके प्रोडक्ट को सही-सलामत कस्टमर तक पहुंचाने का काम करेगा.
अमेज़न पर सेलर कैसे बने? (How to become seller on amazon?)
अमेज़न पर सेलर बनना काफी आसान है. इसके लिए आपको अमेज़न सेलर (amazon seller website) की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाने के लिए इनकी वेबसाइट (https://services.amazon.in/) पर जाना होगा और अकाउंट क्रिएट करना होगा.
अमेज़न सेलर अकाउंट के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Document for amazon seller account)
PAN कार्ड
जीएसटी नंबर
बैंक अकाउंट डीटेल
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर
अमेज़न पर प्रोडक्ट बेचने की फीस (Amazon product selling fees?)
अमेज़न (Amazon) आपके लिए ढेर सारे कस्टमर उपलब्ध कराता है इसके बदले में अमेज़न भी आपसे कुछ चाहता है. यहां आपका अमेज़न सेलर अकाउंट (Amazon seller account) तो फ्री में बन जाता है लेकिन आपसे हर प्रोडक्ट की डिलिवरी पर चार्ज (Amazon product selling charge) लिया जाता है जो प्रोडक्ट के वजन और उसे भेजने की जगह पर निर्धारित होता है. अमेज़न की प्रोडक्ट सेल करने की फीस 38 रुपये से 400 रुपये या उससे ज्यादा हो सकती है.
अमेज़न पर सेल करने के फायदे (Amazon fba benefit)
अमेज़न पर सेल करने के कई फायदे हैं.
– अमेज़न पर दिनभर में लाखों कस्टमर आते हैं. अगर उन्हें आपके प्रोडक्ट की डिमांड है तो आपके बिना कुछ किए ही कस्टमर प्रोडक्ट को देखेगा और उसे ऑर्डर करेगा. यानि आपको बिना कोई प्रमोशन किए, बिना कोई पैसा लगाए आसानी से कस्टमर मिल जाता है.
– इसकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट को दूसरी जगह आसानी से सेल कर पाते हैं. यानि अगर आप खुद कोई प्रोडक्ट बना रहे हैं या उसे बेचना चाह रहे हैं तो आपको इसे बेचने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा. आपका सारा काम जैसे पैकिंग, होम डिलिवरी आदि सब अमेज़न करेगा.
– अमेज़न आपसे प्रोडक्ट बेचने के लिए फीस चार्ज करता है लेकिन इसमें भी आप ही का फायदा है. आपको बिना कुछ किए कस्टमर मिल जाते हैं. यानि न आपको कस्टमर को चीज दिखानी है न उसे खरीदने के लिए कन्वेन्स करना है. आप अपनी दुकान चलाते रहें इधर बिना कुछ किए आपकी बिक्री होती रहेगी.
अपने बिजनेस को और अपनी सेलिंग को बढ़ाने की चाहत हर व्यक्ति की होती है. अमेज़न एफ़बीए और अमेज़न सेलर इसमें आपकी मदद करते हैं. ये मामूली से चार्ज में आपके प्रोडक्टको सही कस्टमर तक पहुंचाते हैं जिससे आपकी बिक्री काफी बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें :
Amazon KDP क्या है, अपनी किताब फ्री कैसे पब्लिश करें?
Amazon Pay Later: अमेज़न पे लेटर क्या है, अमेज़न पे लेटर पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Free Website : फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं, फ्री वेबसाइट को मोनेटाइज़ कैसे करें?