Thu. Nov 21st, 2024
basant panchmi 2023

माँ सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है. हिन्दू धर्म में माँ सरस्वती का विशेष स्थान है. माँ सरस्वती को ब्रह्माजी की पुत्री माना जाता है हालांकि इस पर मतभेद हैं. लेकिन इन्हें विद्या की देवी कहा जाता है और इन्हें समर्पित भारत में एक प्रमुख त्योहार मनाया जाता है जिसे बसंत पंचमी (Basant Panchami 2023) कहते हैं. हिन्दू पंचांग के हिसाब से हर वर्ष ये आता है और इस दिन माँ सरस्वती की पूजा की जाती है.

बसंत पंचमी कब है? (Basant Panchami 2023 Kab hai?)

बसंत पंचमी वो दिन है जो पूरी तरह विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित है. हिन्दू पंचांग के मुताबिक हर वर्ष के माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है. साल 2023 में बसंत पंचमी 26 जनवरी, गुरुवार को है.

बसंत पंचमी 25 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से शुरू होगी और ये 26 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजकर 38 मिनट तक रहेगी. उदय तिथि के हिसाब से बसंत पंचमी को 26 जनवरी 2023 को ही माना जाएगा.

बसंत पंचमी की पूजा कैसे करें? (Basant Panchami Puja Vidhi)

बसंत पंचमी विद्या की देवी माँ सरस्वती की आराधना का दिन है. इस दिन सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को माँ सरस्वती की पूजा करनी चाहिए. हालांकि सभी स्कूलों में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है.

इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर नित्य कार्यों से निवृत्त होकर स्नान करें. फिर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. वस्त्र पीले रंग के हो या हल्के रंग के हो.

इसके बाद भगवान की पूजा करें. सबसे पहले श्रीगणेश जी का आह्वान करें और उन्हें याद करें. इसके बाद धूप, दीप, नैवेध, लाल रोली आदि से माँ सरस्वती की पूजा करें.
माँ सरस्वती को पीले पुष्प, पीले मिष्ठान एवं पीली खीर बहुत पसंद है इसलिए उन्हें प्रसाद या भोल के रूप में यही चीजें अर्पित करें. साथ ही दूसरों को भी खिलाएं. पूजा करने के दौरान आप माँ सरस्वती मंत्र का जाप भी कर सकते हैं.

बसंत पंचमी पर क्या दान करें? (Basant Panchami par Kya Daan Kare?)

बसंत पंचमी के दिन से माना जाता है कि बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. ये दिन माँ सरस्वती को समर्पित है इसलिए इस दिन आप इन्हें प्रसन्न करने के लिए जरूरतमंदों को कुछ चीजें दान कर सकते हैं.

– इस दिन आपको ब्राह्मण को वेदशास्त्र दान करना चाहिए जिनका वे नियमित पाठ कर सकें.

– आप चाहे तो इस दिन किसी जरुरतमन्द बच्चे को शिक्षा संबंधी किताबें भी दान कर सकते हैं.

– बसंत पंचमी के दिन आपको किसी ब्राह्मण कन्या को सफेद वस्त्र का दान करना चाहिए. ऐसा करने से माँ सरस्वती बेहद प्रसन्न होती हैं और आपके घर में खुशहाली आती है.

– मान्यताओं के अनुसार इस दिन पीले रंग की मिठाई भी गरीबो और जरूरतमंदों के बीच बाटनी चाहिए. माँ सरस्वती को पीली मिठाई बेहद पसंद है और इनका दान करने से वे प्रसन्न होती हैं और आपके ज्ञान में वृद्धि करती हैं.

– बसंत पंचमी के दिन शिक्षा से जुड़ी चीजें दान करना भी काफी शुभ माना गया है. इस दिन आप जरूरतमंदों को पेन, पेंसिल, कॉपी, किताबें आदि दान कर सकते हैं.

बसंत पंचमी पर विशेष रूप से माँ सरस्वती की ही पूजा की जाती है. कोई विद्यार्थी जो पढ़ाई में कमजोर हो उसे इस दिन माँ सरस्वती की पूजा करनी चाहिए. माँ सरस्वती की कृपया से वो विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर पाता है तथा उसकी बुद्धि तेज होती है.

यह भी पढ़ें :

बसंत पंचमी पर कैसे करें माँ सरस्वती पूजा, इन मंत्रों का करें जाप?

Saraswati Chalisa Hindi: सरस्वती चालीसा पाठ दिला सकता है बुद्धि और सौभाग्य

क्यों नहीं होती ब्रह्माजी की पूजा, जानिए कौन हैं ब्रह्माजी की पत्नी?

By पंडित नितिन कुमार व्यास

ज्योतिषाचार्य पंडित नितिन कुमार व्यास मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रहते हैं. वे पिछले 35 सालों से ज्योतिष संबंधी परामर्श और सेवाएं दे रहे हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *