Tue. Nov 19th, 2024

Bank Holidays In February 2024: साल का पहला महीना खत्म हो चुका है और फरवरी माह शुरू हो गया है. फरवरी महीने में बैंकों में काफी छुट्टियां रहने वाली हैं. फरवरी के 29 दिनों में से 11 दिन देश में बैंक बंद रहेंगे. इस महीने में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियों के साथ कई त्योहारों और कुछ महत्वपूर्ण दिनों के कारण बैंकों में कामकाज नहीं होगा. ऐसे में अगर आप भी अगले महीने कोई जरूरी काम निपटाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें.

रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंक छुट्टियों की सूची जारी करता है. आरबीआई द्वारा जारी छुट्टियों की सूची में कई छुट्टियां राष्ट्रीय स्तर की हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. कुछ छुट्टियां स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर की होती हैं. उस दिन केवल संबंधित राज्यों में बैंक शाखाएं बंद रहती हैं. आइए देखते हैं फरवरी में कितनी छुट्टियां होंगी इसकी लिस्ट.,,,

यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

  • 4 फरवरी 2024- रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 फरवरी 2024- महीने के दूसरे शनिवार को देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 11 फरवरी 2024- रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के कारण अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 फरवरी 2024- लुई नगाई नी के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 फरवरी 2024- रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती के मौके पर महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 फरवरी 2024- राज्य दिवस पर आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 फरवरी 2024- रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 फरवरी 2024- नायकम के कारण ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी

बैंकों की छुट्टियों के कारण अक्सर जरूरी काम रुक जाते हैं, लेकिन बैंकों की ओर से ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन कर दी जाती हैं. ऐसे में बैंक ग्राहक ऑनलाइन भी बैंक की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. इससे आप नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई के जरिए एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. आप अन्य काम भी ऑनलाइन कर सकते हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *