वर्तमान समय में आधार (Aadhaar) एक जरूरी दस्तावेज़ है और इसके साथ ही आपका बैंक अकाउंट (Bank account) भी होना चाहिए. कई सारी योजनाओं के लिए तथा बैंक मनी ट्रांसफर (Money transfer) के लिए बैंक अकाउंट का आधार से लिंक (bank account aadhaar link) होना जरूरी है.
दरअसल, कई लोगों के अकाउंट तो हैंं, पर वो आधार से लिंक नहीं है, जिसके चलते उन्हें कई बार परेशानी होती है. ऐसे में बैंक अकाउंट को आधार से जरूर लिंक कराएं. अगर आपने पहले ही करवा लिया है तो एक बार उसका स्टेटस जरूर चेक करें.
बैंक अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करवाएं? (How to link bank account to aadhar?)
बैंक अकाउंट को आधार से लिंक (bank account aadhar link process) करवाने के कई तरीके हैं. कुछ तरीके ऑनलाइन तथा डेबिट कार्ड के माध्यम से भी हैं लेकिन इनमें से कई बार कुछ तरीके सभी बैंक के साथ काम नहीं करते हैं, इसलिए आप बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना चाहते हैं तो सीधे बैंक की ब्रांच में जाकर करवा सकते हैं.
बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाने के लिए आपको सबसे पहले उस बैंक की ब्रांच पर जाना पड़ेगा जहां पर आपका बैंक अकाउंट है. यहां जाने से पहले आपको अपने साथ बैंक की पासबुक, आधार कार्ड की कॉपी और एक फोटो लेकर जाना है.
बैंक की ब्रांच में जाकर आपको केवाईसी फॉर्म (bank KYC form) भरना है. इसमें आपका नाम, अकाउंट नंबर, सीआईएफ़ नंबर, आपका पता, मोबाइल नंबर और आधार नंबर देना होता है. इसके साथ आपको अपना एक पासपोर्ट साइज़ फोटो भी देना होता है.
इन सभी चीजों के साथ एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी उसके साथ देकर अपना केवाईसी करवाएं. केवाईसी करवाते वक़्त आपको ये बताना है की आपको अपने अकाउंट को आधार से लिंक करवाना है. इसके बाद बैंक द्वारा तुरंत आपका केवाईसी करके आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक कर दिया जाता है.
बैंक अकाउंट आधार से लिंक है कैसे चेक करें? (How to check bank aadhar link status?)
आपका बैंक अकाउंट (bank account) आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) के साथ लिंक है ये आपको खुद को चेक करना होगा. इसका तरीका काफी आसान है, लेकिन इसके लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपने अपने आधार कार्ड में दिया हुआ है क्योंकि अब सारा काम आधार की वेबसाइट के जरिए होगा.
अगर आपके पास पुराना कोई ऐसा मोबाइल नंबर आधार पर है जो वर्तमान में आपके पास नहीं है तो पहले जाकर अपना मोबाइल नंबर आधार में अपडेट करवाएं और इसके बाद अपना बैंक-आधार लिंक स्टेटस चेक करें.
बैंक-आधार लिंक स्टेटस (Bank-Aadhaar link status)
– बैंक आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधार की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है.
– इस वेबसाइट पर आपको My Aadhaar ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. यहां आपको Aadhaar Service दिखाई देगा, जिसमें आपको Check Bank/Aadhaar link status नाम का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां क्लिक करें.
– इस पर क्लिक करते ही एक छोटा सा फॉर्म खुलेगा. इसमें आपको अपना Aadhaar Number/Virtual ID देना है. इसके नीचे आपको Captcha Code फ़िल करना है जो वहीं लिखा होता है. इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इस OTP को आपको फिल करना है और Check status पर क्लिक करना है.
– इसके बाद आपका बैंक-आधार लिंक है या नहीं इस बात की जानकारी आपके सामने आ जाएगी. इसमें बताया जाएगा की आपका बैंक-आधार लिंक कब हुआ था, कौन सी बैंक से लिंक है. ये जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
इस तरह आप घर बैठे ही अपने मोबाइल की मदद से अपना बैंक अकाउंट और आधार के लिंक होने का पता लगा सकते हैं.
एक बात का ध्यान रखें की अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो उसे जरूर करवा लें. इस सुविधा के जरिए आप सीधे अपने आधार नंबर से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा सकते हैं. इसके अलावा भी ये कई चीजों में काम आता है.
यह भी पढ़ें :
Aadhaar Card Centre : नजदीकी आधार केंद्र का पता कैसे लगाएं?
Aadhar Card Center : आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें, आधार सेंटर लाइसेन्स परीक्षा
आधार कार्ड लॉक/अनलॉक कैसे करें, आधार बायोमेट्रिक कैसे लॉक करें?