हनुमानजी को प्रसान करने के लिए हम उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. लेकिन संकटमोचन को प्रसन्न करने के लिए विधि-पूर्वक पूजा करना बेहद जरूरी होता है. कई लोग इन्हें प्रसन्न करने के लिए बजरंग बाण पाठ करते हैं. बजरंग बाण का पाठ करने से कई तरह के फल मिलते हैं. लेकिन हमें बजरंग बाण पाठ कैसे करें, इसके क्या नियम हैं? बजरंग बाण पाठ करने से क्या फल मिलता है? इस बारे में भी जानना चाहिए.
बजरंग बाण पाठ कैसे करें? | Bajarang Baan Rules
बजरंग पाठ करना हम सभी के लिए फलदायी होता है लेकिन हमें ये भी जानना चाहिए कि बजरंग पाठ कैसे करें?
– मंगलवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
– पूजा स्थल पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापति करें या फिर मंदिर जाएँ.
– पूजा करने से पहले श्री गणेश जी का आह्वान करें.
– इसके बाद प्रभु श्री राम और माता सीता का ध्यान करें.
– इसके बाद हनुमान जी को प्रणाम कर बजरंग बाण पाठ का संकल्प लें.
– हनुमान जी को फूल अर्पित करें और उनके दीप जलाए.
– इसके बाद बजरंग बाण का पाठ करें.
– पाठ पूर्ण हो जाने पर हनुमान जी को चूरमा, लड्डू या मौसमी फल का भोग लगाएँ.
बजरंग बाण के फायदे | Bajarang Baan Benefits
– बजरंग बाण का पाठ करने से शत्रु और विरोधियों से राहत मिलती है.
– आपके आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होती है.
– बच्चे जिन्हें ज्यादा डर लगता है उनके लिए बजरंग बाण पाठ काफी लाभदायक है.
– इंटरव्यू के लिए भी बजरंग बाण का पाठ काफी लाभदायक है.
– व्यापार में हानि हो रही है तो भी आपको बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए.
सम्पूर्ण बजरंग पाठ | Bajarang Baan Lyrics Hindi

हनुमान जी की आरती | Hanuman Ji Ki Aarti
सम्पूर्ण बजरंग बाण पीडीएफ़ | Bajarang Baan Hindi PDF
यदि आप सम्पूर्ण बजरंग बाण पीडीएफ़ डाउनलोड (Bajarang Baan PDF Download) करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.