कोरोना महामारी के चलते बीते तीन सालों में स्वास्थ्य बीमा का विशेषतौर पर महत्व बढ़ा है. आज हर वह व्यक्ति चाहे उसकी आय कम हो या मध्यम या फिर वह उच्च वर्ग का क्यों ना हो उसके पास अपने स्वास्थ्य संबंधी बीमा जरूर होगा. दरअसल Health insurance एक बेहद महत्वूर्ण वित्तीय फैसला होता है और इसे हर व्यक्ति को लेना चाहिए.
Health insurance को महत्वपूर्ण और आकस्मिक समय में हर व्यक्ति की जरूरत मानते हुए भारत सरकार ने गरीब लोगों के लिए Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana यानी की आयुष्मान योजना की शुरुआत की है.
दरअसल आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) भारत सरकार की ओर से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए शुरू की गई है. PMJAY योजना में सरकार हर गरीब और वंचित वर्ग के व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है.
इस योजना के तहत, लाभार्थी देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त या निम्न लागत पर ना केवल अपना इलाज करवा सकते हैं बल्कि दवाइयां भी ले सकते हैं.
आयुष्मान कार्ड एक स्मार्ट कार्ड क्या है? कैसे करें डाउनलोड?
Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana का लाभ उठाने के लिए आपको (ayushman card download) आयुष्मान कार्ड की बनवाना होता है. Ayushman card एक स्मार्ट कार्ड है जो इस योजना के लाभ दिलवाने में सहायता प्रदान करता है. यदि आप Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana का लाभार्थी बनकर सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना लाभ उठाना चाहते हैं तो आप भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. आपको Online ayushman card download करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रक्रिया (How can i download my ayushman card)
–पंजीकरण के लिए आपको (Registration): आयुष्मान भारत योजना के ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल पर जाएं (https://pmjay.gov.in/) पर जाना होगा. (To download the Ayushman Card 2023 click on https://bis.pmjay.gov.in.)
–यहां आकर जिला चयन करें (Select District): वही जिला जहां आप रहते हैं या आपकी तहसील का लगता हो. निवास के जिले का चयन करें।
–परिवार के सभी सदस्यों के नाम, जन्मतिथि, लिंग, दर्ज करें.
–आवश्यक दस्तावेज जो जरूरी हैं (Required Documents): आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां यहां लगती है उसे सावधानी से अपलोड करें.
–जिले के स्वास्थ्य अधिकारी दस्तावेजों की सत्यापन करते हैं.
–कार्ड डाउनलोड (Card Download): जब पंजीकरण स्वीकृत होता है, तो आप आयुष्मान कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं। आप चाहें तो इसका
–कार्ड प्राप्त करें (Collect Card): कार्ड को डाउनलोड करने के बाद, नजदीकी आयुष्मान केंद्र से कार्ड प्राप्त करें.
संक्षेप में इसे और समझें
- सबसे पहले आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की वेबसाइट https://abdm.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आकर आप (ayushman card apply online) “आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करें” और लिंक पर क्लिक करें.
- यहां आकर आप अपना आधार नंबर और Aadhar Number और PAN Number पैन नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें और प्रक्रिया को फॉलों करें.
आधार और पैन नंबर के आधार पर, वेबसाइट आपकी पात्रता की स्थिति की जांच करेगी यानी की आप आयुष्यमान भारत योजना का लाभ उठा सकते हैं या नहीं इसकी जांच करेगी और उसके बाद सरकार आपको एक आयुष्मान कार्ड जारी करेगी.
इधर आप अपने (How to apply ayushman card in mobile) आप अपने मोबाइल फोन पर भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. ayushman card in mobile में डाउनलोड करने के लिए आपको आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) (ayushman bharat digital mission app) ऐप डाउनलोड करना होगा। इस एप में जाकर आप “आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करें” विकल्प चुनें और फिर निर्देशों का पालन करते हुए कार्ड डाउनलोड करें.
Ayushman bharat card online documents required:
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज हैं:
- आपके पास आधार कार्ड अनिवार्य तौर पर होना चाहिए.
- पैन कार्ड भी अनिवार्य है ताकि आपके पैसे की वित्तीय पारदर्शिता रहे.
- परिवार पहचान पत्र (PPF) भी एक जरूरी दस्तावेज है.
- राशन कार्ड आपके लिए उपयोगी होगा.
- बैंक खाता विवरण भी बेहद जरूरी है क्योंकि जो बैंक डिटेल्स आप यहां देंगे उसी में आपके पैसे आएंगे.
इस बात का ध्यान रखें कि Ayushman bharat card के लिए आपके पाास यदि documents नहीं हैं, तो भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि दस्तावेजों को बाद में प्रस्तुत करना होगा.
आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (Ayushman bharat card online application) करने के बाद, आपका आवेदन प्रसंस्करण के लिए भेज दिया जाएगा. आयुष्यमान कार्ड के प्रसंस्करण का समय 10-15 दिनों का होता है. एक बार आपका आवेदन यदि स्वीकार हो जाता है तो आपको एक आयुष्मान कार्ड जारी कर दिया जाएगा. (what is ayushman card and its benefits) आयुष्मान कार्ड एक स्मार्ट कार्ड है जिसके माध्यम से आप प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का लाभ उठा पाएंगे.