अप्रैल साल का चौथा महीना है (April 2023 Rashifal) और इस साल ये विशेष महत्व लेकर आ रहा है. साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण अप्रैल में ही आने वाला है इसके साथ ही कई प्रमुख त्योहार भी इस माह में आने वाले हैं.
अप्रैल का माह ग्रहों की दृष्टि से भी विशेष रहेगा क्योंकि इस माह तीन प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा. अप्रैल माह के राशिफल के अनुसार कुछ राशियों की किस्मत इस महीने बदलने वाली है वहीं कुछ राशियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
1) मेष अप्रैल राशिफल (Aries April Horoscope 2023)
मेष राशि के जातकों के लिए ये महीना काफी अच्छा साबित हो सकता है. इस माह जो आपने काम सोचे हैं वो पूरे होंगे और आपके अंदर एक अलग ही लेवल की एनर्जी रहेगी. इस माह आपका ध्यान धार्मिक और सामाजिक कार्यों में लगेगा.
इस माह आपके ट्रांसफर और प्रमोशन के योग भी हैं. कारोबार में वृद्धि के आसार हैं. इस माह आप अपना पैसा सुख-सुविधाओं की चीजों पर खर्च करेंगे. कोर्ट के फैसले आपके पक्ष में आ सकते हैं. प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से ये माह आपके लिए अच्छा है.
2) वृषभ अप्रैल राशिफल (Taurus April Horoscope 2023)
वृषभ राशि के लिए अप्रैल माह मिश्रित परिणाम लेकर आया है. महीने की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी लेकिन माह के मध्य में अचानक से कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इस माह धन प्रबंधन की जरूरत रहेगी.
नौकरी में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस के लिहाज से ये माह कुछ खास नहीं है. कोर्ट के मामले में थोड़ा सावधान रहें. इस माह अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान रखें.
3) मिथुन अप्रैल राशिफल (Gemini April Horoscope 2023)
मिथुन राशि के जातकों के लिए ये महीना थोड़ा व्यस्तता भरा हो सकता है. इस माह में काम के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा आपके लिए लाभदायक साबित होगी. घर में किसी सदस्य को कोई उपलब्धि मिल सकती है.
नौकरी में आपको सामंजस्य बिठाना होगा. कारोबार की दृष्टि से ये माह शुभ है. आपके सोचे हुए टारगेट आप समय पर पूरे कर पाएंगे. लंबे समय से चली आ रही कोई समस्या इस माह खत्म हो सकती है. परिवारजनों का सहयोग मिलेगा और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
4) कर्क अप्रैल राशिफल (Cancer April Horoscope 2023)
कर्क राशि के जातकों के लिए ये माह काफी अच्छा साबित होना वाला है. इस माह आपके सोचे हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. महीने की शुरुआत में ही आपको घर और बाहर सभी का सहयोग प्राप्त होगा. इस माह आपकी रोजगार की तलाश भी पूरी हो सकती है.
इस माह आपको मौसमी बीमारियों से बचने की जरूरत है. अचानक से सेहत में गिरावट आ सकती है. कारोबार के मामले में ये माह अच्छा साबित होगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे स्टूडेंट के लिए ये माह खुशखबरी लेकर आएगा. प्रेम जीवन में अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. जीवनसाथी कोई शुभ समाचार दे सकता है.
5) सिंह अप्रैल राशिफल (Leo April Horoscope 2023)
सिंह राशि के जातकों के लिए भी ये माह काफी अच्छा साबित होने वाला है. आप लंबे समय से यदि किसी कार्य के बारे में सोच रहे थे तो वो इस महीने में पूरा हो सकता है. महीने की शुरुआत थोड़ी भाग-दौड़ वाली रहेगी लेकिन इस माह आपके द्वारा किये गए सभी प्रयास सफल होने के आसार हैं.
इस माह की शुरुआत में आपको संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. कारोबार में बढ़ोतरी होगी. धन के लेनदेन में सावधानी बरतने की जरूरत है. भूमि या भवन खरीदने के आसार हैं. इस माह निजी जीवन में वाणी पर नियंत्रण रखें, जीवन साथी के साथ बेहतर तालमेल बैठाने का प्रयास करें.
6) कन्या अप्रैल राशिफल (Virgo April Horoscope 2023)
कन्या राशि के लिए ये माह मिश्रित परिणाम लेकर आया है. माह की शुरुआत में आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी और कारोबार में उन्नति के आसार हैं लेकिन माह के मध्य में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
इस माह धन की चिंता परेशान कर सकती है. प्रेम संबंधों में गलतफहमी पैदा हो सकती है. नौकरी में बदलाव के बारे में इस माह न सोचें. बिजनेस से जुड़े लोगों को आसानी से इस माह विश्वास करने से बचना चाहिए.
7) तुला अप्रैल राशिफल (Libra April Horoscope 2023)
तुला राशि के जातकों के लिए ये माह औसत साबित हो सकता है. इस माह आपको भावनाओं में बहकर फैसला लेने से बचना है. माह की शुरुआत में अपने काम को पूरा करने के लिए आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता रहेगी.
नौकरी में अपने काम को दूसरों के भरोसे बिल्कुल भी न छोड़ें. बिजनेस के लिए माह अच्छा है. धन के लेनदेन में सावधानी बरतने की जरूरत है. इस माह आपको सेहत का विशेष ध्यान रखना है. प्रेम संबंधों में भी सावधानी रखें. इस माह आपका जीवनसाथी आपके कठिन समय में साथ देगा.
8) वृश्चिक अप्रैल राशिफल (Scorpio April Horoscope 2023)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह मिश्रित परिणाम लेकर आया है. इस माह हो सकता है कि जब आपको अपनों की जरूरत हो तब वे आपका साथ न दें. सुख सुविधा पर इस माह अधिक धनराशि खर्च हो सकती है जिसकी वजह से बजट बिगड़ सकता है.
नौकरी में विवाद से बचने की जरूरत है. कारोबार के सिलसिले में लंबी यात्रा हो सकती है. इस माह कलह और कलेश से बचने की कोशिश करें अन्यथा आपको भारी नुकसान उठान पड़ेगा. परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं. जीवनसाथी की सेहत परेशान कर सकती है.
9) धनु अप्रैल राशिफल (Sagittarius April Horoscope 2023)
धनु राशि के जातकों को इस माह अपने कर्म पर ज्यादा विश्वास करना है. हो सकता है इस माह आपका भाग्य साथ न दे. आपको अधिक परिश्रम करने की जरूरत रहेगी. नौकरी में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं तथा कारोबार में घाटा हो सकता है. अचानक कुछ बड़े खर्चे भी आ सकते हैं.
माह के दूसरे पक्ष में ये के अतिरिक्त स्त्रोत बनेंगे. आर्थिक संकट दूर होता दिखाई देगा. प्रेम संबंधों को बेहतर बनाने के लिए आपको पहल करनी होगी. जीवनसाथी की बातों को अनदेखा न करें.
10) मकर अप्रैल राशिफल (Capricorn April Horoscope 2023)
मकर राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है. इस माह किसी बड़े निर्णय लेने से बचना चाहिए. परिवार में कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है. माह की शुरुआत में हो सकता है की आपके परिवारवाले आपका सहयोग न करें, जिससे आपका मन दुखी हो सकता है.
बिजनेस में कागजी कार्यवाही और पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतें. नौकरी के लिए उतार-चढ़ाव का समय है. प्रेम संबंधों में गलतफहमी को दूर करने का प्रयास करें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
11) कुम्भ अप्रैल राशिफल (Aquarius April Horoscope 2023)
कुम्भ राशि के लिए अप्रैल माह काफी बेहतर साबित हो सकता है. इस माह लंबे समय से अटका हुआ कार्य पूरा हो सकता है. इस माह आपको घर में और बाहर सभी का समर्थन प्राप्त होगा. व्यापार में नई योजना का क्रियान्वयन होगा.
करियर और कारोबार के सिलसिले में यात्रा जो होगी जो आपके लिए फलदायी साबित होगी. माह के मध्य में परिवार के साथ सुखद पल बिताने का मौका मिलेगा. प्रेम संबंध आपके अनुकूल रहेंगे. दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा.
12) मीन अप्रैल राशिफल (Pisces April Horoscope 2023)
मीन राशि के जातकों के लिए ये महीना मिश्रित परिणाम लेकर आया है. इस महीने आपको अपने काम समय पर पूरे करने हैं उन्हें टालने से बचना है. माह की शुरुआत में पढ़ाई पर अपना ध्यान अधिक केंद्रित करना है. कारोबार में सफलता के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा.
इस माह आपको आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे लेकिन आप सही से उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे जिस वजह से आपका मन उदास रहेगा. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग रहेगा. प्रेम संबंधों में भावनाओं में बहकर फैसला न लें.
यह भी पढ़ें ?
Somvati Amavasya : क्या है सोमवती अमावस्या, जानिए सोमवती अमावस्या के उपाय
Pitra Dosh Upay: कैसे पता चलता है पितृदोष, क्या है पितृदोष के उपाय?
ज्योतिष में संतान योग: कुंडली में संतान बाधा, संतान प्राप्ति के उपाय