कुम्भ राशि के लिए ये वर्ष काफी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. (Kumbh Rashifal 2023) हालांकि कई क्षेत्रों में इन्हें राहत भी मिलेगी. जातकों को इस वर्ष आर्थिक लिहाज के पक्ष से सतर्क रहना होगा, क्योंकि इनकी आर्थिक स्थिति काफी उतार-चढ़ाव भरी रहेगी.
इनका प्रेम जीवन भी इस वर्ष मिलाजुला रहेगा. (Aquarius Horoscope 2023 in Hindi) दाम्पत्य जीवन में भी उठा-पठक बनी रहेगी. ये समस्याएं पूरे वर्ष तो नहीं रहेगी लेकिन इनका प्रभाव आप पर ज्यादा रहेगा. इसके अलावा कुम्भ राशि का सम्पूर्ण वर्ष कैसा रहेगा, जानते हैं कुम्भ राशिफल 2023 में.
कुम्भ करियर राशिफल 2023 (Kumbh Career Rashifal 2023)
कुम्भ राशि के जातकों को इस वर्ष करियर के मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको बेहद सावधानी दिखाने की जरूरत है. इस वर्ष कार्यक्षेत्र में ऐसी परिस्थिति आ सकती है जहां आपके सहकर्मी ही आपके खिलाफ षड्यन्त्र रचते नजर आएंगे.
साल की शुरुआत आपके लिए अनुकूल रहेगी. लेकिन आने वाले महीने आपके लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगी. मार्च से अप्रैल के बीच आप नौकरी बदलने की कोशिश कर सकते हैं. मई से अगस्त के बीच आपको कार्यक्षेत्र पर किसी पर भरोसा नहीं करना है. सितंबर से धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य होने लगेंगे. करियर उत्तम सफलता देगा.
कुम्भ शिक्षा राशिफल 2023 (Kumbh Education Rashifal 2023)
शिक्षा के क्षेत्र में ये वर्ष आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आया है. इस वर्ष आपका पढ़ाई पर फोकस अधिक रहेगा, आप अधिक एकाग्र होकर पढ़ाई कर पाएंगे. आप जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसमें अच्छे अंक आने की संभावना रहेगी.
मई से सितंबर के बीच पढ़ाई में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान मानसिक तनाव भी रहेगा. इस दौरान आपको अधिक दृढ़ता के साथ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा. साल के अंत में उत्तम सफलता के योग बनेंगे.
कुम्भ वित्त राशिफल 2023 (Kumbh Finance Rashifal 2023)
कुम्भ राशि के जातकों को इस वर्ष उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. साल की शुरुआत में खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. लेकिन शनि के गोचर के बाद यानि 17 जनवरी के बाद से वित्तीय स्तिथि में सुधार देखने को मिलेगा. इस दौरान आप बचत योजनाओं में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं. शेयर मार्केट से भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं (अनुभव होने पर ही निवेश करें) साल में जून से जुलाई तक का समय वित्तीय रूप से काफी अच्छा साबित होगा.
कुम्भ संपत्ति और वाहन राशिफल 2023 (Kumbh Property and Vehicle Rashifal 2023)
इस वर्ष की शुरुआत में कुम्भ राशि के जातकों को संपत्ति और वाहन लेने से बचना है. यदि आप इन दोंनो में से किसी एक की भी खरीदारी करते हैं तो वो आपके लिए समस्या का कारण बन सकती है.
अप्रैल से मई का समय इन चीजों की खरीदारी के लिए बहुत अच्छा रहेगा. जून भी बहुत अच्छा समय रहेगा संपत्ति और वाहन खरीदने के लिए. इस महीने में आप कोई भी महंगी गाड़ी को खरीद सकते हैं. साल के अंत में आप नवंबर और दिसंबर इन में इनकी खरीदारी कर सकते हैं.
मकान या कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो आधे साल तक तो इन्हें खरीदने का मन बिल्कुल न बनाएं. अगस्त से अक्टूबर तक के समय में भी प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में न सोचें क्योंकि ये समय विवाद को खड़ा कर सकता है. नवंबर और दिसंबर में प्रॉपर्टी खरीदने के प्रबल योग बनेंगे और आप अच्छी प्रॉपर्टी खरीद पाएंगे.
कुम्भ प्रेम राशिफल 2023 (Kumbh Love Rashifal 2023)
प्रेम के लिहाज से ये वर्ष आपके लिए मिला-जुला परिणाम देगा. साल की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी साबित होगी. इस दौरान एक दूसरे का प्यार मिलेगा, फरवरी का महीना काफी अच्छा रहेगा. लेकिन मार्च के महीने में आपके जीवन में तनाव बढ़ने की संभावना है.
इस दौरान यदि आप दोनों के बीच कोई विवाद होता है तो उसे जल्द से जल्द सुलझा लें. यदि आप इसे लंबा खीचेंगे तो आपका रिश्ता टूट भी सकता है. मई के महीने में आपकी खोई हुई खुशियां लौट आएंगी. जुलाई से अगस्त के बीच आप लव मैरिज के लिए अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं. इसके बाद नवंबर और दिसंबर के महीने में आपको प्रतिकूल परिणाम प्राप्त होंगे.
कुम्भ विवाह राशिफल 2023 (Kumbh Marriage Rashifal 2023)
कुम्भ राशि के जातकों के लिए वैवाहिक जीवन की दृष्टि से ये वर्ष काफी अच्छा रहने वाला है. हालांकि साल की शुरुआत आपके लिए थोड़ी कमजोर साबित हो सकती है. साल की शुरुआत में ही आप दोनों के बीच तनाव बढ़ सकता है, जीवनसाथी से दूरी बढ़ सकती है.
17 जनवरी, शनि गोचर के बाद वैवाहिक जीवन में थोड़ा ठहराव आएगा. इस दौरान आप एक दूसरे को अच्छी तरह समझेंगे. आपका एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा. एक दूसरे को आप समय देंगे लगेंगे जिससे आपके बीच तनाव बढ़ेगा. मार्च से जुलाई तक के बीच आपके बीच प्रेम बना रहेगा.
जुलाई से आपके बीच फिर से टकराव पैदा होगा. जुलाई से अगस्त के बीच आपको सावधानी बरतनी होगी. इस दौरान किसी तरह के विवाद को हवा न दें. साल के अंत के तीन महीने आपके जीवन के में खुशहाली लाने वाले होंगे.
कुम्भ संतान राशिफल 2023 (Kumbh Child Rashifal 2023)
संतान के लिहाज से ये वर्ष आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. इस वर्ष आपकी संतान आपकी आज्ञा का पालन करेगी. आप उन्हें सही संस्कार देने में सफल होंगे. मार्च से अप्रैल के बीच उनके स्वभाव में गुस्से की बढ़ोतरी होगी. इस दौरान एक मित्र के रूप में आप उन्हें समझाए. नवंबर से दिसंबर तक का समय संतान की उन्नति के लिए काफी अच्छा साबित होगा.
कुम्भ स्वास्थ राशिफल 2023 (Kumbh health Rashifal 2023)
कुम्भ राशि के जातकों के लिए ये वर्ष स्वास्थ की दृष्टि से अच्छा नहीं है. इस दौरान छोटे-मोटे रोग आपको परेशान कर सकते हैं. साल की शुरुआत में शनि का गोचर आपके स्वास्थ में सुधार लेकर आएगा. इस वर्ष गले से संबंधित रोग बढ़ सकते हैं. मई से अगस्त के बीच का समय स्वास्थ के लिहाज से अच्छा नहीं रहेगा. इस दौरान अपने स्वास्थ का विशेष ध्यान रखें और उचित खान-पान का पालन करें.
कुम्भ राशि के लिए ये पूरा वर्ष सतर्कता के साथ चलने वाला है. यदि आप किसी भी मोर्चे पर कमजोर होते हैं तो आप बहुत पिछड़ जाएंगे. हर क्षेत्र में आपको काफी संभलकर चलना होगा. करियर से लेकर वैवाहिक जीवन तक यदि आप किसी भी विवाद में उलझे तो समझ लीजिए की आपका बुरा वक्त शुरू हो जाएगा. इसलिए हर तरह के विवाद से इस वर्ष बचकर रहें. आपका वर्ष मंगलमय हो.