Sat. Dec 21st, 2024

कभी भारत का सबसे बड़ा आईपीओ लाये थे अनिल अंबानी, अब सेबी ने किया बैन

anil ambani biography in hindi

अंबानी परिवार देश के सबसे अमीर परिवारों में गिना जाता है. अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनिल अंबानी (Anil Ambani Ban by SEBI) इन दिनों मुसीबत का सामना कर रहे हैं. एक समय पर अनिल अंबानी देश के लिए सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आए थे जो 60 सेकंड के अंदर ही सबस्क्राइब हो गया था. लेकिन अब कुछ गड़बड़ियों के चलते अनिल अंबानी की कंपनी को सेबी ने कुछ महीनों के लिए बैन कर दिया है. चलिये जानते हैं अनिल अंबानी की ज़िंदगी और उनके बिजनेस से जुड़ी कुछ खास बातें. dfdfdfs

अनिल अंबानी की जीवनी (Anil Ambani Biography in Hindi) 

अनिल अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को हुआ था. इनके पिता धीरुभाई अंबानी तथा माता कोकिलाबेन है. इनके बड़े भाई मुकेश अंबानी है जो देश के सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब जीते हुए हैं. आज के समय में भले ही अनिल अंबानी के दिन अच्छे न चल रहे हो लेकिन एक समय पर अनिल अंबानी देश के फेमस बिजनेसमैन थे.

अनिल अंबानी एजुकेशन (Anil Ambani Education) 

अनिल अंबानी ने अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद मुंबई के कृष्णचंद चेलाराम कॉलेज से साइन्स में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद पेन्सल्वेनिया यूनिवर्सिटी के Wharton school से MBA किया. इसके बाद वे पिता के बिजनेस में हाथ बटाने लगे. 

अनिल अंबानी बिजनेस करियर (Anil Ambani Business Career) 

अनिल अंबानी ने पढ़ाई के बाद काफी समय तक अपने पिता के बिजनेस में काम किया. वे कंपनी के वित्तीय मामलों को देखते थे. साल 2002 में जब धीरुभाई का निधन हुआ तो वे दोनों भाइयों के बीच बिजनेस का बंटवारा नहीं कर पाये जिससे दोनों भाइयों के बीच बिजनेस को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद धीरुभाई की पत्नी कोकिलाबेन ने दोनों भाइयों के बीच बिजनेस का बंटवारा किया.

इस बँटवारे में अनिल अंबानी के पास रिलायंस ग्रुप का टेलीकॉम, एंटरटेनमेंट, फाइनेंशियल सर्विस बिजनेस, पावर और इनफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस आया. जो रिलायंस ग्रुप का मुख्य बिजनेस था. वहीं मुकेश अंबानी के पास पेट्रोलियम आदि का बिजनेस आया. मुकेश अंबानी को शुरू से ही टेलीकॉम बिजनेस में इन्टरेस्ट था जो अनिल अंबानी के पास चला गया. 

अनिल अंबानी का बिजनेस (Anil Ambani Companies) 

अनिल अंबानी के कई सारे बिजनेस हैं. इनमे से उनके प्रमुख बिजनेस इस प्रकार हैं. 

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर : ये ऊर्जा उत्पादन, रक्षा, निर्माण और इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबन्धित है.

रिलायंस पावर : ये कंपनी भारत और दुनियाभर में पावर प्रोजेक्ट्स को स्टेबलिश करने, उन्हें मेंटेन करने के लिए जानी जाती है.

रिलायंस कम्यूनिकेशन : ये कंपनी पहले सबसे प्रमुख कंपनी हुआ करती थी जो एक टेलीकॉम कंपनी थी लेकिन साल 2019 में ये पूरी तरह दिवालिया हो चुकी है.

रिलायंस केपिटल : ये एक फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी है. इसके सीईओ अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी है.

रिलायंस होम फाइनेंस : ये रिलायंस केपिटल का हिस्सा है और होम लोन देने का काम करती है.

रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग : इसे रिलायंस डिफेंस नाम से भी जाना जाता है. ये हेवी इंडस्ट्रीज, जहाज और वारशिप बनाने का काम करती है.

रिलायंस इंटरटेनमेंट : ये कंपनी फिल्म मेकिंग और प्रॉडक्शन से संबन्धित है. इसमें टीना अंबानी भी सहयोगी हैं.

रिलायंस हैल्थ इन्शुरेंस : ये भी रिलायंस केपिटल का हिस्सा है. इसका प्रमुख कार्य स्वस्थ बीमा है.

कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल : इसमें टीना अंबानी उनकी सहयोगी हैं. ये हॉस्पिटल मुंबई में है. 

अनिल अंबानी की पत्नी (Anil Ambani Wife) 

अनिल अंबानी की शादी साल 1991 में टीना मुनीम से हुई थी. वो उस समय एक फेमस एक्ट्रेस थी. कुछ सालों तक इनकी लव स्टोरी चली और फिर दोनों ने शादी कर ली. अनिल अंबानी और टीना अंबानी के दो बेटे हैं अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी. 

अनिल अंबानी की लव स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

अनिल अंबानी की काफी सारी कंपनियाँ बैंक के कर्ज के तले दबी हैं. हाल ही में उनकी कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस में हुई अनियमितताओं के चलते सेबी ने उनकी कंपनी को बैन कर दिया है.

यह भी पढ़ें :

एक छोटी सी घटना और धीरू भाई अंबानी ने कर लिया था नीता अंबानी को बहू बनाने का फैसला

Mukesh Ambani life story: क्या पिता धीरूभाई से भी आगे निकलेंगे मुकेश अंबानी?

Dhirubhai Ambani Biography : 10वी पास लड़का कैसे बना देश का सबसे अमीर आदमी?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *