Sat. Apr 20th, 2024

फ्लॉप लेकिन अलग हैं रॉयल फैमिली की बोल्ड गर्ल अदिति राव हैदरी, 16 फरवरी को दिखेंगी इस फिल्म में

aditi rao hydari in film super 30 and daas devफ्लॉप लेकिन अलग हैं रॉयल फैमिली की बोल्ड गर्ल अदिति राव हैदरी
 अदिति राव हैदरी एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा का सही इस्तेमाल अब तक नहीं हो सका है. (फोटो : ट्विटर)
अदिति राव हैदरी एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा का सही इस्तेमाल अब तक नहीं हो सका है. (फोटो : ट्विटर)

इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है कि अदिति राव हैदरी एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा का सही इस्तेमाल अब तक नहीं हो सका है और ना ही बॉक्स ऑफिस पर उनकी काबिलियत को कभी पर्याप्त सम्मान मिल सका. अदिति राव हैदरी एक शाही परिवार से हैं. यही वजह है कि उनकी पूरी फैमिली उनके प्रति काफी लिबरल रही है. अदिति कभी भी कुछ भी करें, उनकी फैमिली उनके काम पर किसी किस्म की नुक्ताचीनी नहीं करती और न ही मीन मेख निकालती है. उनके परिवार ने उन्हें खुले आसमान में उड़ने के लिए पंख दिए, शायद इसी वजह से जब कभी  अदिति का मन करता है, वह आसानी के साथ बोल्ड सीन करती नजर आती हैं.

यहां से शुरू किया कॅरियर
मलयालम फिल्म ’प्रजापति’ (2006) से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित ’दिल्ली 6’(2009) के जरिये हिंदी फिल्मों में कदम रखा. उसके बाद अदिति राव हैदरी की एक के बाद एक ’ये साली जिंदगी’ (2011), ’रॉक स्टार’ (2011), ’लंदन पैरिस न्यूयॉर्क’(2012), ’मर्डर 3’ (2013), ’बॉस’ (2013), ’गुड्डू रंगीला’(2015), ’वजीर’(2016), और  ’फितूर’(2016),’द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ (2016) जैसी कई फिल्में आईं लेकिन फ्लॉप रहीं और  उनका सिक्का न चल सका.

अदिति का कहना है कि ’मैं यहां पर किस्मत से आई हूं, इसलिए मुझे लगता है कि  आगे बढ़ने में भी किस्मत मेरी मदद करेगी.
अदिति का कहना है कि ’मैं यहां पर किस्मत से आई हूं, इसलिए मुझे लगता है कि  आगे बढ़ने में भी किस्मत मेरी मदद करेगी.(फोटो : ट्विटर).

इंडस्ट्री में बनाई खुदकी जगह
अदिति का इस इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है, लेकिन वह अपने आत्मविश्वास के बल पर लगातार आगे बढ़ने की कोशिश में जुटी हैं. अदिति का कहना है कि ’मैं यहां पर किस्मत से आई हूं, इसलिए मुझे लगता है कि  आगे बढ़ने में भी किस्मत मेरी मदद करेगी. मैं तो बस मेहनत कर रही हूं और बाकी सब कुछ मैंने किस्मत के भरोसे छोड़ दिया है.’

कोई शिकायत नहीं
अदिति आगे कहती हैं कि ’मेरे समर्थन में कभी कोई मेरे साथ नहीं आया, लेकिन मैंने कभी किसी से कोई शिकायत नहीं की. मुझे खुद पर भरोसा है. मेरे अंदर अपने मुकाम को हासिल करने की शक्ति है. चाहे अभी मेरी गाड़ी सही ट्रैक पर नहीं है लेकिन मुझे भरोसा है कि कभी न कभी तो आएगी. किसी के भी सभी दिन एक जैसे नहीं रहते.’

अदिति को 2017 में संजय दत्त की वापसी वाली फिल्म ’भूमि’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी.
अदिति को 2017 में संजय दत्त की वापसी वाली फिल्म ’भूमि’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी. (फोटो : ट्विटर).

इस फिल्म से थीं काफी उम्मीदें
अदिति को 2017 में संजय दत्त की वापसी वाली फिल्म ’भूमि’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी. अदिति की आने वाली फिल्मों में सुधीर मिश्रा के निर्देशन में पूरी हो चुकी ’दास देव’ है.

16 फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अदिति राव हैदरी ने आधुनिक चंद्रमुखी का किरदार निभाया है. इसके अलावा अदिति राव हैदरी विकास बहल के निर्देशन में बन रही ऋतिक रोशन स्टॉफर ’सुपर 30’ भी कर रही हैं. एक्शन ड्रामा पर आधारित यह फिल्म 23 नवंबर को रिलीज होगी.

(इस लेख के विचार पूर्णत: निजी हैं. India-reviews.com इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है. यहां प्रकाशित होने वाले लेख और प्रकाशित व प्रसारित अन्य सामग्री से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है. आप भी अपने विचार या प्रतिक्रिया हमें editorindiareviews@gmail.com पर भेज सकते हैं.)

By सुभाष शिरढोनकर

लेखक और स्तंभकार.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *