केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण स्वास्थ योजना ABHA Card है. जिसका फायदा हर भारतीय नागरिक को लेना चाहिए. आप बड़ी ही आसानी से ABHA Card Registration करवाकर आभा कार्ड के फायदे (ABHA Card Benefits) ले सकते हैं.
आभा कार्ड केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के अंतर्गत दी जाने वाली एक नई सुविधा है जिसका इलाज के दौरान आपको काफी फायदा मिलने वाला है.
आभा कार्ड क्या है? (What is ABHA Card?)
ABHA Card का पूरा नाम Ayushman Bharat Health Account है. (ABHA Full Form) ये एक तरह का health account है जिसे Ayushman Bharat Yojana के तहत शुरू किया जाता है.
इसमें आपका Health Account बनाकर आपको ABHA Health Card दिया जाता है जो अस्पताल में या किसी क्लिनिक में इलाज (ABHA Card Benefits) के दौरान काम में आता है.
आभा कार्ड आयुष्मान कार्ड की तरह नहीं है. दोनों में काफी ज्यादा अंतर है. आभा कार्ड आयुष्मान योजना के तहत बनाए जा रहे हैं लेकिन दोनों कार्ड का काम अलग-अलग है.
आभा कार्ड में इलाज के दौरान आपको जो भी दवाइयां दी जाती हैं, जो भी जांचे की जाती है उन सभी का रिकॉर्ड सेव किया जाता है. इसमें आपको 14 अंकों का Health ID Number मिलता है.
जब आप अगली बार डॉक्टर के पास जाते हैं तो वो इस Health Account Number के जरिए आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री देखकर जल्द से जल्द इलाज शुरू कर देता है.
इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको ABHA Card Registration करवाना होता है. तब जाकर ही आप इसका लाभ उठा सकते हैं.
कौन बनवा सकता है आभा कार्ड? (Who is eligible for ABHA Card?)
आभा कार्ड भारत का हर नागरिक बनवा सकता है. वैसे ये सभी को बनवाना भी चाहिए क्योंकि इस अकाउंट पर आपकी सारी मेडिकल हिस्ट्री सेव हो जाती है.
ABHA Card Registration के लिए कुछ जरूरी Documents की जरूरत पड़ती है. इसलिए ABHA Card Registration करवाने से पहले आप अपने साथ ये दस्तावेज (ABHA Card Documents) जरूर लेकर जाएं.
– आधार कार्ड
– बैंक पासबुक
– राशन कार्ड
– स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
– पासपोर्ट साइज फ़ोटो
– मोबाईल नंबर
आभा कार्ड कैसे बनवाएं? (ABHA Health Card Registration Process)
ABHA Health Card Registration आप चाहे तो घर बैठे अपने मोबाईल या लैपटॉप से कर सकते हैं या फिर नजदीकी CSC Center पर जाकर उनसे करवा सकते हैं.
ABHA Health Card Registration Process काफी आसान है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना ABHA Health Card बना सकते हैं.
– सबसे पहले Ayushman Bharat Digital Mission की वेबसाइट पर जाएं.
– यहां पर आपको Create ABHA Number का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– ABHA Number Create करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे. उनमें से अपने हिसाब से किसी एक का चयन करें.
– दोनों ऑप्शन में से आप Using Aadhaar वाला ऑप्शन चुनें क्योंकि आधार कार्ड भारत में सभी के पास है.
– आगे अपना Aadhaar Number Fill करके सबमिट करें.
– इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक OTP आएगा उसे यहां फिल करें.
– इसके बाद आपके सामने ABHA Card Registration Form आ जाएगा. इस फॉर्म को पढ़कर अच्छी तरह फिल करें.
– इसमें मांगे गए दस्तावेज और अपनी फ़ोटो को अपलोड करें.
– सारा फॉर्म एक बार अच्छे से चेक करें और Submit कर दें.
– आपका ABHA Card बन जाएगा. आप यहीं से ABHA Card Download कर सकते हैं.
– इसके बाद आप इसे प्रिन्ट देकर कार्ड बनवा सकते हैं.
आभा कार्ड के फायदे (ABHA Card Benefits in Hindi)
ABHA Card बनवाने के कई सारे फायदे हैं : (ABHA Card Benefits)
– इसे बनवाने के बाद इलाज करवाने के लिए हर जगह पर रिपोर्ट ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
– इसमें आपको जांच और आपकी बीमारी से संबंधित सारी डिटेल्स ऑनलाइन सेव रहती है.
– आपको डॉक्टर द्वारा किये गए टेस्ट की रिपोर्ट को सालों तक संभालकर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
– आपको ऑनलाइन इलाज, पर्सनल डॉक्टर, टेलीमेडिसिन जैसी सुविधाएं आपके फोन पर मिल जाएगी.
– आप अपने मेडिकल रिकॉर्ड को सरकारी, प्राइवेट अस्पताल छोटे क्लिनिक आदि के साथ आसानी से शेयर कर पाएंगे.
आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड में अंतर (Ayushman Card vs ABHA Card Difference)
कई लोगों को लगता है कि आभा कार्ड और आयुष्मान कार्ड एक ही है लेकिन इन दोनों में बहुत अंतर है. आभा कार्ड के अपने फायदे हैं और आयुष्मान कार्ड के अपने फायदे हैं.
आयुष्मान कार्ड | आभा कार्ड |
ये एक हेल्थ इन्श्योरेन्स कार्ड है | ये एक डिजिटल हेल्थ अकाउंट है. |
ये गरीब लोगों के इलाज के लिए है. | इसे कोई भी बनवा सकता है. |
ये इलाज के वक्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है. | ये आपकी मेडिकल हिस्ट्री रखने का काम करता है. |
ABHA Health Card एक बहुत ही जरूरी Health Card है. इसे भारत का हर नागरिक बनवा सकता है. इससे आपका इलाज फ्री तो नहीं हो सकता लेकिन डॉक्टर इस पर आपकी मेडिकल हिस्ट्री देखकर आपका जल्द से जल्द इलाज शुरू कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
Ayushman Bharat Golden Card : फ्री इलाज के लिए कैसे बनवाएं आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड?
National Digital Health Mission क्या है, कैसे बनेगा Digital health card?
कैंसर इलाज के खर्च की चिंता दूर करेगी ये 7 सरकारी योजना