Tue. Nov 19th, 2024

आधार कार्ड भारत मे कई सालों से बन रहे हैं. कई ऐसे लोग हैं जिन्होने शुरुवात मे आधार कार्ड बनवाए थे और अब तक उसमे कोई बदलाव नहीं करवाया. कई लोगों की आधार कार्ड मे फोटो लगी है जो उस समय की थी या उनकी फोटो उस समय साफ नहीं आई. (Can I change photo in Aadhar card?) जिसके कारण अक्सर फोटो कॉपी करवाने मे उन्हे दिक्कत आती है. इसलिए वे चाहते हैं की उनके फोटो को कैसे बदलें (How to change photo in aadhar card). आधार कार्ड में फोटो बदलवाने के लिए क्या करें. इसका पूरा प्रोसेस आप इस लेख मे पढ़ेंगे.

आधार कार्ड मे कैसे बदले फोटो ? (How to change photo in aadhar card)

Aadhar card में photo change करवाने का प्रोसेस बहुत आसान है. इसके लिए आपको ऑनलाइन कोई काम नहीं करना है. इसका प्रोसेस पूरी तरह ऑफलाइन है. इसके लिए आपको aadhar center पर जाना होगा. इसका चार्ज 25 से 30 रुपये है. इसके लिए आपको ये प्रोसेस फॉलो करना होगा.
– सबसे पहले तो आप अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी आधार सेंटर जाएँ.
– यहाँ आपको आधार करेक्शन फॉर्म भरना होगा.
– इसमे आपको अपना आधार नंबर, एड्रैस, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भरनी होगी. आप चाहे तो इसमे अपना नया पता या नया नंबर जिसे आप अपडेट करवाना चाहते हैं उसे भी डाल सकते हैं.
– इस फॉर्म को भरने के बाद वापस से आपकी अंगुलियों व आंखों की स्‍कैनिंग होगी और आपकी नई फोटो ली जाएगी. फोटो खिचवाते समय कन्फ़र्म कर लें की फोटो साफ आ रही है या नहीं अगर नहीं आ रही है तो उसे फिर से खिचवाएं.

आधार कार्ड फोटो बदलने मे कितना समय लगेगा? (Photo change time in aadhar card)

आपने आधार सेंटर पर जो फॉर्म भरा और डीटेल दी वो सारी डीटेल बेंगलोर स्थित हैड ऑफिस भेजी जाएगी. यहा आपका डाटा अपडेट किया जाएगा. इसमे 8-15 दिन का समय लगता है. इस पूरी प्रोसेस के लिए आपको 25 रुपये फीस देनी होती है. आधार कार्ड पहली बार फ्री बनता है लेकिन उसके बाद बदलाव करवाने पर चार्ज लिया जाता है.

क्या ऑनलाइन बदलवा सकते हैं आधार कार्ड में फोटो? (How can I change my photo in Aadhar card online?)

आप ऑनलाइन आधार कार्ड की फोटो मे कोई बदलाव नहीं करवा सकते. इसके लिए आपको आधार कार्ड सेंटर ही जाना होगा. यही से आपके आधार कार्ड की फोटो बदली जा सकेगी. आप ऑनलाइन सिर्फ अपना पता बदल सकते हैं. आधार कार्ड मे पता और मोबाइल नंबर बदलने की जानकारी लिए यहाँ क्लिक करके पढ़ें.

आधार कार्ड मे Address और Mobile Number कैसे update करें ?

e Aadhar Download : आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *