Thu. Nov 21st, 2024

Aadhar card for kids : बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएँ, जरूरी दस्तावेज़ और बनवाने का तरीका?

बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी के लिए आधार कार्ड (aadhar card) एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज़ है. आप कहीं भी जाए तो ये एक पहचान पत्र (ID proof) के तौर पर काम करता है.हम सभी आधार कार्ड (aadhar card) के बारे में कई सारी बातें जानते हैं. आधार कार्ड कैसे अपडेट करें, खोया हुआ आधार कार्ड कैसे वापस पाएं आदि. लेकिन क्या आप जानते हैं की किसी बच्चे का आधार कार्ड (aadhar card for kids) कैसे बनवाया जाता है?

बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएं?

किसी के भी घर में बच्चे का पैदा होना काफी ज्यादा खुशी का पल होता है. बच्चे के पैदा होने के साथ ही उसके माता-पिता पर कई तरह की जिम्मेदारियाँ आ जाती है. जैसे उस बच्चे की सही से देखभाल करना, उसकी शिक्षा, करियर आदि. इन सभी के साथ ये भी जरूरी होता है की उसके लिए वो सभी जरूरी दस्तावेज़ तैयार करवाए जाए जिनकी जरूरत उसे आगे चलकर होने वाली है (how to apply for child aadhar card?) जैसे आधार कार्ड.

बच्चे के आधार कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

बच्चे का आधार कार्ड बनवाना (aadhar card for kids apply) एक आसान काम है लेकिन इसमें आपको इस बात पर ध्यान देना जरूरी है की आपका बच्चा कितने साल का है. अगर आपका बच्चा 5 साल से कम का है तो उसका आधार कार्ड बनवाने का तरीका अलग है और अगर 5 साल से ज्यादा है तो उसका तरीका अलग.

5 साल से छोटे बच्चे का आधार कार्ड

– 5 साल से छोटे बच्चा का आधार कार्ड (new born baby aadhar card) बनवाने के लिए आपको बच्चे को आधार कार्ड केंद्र पर ले जाना होगा.
– आधार कार्ड केंद्र पर आपको बच्चे के नाम से एक फॉर्म भरना होगा.
– आधार कार्ड बनवाते समय बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएं.
– बच्चे का आधार कार्ड बनवाते समय अपना स्वयं का यानि अभिभावक का ओरिजिनल आधार कार्ड साथ लेकर जाएं.
– 5 साल से छोटे बच्चा का आधार कार्ड (1-5 year old kid aadhar card process) बनाते समय बच्चे के फिंगरप्रिंट और आँखों का स्कैन नहीं लिया जाता है.
– 5 साल से छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनाने में केवल उसका फोटो लिया जाता है.

5 साल से बड़े बच्चे का आधार कार्ड

– 5 साल से बड़े बच्चे (5 year old kid aadhar card process) का आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार केंद्र पर जाकर फॉर्म भरना होगा.
– 5 साल से बड़े बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर जाएं.
– 5 साल से बड़े बच्चे का यदि स्कूल में एडमिशन हो गया है तो स्कूल का पहचान पत्र साथ लेकर जाएं.
– अगर बच्चे का एडमिशन नहीं करवाया है तो अभिभावक के आधार कार्ड की कॉपी राजपत्रीय अधिकारी (गजेटेड ऑफिसर) या क्षेत्र के तहसीलदार द्वारा सत्यापित की हुई साथ लेकर जाएं.
– एड्रेस प्रूफ के लिए राजपत्रीय अधिकारी/क्षेत्री सांसद या विधायक/तहसीलदार/ग्राम पंचायत या उसके बराबर प्राधिकरण द्वारा जारी प्रमाण पत्र (तस्वीर सहित) ही मान्य होगा.
– 5 साल से बड़े बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के फिंगरप्रिंट, आँखों का स्कैन और फोटो लिया जाता है. अगर आपने उसका आधार कार्ड पहले बनवा लिया है तो 5 साल का हो जाने पर उसके आधार कार्ड में ये सारी चीजें अपडेट करवाएं.

इस तरह आप छोटे बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते हैं. अगर आप बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अपने साथ बताए गए जरूरी दस्तावेज़ और बच्चे साथ लेकर जरूर जाएं. 1-5 साल की उम्र में अगर आप उसका आधार कार्ड बनवा रहे हैं तो 5 साल का हो जाने पर फिर से उसके आधार कार्ड को अपडेट करवाएं और उसके बाद उसका आधार कार्ड 15 साल की उम्र में फिर से अपडेट किया जाता है.

यह भी पढ़ें :

Aadhar Card Photo change: आधार कार्ड मे फोटो कैसे बदलें?

आधार कार्ड मे Address और Mobile Number कैसे update करें ?

Aadhar card online update: आधार कार्ड में ऑनलाइन कैसें सुधारे नाम, नंबर, पता और जन्मतिथि

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

2 thoughts on “Aadhar card for kids : बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवाएँ, जरूरी दस्तावेज़ और बनवाने का तरीका?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *