कार खरीदना (best cars in india) हर इंसान का सपना होता है लेकिन बहुत ही कम लोग होते हैं जो अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं. इसकी दो वजह है. एक तो इसकी ज्यादा कीमत और दूसरा इसका मेंटेनेंस और माइलेज. इंसान जैसे-तैसे कार खरीद ले तो उसे चलाने के लिए उसे बहुत पैसे खर्च करना पड़ता है. कार खरीदने के दौरान अच्छे माइलेज वाली कार (best mileage cars in india) खरीदना काफी जरूरी होता है खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनका बजट कम (low budget car) होता है.
लोग कार खरीदने के दौरान उसके लुक्स और फीचर को देखते हैं लेकिन कार के माइलेज को देखना भी काफी जरूरी है. आप जो कार खरीद रहे हैं वो एक बेस्ट माइलेज कार (best mileage cars) है या नहीं. उस कार का माइलेज आपकी जेब पर भारी तो नहीं पड़ेगा ये सारी बातें भी आपको जरूर देखना चाहिए. वैसे बाजार में कई सारी बेस्ट माइलेज कार हैं जिन्हें खरीद कर आप आगे चलकर बचत कर सकते हैं.
Maruti Suzuki Alto 800 CNG
मारुति सुज़ुकी (Maruti suzuki best car) को भारत में सबसे किफ़ायती कार बनाने के लिए जाना जाता है. मारुति सुज़ुकी की नई Alto 800 CNG veriant माइलेज के मामले में सबसे बेस्ट कार (best mileage car) है. ये कार CNG से चलती है और काफी शानदार माइलेज देती है. कंपनी के दावे के अनुसार इसका माइलेज 32.99 KM/PL है.
Alto 800 CNG में 796 सीसी का 3 सिलेन्डर 12 वेल्व वाला इंजन है. ये इंजन 6 हजार आरपीएम पर 30.1 केडब्ल्यू की पावर और 3500 आरपीएम 60 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है. वहीं यह इंजन पेट्रोल में 6 हजार आरपीएम पर 35.3 केडब्ल्यू की पावर और 3500 आरपीएम पर 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लैस किया गया है.
Alto k10
दूसरी बेस्ट माइलेज कार है Alto K10. ये कम बजट वाली सस्ती कार भी है. इसकी कीमत 3.66 लाख रुपये है. (alto k10 price in delhi) (Ex showroom price). Alto 800 के बाद इसी का माइलेज सबसे बेस्ट माना जाता है. इसमें 998 सीसी का इंजन (alto k10 specification) है और कंपनी के अनुसार इसका माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर (alto k10 mileage) है. वहीं Alto 800 पेट्रोल वर्जन का माइलेज भी 24 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Maruti Suzuki Celerio
तीसरी बेस्ट माइलेज कार (best mileage car) भी मारुति सुज़ुकी की है है. मारुति सुज़ुकी की सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) कार एक बेस्ट माइलेज कार है. इस कार मेन 998 सीसी का इंजन है जो 67 बीएचपी की पावर और 90 एनएम का टोर्क प्रदान करता है. बात इस कार के माइलेज की करें तो इसका माइलेज कंपनी के अनुसार 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर है. मारुति सुज़ुकी की सेलेरियो कार हो सकता है आपको थोड़ी महंगी पड़ी लेकिन इसके लुक्स को देखते हुए इसकी कीमत कम ही लगती है. सेलेरियो की कीमत (Maruti Suzuki CelerioPrice) 4.31 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है.
Datsun Redi Go
बेस्ट माइलेज कार (best mileage car) की लिस्ट मारुति सुज़ुकी के अलावा Datsun Redi Go भी शामिल है. ये कार दिखने में थोड़ी छोटी दिखती है लेकिन कार काफी अच्छी दिखती है और माइलेज में भी बेस्ट है. इस कार में 999 सीसी का इंजन (datsun redi go features) है जो जो 67 बीएचपी की ताकत और 91 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है. Datsun Redi Go के माइलेज की बात करें तो ये लगभग 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती कीमत (datsun redi go price) 2.97 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है.
Renault Kwid
भारत में आपने कई लोगों के पास Renualt कंपनी की कार भी देखी होगी. इसकी कुछ कार भी माइलेज के मामले में बेस्ट हैं. जैसे रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid). इस कार में 799 सीसी का इंजन (renault kwid features) है जो 53 बीएचपी की ताकत और 72 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इस कार का माइलेज (renault kwid mileage) 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसकी कीमत(renault kwid price) 2.76 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है.
यह भी पढ़ें :
Bike Mileage : बाइक का माइलेज कैसे बढ़ाते है, अच्छे माइलेज के लिए क्या करें ?
Budget Bike : ज़्यादा माइलेज वाली सबसे सस्ती, दमदार 5 बाइक
Royal enfield bullet 350 : सबसे सस्ती बुलेट बाइक, कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स