Sun. Dec 15th, 2024

बाइक या कार चलाना तो हम सभी को पसंद है. थोड़े-थोड़े दिनों में हम लॉन्ग ड्राइव पर भी जाते हैं लेकिन इस लॉन्ग ड्राइव में तब दिक्कत आती है जब हमारे कार या बाइक का टायर खराब हो जाता है. (Right time for replace tyre) तब हमें बड़ी मुसीबतों का सामना करते अपने वाहन को किसी मेकेनिक के पास ठीक कराने ले जाना होता है. लेकिन जरा रुकिए आपकी गाड़ी के टायर में कोई दिक्कत आए इससे पहले आप ये जान सकते हैं की आपको टायर बदलवाना है या नहीं.

टायर कब बदलना चाहिए? (When should we change car TYRE?)

टायर बदलने की सूचना आपके टायर आपको खुद ही देते हैं लेकिन इसके लिए आपको टायर की थोड़ी निगरानी करनी पड़ती है. अगर आप ये निगरानी कर लेते हैं तो आप टायर खराब होने के बाद आने वाली मुसीबत से बच सकते हैं. इस लेख में आप टायर की कुछ ऐसी ही टिप्स पढ़ेंगे जो आपको टायर बदलने का सही वक़्त बताएँगी.

टायर की ऊपरी सतह का घिसना (What is Tyre life?)

टायर तो आप सभी ने देखा ही होगा. टायर समतल नहीं होता. उसमें खांचे बने होते हैं और कुछ गेप भी होता है. इसमे दिये गए खांचे इसकी ऊपरी सतह होते हैं जो करीब 1.6 एमएम की होती है. अगर आपके टायर की ये ऊपरी सतह घिस गई है तो आपके टायर को बदलने का समय आ गया है.

ट्रेड वियर इंडिकेटर बार को देखें (Tyre tred wear indicator bar)

टायर की ऊपरी सतह के अलावा आप ट्रेड वियर इंडिकेटर को भी देख सकते हैं. ये टायर के बीचोंबीच में होता है जो एक गेप जैसा होता है. इस गेप की सतह तक अगर टायर की ऊपरी सतह घिस जाती है तो आपको टायर बादल लेना चाहिए नहीं तो आगे चलकर टायर कभी भी खराब हो सकता है.

साइड का हिस्सा चटक जाए (Right time for replace tyre?)

वैसे तो टायर को लोग खराब होने के बाद ही देखते हैं लेकिन अगर आप टायर और अपनी गाड़ी के प्रति ज्यादा जिम्मेदार हैं तो आप टायर की निगरानी रखें. उसे साइड से देखें की कहीं उसमें कोई क्रेक तो नहीं है या फिर टायर फट तो नहीं रहा है. अगर टायर फट रहा है तो जल्दी बादल लें नहीं तो ये आपको कहीं पर भी दिक्कत दे सकता हैं.

पहिये का फूल जाना (Warning sign for tyre change)

कभी-कभी आपके टायर होते सही सलामत हैं लेकिन उनका कुछ हिस्सा फूल जाता है. टायर के हिस्सों का फूलना ऊंची-नीची रोड के कारण होता है. अगर टायर फूल रहा है तो इसके फटने के ज्यादा चांस रहते हैं इसलिए टायर फटने और दुर्घटना होने से अच्छा है की टायर को बदलवा लिया जाए.

टायर बदलने के इन संकेतों को देखकर आप अपनी गाड़ी का टायर बादल सकते है. वैसे टायर बदलना या ना बदलना आपके ऊपर निर्भर करता है. कई लोग खराब टायर बदलवा कर पुराना टायर डलवा लेते हैं ऐसे में ध्यान रखना चाहिए की पुराने टायर में ये सारे लक्षण ना हो.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *