जब कोई व्यक्ति किसी वाहन को चलाता है तो वह हमेशा अपने साथ जोखिम लेकर चलता है. वाहन चलाते समय कभी भी कुछ भी हो सकता है. खासतौर पर कार के साथ में. कार में अक्सर ब्रेक फेल (Car break fail) होने का डर लगा रहता है. ब्रेक फेल होने के कारण कई लोगों की मौत हो जाती है. आप चाहे तो कुछ आसान टिप्स की मदद से कार के ब्रेक फेल होने पर जोखिम को कम कर सकते हैं और अपनी जान बचा सकते हैं.
कार के ब्रेक फेल होने पर क्या करें? (what to do if brakes fail in automatic car)
कार चलाते समय बड़ी दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा रहती है. कार के ब्रेक फेल होना कई बार मौत को बुलावा देता है ऐसे में आपकी थोड़ी सी सूझ-बूझ आपकी जान को बचा सकती है. कार के ब्रेक फेल होने पर भी आप उसे कंट्रोल कर सकते हैं. ब्रेक फेल होने पर आपको क्या करना है इसके कुछ खास टिप्स हैं जिन्हें हमेशा याद रखना चाहिए.
सबसे पहले कार की गति को कम करें (how to stop an automatic car when brakes fail)
कार की गति को सिर्फ आप ब्रेक की मदद से कम कर सकते हैं ऐसा 100 प्रतिशत सच है लेकिन आप कार की गति को कार के गियर की मदद से भी कम कर सकते हैं. आप गियर को एक-एक करके कम करें जिससे कार की गति में काफी अंतर आ जाएगा और आप कार को कंट्रोल कर पाएंगे.
बिजली की खपत बढ़ा दें (brakes stopped working while driving)
आपकी कार में अगर आप बिजली की खपत बड़ा दें तो भी कार की गति में काफी कमी आ सकती है. जब आपको पता चले की कार के ब्रेक फेल हो गए हैं तो आप जल्दी से कार का AC, पंखा, हेड लाइट, साइड लाइट आदि चालू कर दें जिससे कार की पावर कम हो जाए.
स्टेयरिंग व्हील को कंट्रोल में रखें (causes of brake failure)
कार के ब्रेक फेल होने पर धीरे-धीरे गियर बदलने के साथ-साथ अच्छी तरह से स्टेयरिंग पर कंट्रोल रखें अगर आपने स्टेयरिंग कंट्रोल खो दिया और आप घबरा गए तो आप जल्दी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. इसके अलावा कार के इग्निशन को बंद करें और क्लच को छोड़ने की कोशिश करें.
ब्रेक फेल होने पर कहाँ गाड़ी चलाये? (car without brakes)
ब्रेक फेल होने की स्थिति में कार को बीच सड़क पर भूलकर भी ना चलाये. आप अपनी कार को रोड के किनारे चलाये जिससे घर्षण के कारण कार की स्पीड कम हो सकते. साथ ही अगर आपको कीचड़ या रेत दिखाई दे तो तुरंत वहाँ ले जाए जिससे आप सुरक्षित कार से बाहर निकाल सकें.
ब्रेक फेल होने पर हैंड ब्रेक का इस्तेमाल (how to prevent brake failure)
ब्रेक फेल होने पर आप पहले गाड़ी की स्पीड को कम करें इसके बाद ही अन्य किसी तकनीक को अपनाए. आप गाड़ी की स्पीड को कम करके एक अच्छे स्टेयरिंग कंट्रोल के साथ कार का हैंड ब्रेक लगा सकते हैं. इसे कम स्पीड पर ही लगाए नहीं तो आप अपना नियंत्रण खो सकते हैं.
कार के ब्रेक फेल होने पर क्या करना है ये ब्रेक फेल होने की स्थिति पर भी निर्भर करता है. उपरोक्त दी गई टिप्स का प्रयोग सोच-समझ कर करें. ये आपको दुर्घटना से बचा सकती है.