दुनिया में कही भी महंगी और आलीशान कारों का जिक्र आते ही हर आम और खास की जुबान पर जो एक नाम सबसे पहले आता है, वह है ऑडी का. ऑडी एक ऐसी कंपनी है जिसे अमीरों की शान की सवारी बनाने में महारत हासिल हो चुकी है, वहीं आम लोगों में भी इस कंपनी की शोहरत के चर्चे कम नहीं है.
जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी देश और दुनिया में विभिन्न वर्गों की कारों जिनमें मध्यम वर्ग, बिजनेस क्लास, लक्ज़री क्लास, स्पोर्ट्स और रेसिंग कारों तक का निर्माण करती है. यह बात और है कि ऑडी की इकोनॉमी क्लास की कारें भी अन्य कंपनी की लक्जरी कारों से बेहतर है.
कारों की दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड है ऑडी. (Audi company brief history)
भारत में ऑडी 2007 में आई. देश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई शहर में फ़िलहाल इसका मुख्यालय है. हालांकि कंपनी अपनी कारों को भारत में 2004 से बेच रही है. 1932 में ऑटो यूनियन कंसोर्टियम की भागीदार में शामिल कुल 432 कंपनियों में शामिल चार फर्मो होर्च, डीकेडब्ल्यू, वांडरर और ऑडी ने एक हो कर दुनिया को लक्जरी कारों की सैर करवाने का सपना देखा और वहीं आज ऑडी बनकर दुनिया के ऑटोमोबाइल जगत पर राज कर रहा हैं.
फोक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया के विभाजन के बाद ऑडी का भारत में पदार्पण हुआ और देखते ही देखते आज ऑडी पूरे भारत में छा चुकी है. हर बड़े शहर में आप चार सिल्वर राउंड के आपस में गुथे हुए रूप का जाना पहचाना ऑडी का लोगो देख सकते हैं. ऑडी के लोगो में एक अलग ही आकर्षण है. इस लोगो में जो अपने मुकम्मल होने और लक्जरियस होने की गवाही खुद देता है.
ऑडी ब्रांड की कहानी (Audi brand history)
आज दुनिया भर के 110 देशों में ऑडी का साम्राज्य फैला हुआ है. लग्जरी कारें बनाने के लिए मशहूर ऑडी भारत में लग्जरी कार बिक्री के मामले में कई साल पहले ही पहले स्थान पर पहुंच गई है. जर्मन कंपनी ऑडी ने साल 2013 में भारतीय बाजार पर 37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कब्ज़ा जमाया.
ऑडी के दिलकश लोगो की कहानी (What does Audi logo mean? and story of Audi logo)
कंपनियां अपने ब्रांड लोगो पर खूब ध्यान देती है और हर कंपनी के लोगो की डिजाइन और उसके बनने के पीछे कई कहानियां जुडी होती है. कंपनी का लोगो उसकी पहचान होता हैं और उसका अपना एक मतलब भी होता है.
ऑडी का लोगो भी इस परंपरा से भिन्न नहीं है. बेहद साधारण सा 4 गोले वाला ऑडी लोगो दरअसल अपने अंदर एक बड़ा राज छुपाये हुए दुनियाभर में ऑडी की लक्जरी कारों की पहली पहचान बना हुआ है.
दरअसल, इन चार गोलों का मतलब उन चार कंपनियों से हैं जो 1932 में ऑटो यूनियन कंसोर्टियम की भागीदार रही थी. ऑडी के लोगो का एक-एक छल्ला होर्च, डीकेडब्ल्यू, वांडरर और ऑडी नामक कंपनियों को समर्पित है. (What do the four rings in the Audi logo stand for?)
बाईं ओर से पहला ऑडी, दूसरा डीकेडब्ल्यू, तीसरा हॉर्च और चौथा और अंतिम गोला वांडर का प्रतीक है. ये कंपनियां ऑडी की आधार स्तंभ हैं. ऑडी के 100 वे जन्मदिन पर 2009 में लोगो में परिवर्तन किया गया था. इस लोगो अर्थ है “तकनीकी के माध्यम से प्रगति”. लैटिन भाषा के शब्द ऑडी का मतलब होता है सुनना. जर्मन भाषा में सुनने को “horch” शब्द है. ऑडी के फाउंडर अगस्ट हॉर्च में भी इसे दर्शाया गया है. साधारण सा दिखने वाला ऑडी लोगो सचमुच रहस्य्मयी है.
ऑडी की फेमस कारें और उनकी कीमत (Audi cars price in India)
वैसे तो ऑडी के कर्कः नए से निकली हर कार बेशकीमती और लाजवाब होती है लेकिन इस कंपनी की कुछ पेशकश लोगों के दिलों में राज करती रही है. ऑडी क्यू3 (Audi q3) इसकी कीमत 34.73 से 42.88 लाख के बीच है. ऑडी ए3 (Audi A3) -33.1 लाख से 36.1 लाख की कीमत रखती है. (Audi q7) ऑडी क्यू7 -73.8 से 85.52 लाख में आपकी हो सकती है.
ऑडी ए4 (Audi A4) के लिए आपको 41.47 से 46.94 लाख चुकाने होंगे. (Audi A6) ऑडी ए6 49.99 से 56.69 लाख तक कीमत में आती है. ऐसी अनगिनत बेशकीमती कारें ऑडी के कारवां में शामिल है. वहीं आने वाली ऑडी कारें (Audi A8) ऑडी क्यू8, (Audi A7) ऑडी ए7 (90.0 लाख), ऑडी ए8 (Audi A8) (1.0 करोड), का दुनिया को बेसब्री से इन्तजार है.
Audi net worth
ऑडी की आगामी योजनाओ के अनुसार भारत सहित दुनिया के हर देश में कार लवर्स की धड़कन बन चुकी ऑडी की कारें 2020 तक इलेक्ट्रिक सिग्मेंट में फुल्ली लोडेड और लक्जरियस रूप में आने को तैयार है. ऑटो जगत की खबरों के अनुसार 2018 के समापन से पहले (Audi AG) ऑडी एजी ने 4.7 बिलियन डॉलर के शुद्ध लाभ के साथ दुनिया की शीर्ष ऑटो कंपनियों में शुमार है. और अगले 5 वर्षों में 40 बिलियन के निवेश की योजना के साथ ऑटोमोबाइल की दुनिया में और भी कई ने पेशकश देने को तैयार है.