क्या आप किसी ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां से आपको पेंशन के रूप में हर साल रकम मिलती रहे तो आपके लिए एलआईसी की जीवन शांति पाॅलिसी अच्छी है. (Which pension plan is best in LIC?) एलआईसी की ये पाॅलिसी उच्च आय वाले लोगों के लिए काफी बेहतर है जो एकसाथ कुछ रकम जमा करके अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं. एलआईसी जीवन शांति के बारे में विस्तार से आप इस लेख में पढ़ेंगे.
एलआईसी जीवन शांति पाॅलिसी 850 (LIC Jeevan shanti 850)
एलआईसी जीवन शांति पाॅलिसी एक नाॅन लिंक्ड प्लान है. इसमें आपको एक सिंगल प्रीमियम (Single premium policy) भरना होता है जिसके बाद बीमा धारक कुछ सालों बाद हर साल पेंशन ले सकता है. यहां आपके पास दो विकल्प मौजूद हैं. आप चाहे तो अपनी पेंशन तुरंत शुरू करवा सकते हैं या फिर इसे बाद में शुरू करवाएं. आप इसे जितनी देर से शुरू करवाएंगे आपको उतनी ही ज़्यादा पेंशन मिलेगी.
कितना प्रमियम जमा करना होगा (LIC jeevan shanti premium ammount)
इस पाॅलिसी में आपको एक मुश्त प्रीमियम जमा करना होता है. इसमें कम से कम प्रीमियम 1 लाख 50 हजार होता है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. इसे लेने के लिए आपकी उम्र 30 साल हाना चाहिए. इससे मिलने वाली पेंशन को आप मासिक, तिमाही, छमाही तथा वार्षिक करवा सकते हैं. इसमें आपको जितना धन सालभर में मिलना है उसी को 12 भागों में बांटकर आपको हर महीने दिया जाता है.
कितनी पेंशन मिलेगी (LIC jeevan anand pension ammount)
इस योजना के तहत आपको अलग-अलग अवधि और इनवेस्टमेंट के हिसाब से अलग-अलग पेंशन मिलती है. यहां पर आप जान लें कि आपका इनवेस्टमेंट जितना ज़्यादा होगा और जितने ज़्यादा समय के लिए होगा आपको उतनी अधिक पेंशन मिलेगी. (LIC Pension policy) जैसे अगर आप 10 लाख का निवेश करेंगे और 5 साल बाद पेंशन शुरू करवाएंगे तो आपको इस पर 9.18 फीसदी रिटर्न मिलेगा. इस हिसाब से आपको सालाना 91800 रूपए की पेंशन मिलेगी.
जीवन शांति पाॅलिसी के लाभ (LIC jeevan anand policy benefit)
– इस पाॅलिसी में आपको लोन की सुविधा मिलती है.
– पाॅलिसी लेने के 3 महीने बाद आप इसे कभी भी बिना मेडिकल डाॅक्यूमेंट के सरेंडर कर सकते हैं.
– पाॅलिसी लेने के 1 साल बाद से ही आप पेंशन शुरू करवा सकते हैं.
– इसमें इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है.
एलआईसी की जीवन शांति योजना में आप कम उम्र में ही इनवेस्ट कर दें ताकि जब आप बुढ़ापे तक पहुंचे तो आपके पास फाइनेंशियल सपोर्ट हो. आप चाहे तो इसे 30 की उम्र से शुरू करके 40 या 45 में शुरू करवा सकते हैं. इस पाॅलिसी को लेते वक्त ध्यान रखें कि इसमें सिंगल प्रीमियम में आपको पैसे देना है. अगर उस पैसे पर इससे बेहतर रिटर्न कहीं मिल रहे हो तो आप वहां भी इनवेस्ट कर सकते हैं.
एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें.