भारत में लाखों लोग Paytm का उपयोग करते हैं और रोजाना हजारों लोग पेटीएम से जुड़ रहे हैं. पेटीएम में आमतौर पर सबसे कठिन जो चीज है वो है KYC Update करना. लंबी प्रक्रिया होने के कारण यह बोझिल है. लिहाजा इसे करने से लोग बचते हैं. लेकिन आप ऑनलाइन (Online Paytm Kyc) भी इसे कर सकते हैं. पिछले साल से ही पेटीएम में केवायसी की शुरूआत हुई थी और पेटीएम की ओर से निर्देश जारी किए गए थे कि यदि इसे अपडेट नहीं किया गया तो उनके अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे.
पेटीएम केवाईसी कैसे करें ? (What is paytem KYC)
KYC का पूरा नाम Know Your Customer यानी अपने कस्टमर को जाने है. पहले आपको Paytm पर Account बनाते वक्त सिर्फ अपना मोबाइल नंबर देकर Verification कराना होता था लेकिन अब नए यूजर्स को अपने अकाउंट से आधार और पेन कार्ड लिंक करना होता है। इसे Basic KYC/Minimum KYC भी कहते हैं.
कैसे करें पेटीएम केवायसी अपडेट (how to update kyc in paytm and know about paytm.com kyc agent)
-सबसे पहले अपना पेटीएम अकाउंट लॉगिन करें.
-केवायसी आइकॉन पर क्लिक करें.
-यहां अपने 12 अंकों का आधार नंबर और कार्ड पर छपा अपना नाम डालें.
-इसके रिक्वेस्ट विजिट या फिर विजिट केवायसी सेंटर दोनों में से कोई एक चुनें.
-इसके बाद आप अपने नजदीकी केवायसी सेंटर जाकर इसे अपडेट करवा सकते हैं या फिर घर पर ही किसी प्रतिनिधी को बुलाकर केवायसी अपडेट करवा सकते हैं.
पेटीएम केवाईसी के फायदे (benefits of paytm kyc account)
– इससे आप आपके अकाउंट में उपलब्ध राशि को बिना किसी सीमा के खर्च कर सकते हैं.
– पेटीएम में मौजूद राशि को किसी को भी भेज सकते हैं साथ ही किसी के अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
– केवायसी करने के बाद आप ऑनलाइन ही पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता खोल सकते हैं और ब्याज कमा सकते हैं.
– पेटीएम पेमेंट बैंक खाते में आपको जीरो बेलेंस, फ्री डिजिटल ट्रांजैकशन, फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड, डिजिटल पासबुक मिलती हैं.
– इसके अलावा अगर आप केवायसी अपडेट करते हैं तो समय-समय पर आने वाले पेटीएम कैशबेक ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Paytm Wallet: कैसे भेजे बैंक अकाउंट में पैसा
(नोट: यह लेख आपकी जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. पेटीएम संबंधी किसी भी जानकारी के लिए आप नजदीकी पेटीएम सेंटर से संपर्क करें या किसी तकनीकी विशेष की सलाह लें.)
[…] Paytm kyc online: पेटीएम केवाईसी कैसे करें? […]
[…] Paytm kyc online: पेटीएम केवाईसी कैसे करें? […]
[…] Paytm kyc online: पेटीएम केवाईसी कैसे करें? […]
[…] Paytm kyc online: पेटीएम केवाईसी कैसे करें? […]