Mon. Dec 16th, 2024

एक जमाना हुआ करता था जब बच्चे खिलौने के लिए जिद करते थे लेकिन आजकल बच्चे जिद करते हैं Smartphone के लिए. आप उनके हाथ में स्मार्टफोन देकर वापस ले लें तो वे पूरा सिर घर पर उठा लेते हैं. बच्चों के हाथ में स्मार्टफोन होने पर पैरेंटस को यही डर रहता है कि ये किसी अंजान को कोई कॉल या मैसेज न कर दें या फिर अंजाने में कुछ Banking Transaction न कर दें या आपका कोई जरूरी Data Delete न कर दें.

इसी डर के कारण कई पैरेंट्स अपने बच्चों को फोन नहीं देते. फिर भी आप कब तक उनकी नज़रों से फोन को छुपा कर रखेंगे. कभी न कभी तो उनके हाथ में फोन आ ही जाता है. और फिर आपकी समस्या जस की तस रहेगी. आपकी इस समस्या का एक समाधान आपके मोबाइल की सेटिंग में ही है जिसे करने के बाद आप निश्चिंत होकर अपने बच्चों को मोबइल दे सकते हैं.

Parental controls का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Parental control)

Parental controls नाम का एक फीचर हर Smartphone में आता है जिसका उपयोग करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी App को Install करने की या पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है. ये आपके स्मार्टफोन में ही आता है. अगर नहीं है तो आप Play Store से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

Parental controls के लिए Account कैसे बनाएं (How to make account for Parental controls)

इस फीचर का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले आपको एक नया यूजर अकाउंट बनाना होगा. इसे बनाना काफी आसान है. इस अकाउंट को आप अपने बच्चे के नाम पर बना सकते है और उसी के अनुसार सेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्मार्टफोन में Setting>User>Add user profile में जाकर अकाउंट बनाना होगा.

पेरेंटल कंट्रोल के लिए प्ले स्टोर में सेटिंग (Play store setting for Parental controls)

आपका बच्चा प्ले स्टोर पर कौन से ऐप देखेगा और डाउनलोड करेगा आप इस चीज को भी सेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्ले स्टोर की सेटिंग में बदलाव करने होंगे. प्ले स्टोर में पेरेंटल कंट्रोल के लिए आप सेटिंग में जाए और वहां पेरेंटल कंट्रोल के ऑप्शन को ऑन करें. ऑन करते समय आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा. इसके बाद आप जिस तरीके के गेम्स चाहते हैं उसे सेट करें, जिस तरीके के म्यूजिक और मूवीज चाहते हैं. उसे सेट करें और अपने बच्चों को अपना मोबाइल दे दें. इसके बाद आप बच्चो को बच्चो वाले एप प्ले स्टोर पर दिखेंगे.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

One thought on “Parental controls : बच्चों को फोन देने से पहले करें ये सेटिंग्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *