Sun. Dec 22nd, 2024
Image source: Pixabay.com

WhatsApp यूजर्स को हाल ही में एक और फीचर का तोहफा दिया गया है. व्हाट्स ऐप ने यह फीचर अपने Android बीटा ऐप के लिए ज़ारी किया है. इस फीचर के आने के बाद व्हाट्स ऐप यूज़र ग्रुप में प्राइवेट रिप्लाई कर सकेंगे. ग्रुप का कोई भी सदस्य इस न्यू फीचर की हेल्प से यूज़र ग्रुप में किसी अन्य सदस्य को निजी रूप से मैसेज भेज सकेगा.

Android Beta App पर काम करेगा फीचर

WhatsApp की ओर से फ़िलहाल यह फीचर केवल व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा ऐप के लिए ही लांच किया गया है. यह फीचर 2.18.355 बीटा वर्ज़न का हिस्सा है. हालांकि इस अपडेट के बाद कुछ कमियां भी सामने आई हैं. जानकारी के अनुसार ग्रुप से मीडिया फाइल डिलीट करते वक्त व्हाट्सऐप क्रैश होने की बात सामने आ रही है. 

हालांकि इसकी विशेषता पर गौर करें तो फीचर के तहत जब भी कोई यूजर ग्रुप के अन्य मेंबर को प्राइवेट मैसेज भेजेगा तो अन्य सदस्यों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होगी. मैसेज को केवल वो ही व्यक्ति पढ़ सकेगा जिसे मैसेज भेजा गया हो.

“रिप्लाई प्राइवेट्ली” पहले भी हो चुका है रोल 

WhatsApp ने गलती से विंडोज फोन के बीटा अपडेट में रिप्लाई प्राइवेट्ली फीचर को पिछले साल दिसंबर में रोल आउट कर दिया था. हालांकि कुछ समय बाद ही कंपनी ने Private Reply फीचर को व्हाट्स ऐप के बीटा वर्ज़न को हटा लिया था.

रिप्लाई प्राइवेट्ली फीचर को हटाए जाने के बाद यूजर को जल्द ही दोबारा इसे लांच किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन करीबन साल भर बाद ही इस फीचर को व्हाट्स ऐप का हिस्सा बनाया गया. अब यह फीचर इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के एंड्रॉयड बीटा यूज़र के लिए रोल आउट कर दिया गया है.

ग्रुप में प्राइवेट मैसेज करने वालों को भाएगा फीचर 

कंपनी का मानना है कि यह फीचर को उन लोगों को खास रूप से पसंद आएगा, जो किसी ग्रुप में चैट के दौरान उसी ग्रुप के किसी मेंबर को प्राइवेट मैसेज भेजना चाहते हैं. साथ ही यह मैसेज किसी दूसरे सदस्य को दिखाई भी नहीं देगा. जिससे इस मैसेज की गोपनीयता भी बनी रहेगी.

कैसे करें Private Reply फीचर को यूज 

WhatsApp के Private Reply फीचर को यूज करने के लिए यूज़र को सेंडर की ओर से भेजे गए उस मैसेज को होल्ड करना होगा जिसका प्राइवेट रिप्लाई देना चाहते हैं. इसके बाद टॉप में राइट साइड कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट वाले मैन्यू को टैप करें.

टैप करने के बाद आपको प्राइवेट रिप्लाई का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन को चुनते ही आप सेलेक्टेड ग्रुप मेंबर को  मैसेज कर सकेंगे और मैसेज सीधे सेंडर के प्राइवेट चैट विंडो में रिप्लाई थ्रेड के रूप में खुलेगा. इस फीचर की पहली झलक WABetaInfo को मिली है. 

(नोट: यह लेख आपकी जागरूकतासतर्कता व समझ बढ़ाने के लिए साझा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए आप किसी टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *