फैशन फाॅलोअर्स के लिए फुटवेयर सिलेक्शन में अब राहत मिलेगी. क्योंकि ट्रेंडी फुटवेयर्स में पहले हाई हील्स का ही बोलबाला था, लेकिन अग फैशन स्टेटमेंट में नए-नए बदलाव आ रह हैं. अब सेलिब्रिटी भी अपने स्टाइलिश लुक के लिए सिर्फ हील्स ही कैरी नहीं कर रहीं हैं.
बल्कि लोफर्स को अपने स्टाइल स्टेटमेंट में शमिल कर रही हैं. लोफर्स की खासबात यह है कि यह बहुत ही आरामदायक हैं. साथ ही यह मल्टीपर्पस यूज वाला भी है. जिससे कि यह आपको फैशन में अपडेट भी रखता है और हेल्थ के मामले में भी फायदेमंद है.
साड़ी हो या वनपीस ड्रेस सबके साथ करें कैरी
आप साड़ी को अगर स्टाइलिश तरीके से वेयर कर रही हैं, तो साड़ी के साथ लोफर्स का काॅम्बिनेशन खूब जंचेगा. इस लुक में कई बाॅलीवुड दीवाज को भी देखा गया है. यही नहीं वनपीस ड्रेस के साथ भी लोफर्स कैरी कर सकते हैं. यह आपको बहुत ही प्रिटी लुक देगा.
Available in both the formal-casual look
अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो लोफर्स से बेस्ट ऑप्शन आपके लिए कुछ और हो ही नहीं सकता. क्यों कि लोफर्स की डिजाइनिंग इस तरह से है कि यह परफेक्ट फाॅर्मल लुक देता है. वहीं अगर कैजुअल लुक की बात की जाए तो डिफरेंट कलर्स में भी ये मार्केट में अवेलेबल हैं, जो आपको कैजुअल लुक देंगे.
Combinations with tacs and fur
लोफर्स की डिजाइनिंग अलग-अलग ऐज ग्रुप को ध्यान में रखकर की गई है. जहां फर के काॅम्बिनेशन से बने लोफर्स यंगस्टर्स के लिए परफेक्ट हैं. वहीं मिडऐज और वर्किंग वुमन के लिए बेस्ट आॅप्शन हैं. क्योंकि इनकी डिजाइनिंग प्लेन, हाफ शूज पैटर्न, फ्लैट, हल्की हील्स के साथ की गई है. इसके अलावा ब्लैक, ब्राउन, बरगंडी कलर हमेशा से ही फाॅर्मल लुक के लिए पसंद किए जाते रहे हैं.
फंकी लुक के लिए मल्टीकलर ऑप्शन
अगर आपको फंकी लुक पसंद है तो उसके लिए भी लोफर्स में कई सारे ऑप्शन हैं. ग्रीन, येलो, पिंक से लेकर सभी कलर में लोफर्स अवेलेबल हैं. जिसे ड्रैस के साथ मिक्स एंड मैच कर सकते हैं. वहीं प्रिंट्स की बात की जाएं तो फ्लाॅवर प्रिंट के साथ ही एनिमल प्रिंट्स भी हैं.
टेसिल्स और फर से दिया पार्टी लुक
लोफर्स को टेसिल्स और फर के साथ भी डिजाइन किया जा रहा है. जिसे आप किसी भी पार्टी या फिर गेट टू गैदर के लिए कैरी कर सकते हैं. यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा.