पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने ग्रुप चैट से जुड़ा नया फीचर शुरू किया है. WhatsApp यूजर को ग्रुप चैट से जुड़े इस फीचर का लंबे समय से इंतज़ार था. WhatsApp ने हाल ही में अपने यूजर को इस नये फीचर की सौगात दी है. अधिकारिक रूप से WhatsApp ने अपने इस फीचर को यूजर के लिए पेश कर दिया है. WhatsApp का यह नया फीचर Android (2.18.267 वर्जन) और iOS (2.18.91 वर्जन) ऐप दोनों में उपलब्ध होगा.
WhatsApp ग्रुप एडमिन को मिले नये अधिकार
WhatsApp ने इस नये फीचर को लांच कर के ग्रुप एडमिन को कुछ और अधिकार दिए हैं. अब किसी भी व्हाट्स ऐप ग्रुप के एडमिन को ग्रुप के कौन से सदस्य ग्रुप में मैसेज भेज सकते हैं या नहीं यह तय करने का अधिकार होगा. इसके तहत WhatsApp ग्रुप का एडमिन यह भी तय कर सकेगा कि ग्रुप में कितने सदस्य केवल बातचीत को पढ़ या देख सकेंगे, वह कुछ लिख नहीं सकेंगे या कोई मैसेज ग्रुप में नहीं भेज सकेंगे.
कमेंट्स करने से भी रोक सकता है एडमिन
WhatsApp ग्रुप के किसी भी सदस्य को पोस्ट पर कमेंट्स करने से रोकने का अधिकार भी अब ग्रुप एडमिन को होगा. ग्रुप के सभी सदस्यों को बगैर किसी रोक-टोक के ग्रुप में भेजे गए मैसेज पढ़ने से रोकने का अधिकार एडमिन को नहीं होगा. हालांकि ग्रुप के सभी सदस्य मल्टीमीडिया मैसेज को देखकर फॉरवर्ड भी कर सकते हैं.
एडमिन ऐसे करें सेटिंग
WhatsApp में जुड़े नये फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एडमिन को सबसे पहले Group info को क्लिक करना होगा. Group info खुलने के बाद Group Settings को खोल लें. यहां एडमिन को सेंड मैसेज का टैब मिल जाएगा. यहां से एडमिन यह तय करने का विकल्प चुन सकता है कि किस को मैसेज भेजने का अधिकार देना है और किस को इस अधिकार से वंचित रखना है.