Wed. Nov 20th, 2024
Image source: wiki

यंगस्टर्स आज के दौर से कदम मिलाकर अलग-अलग फील्ड में डिग्रियां तो ले रहे हैं, लेकिन एक सच यह भी है कि उनके पास सिर्फ डिग्रियां ही हैं पर स्किल्स नहीं हैं. बेरोजगारी का एक बहुत बड़ा कारण नौजवानों के पास स्किल्स की कमी है. 

यदि यंगस्टर्स अपने अंदर स्किल्स डेपलप कर लेते हैं तो बेरोजगारी की समस्या तो खत्म होगी ही. साथ ही कंपनी में एक बेहतर एम्प्लाॅई भी बन सकते हैं. इसके लिए इन स्किल्स को अपने में डेवलप करना होगा.

कंपनी के काम के मुताबिक सीखें हुनर

आप जिस भी कंपनी में कम कर रहे हैं, उसके मुताबिक खुद में परफेक्सन लाना होगा. कंपनी के वर्क को समझें फिर अपने में जो कमियां हैं, उन्हें दुरुस्त कर लें. क्यों कि हालही में हुए एक सर्वे के मुताबिक काॅलेजों से निकलें वाले लगभग 94 फीसदी इंजीनियर्स में काम करने के लिए जरूरी स्किल्स नहीं होते हैं.

काम करने के लिए खुद करें पहल

जरूरी नहीं कि आॅफिस में टास्क मिलने का ही इंतजार किया जाए. आप खुद से भी अपने बाॅस के सामने नए टास्क लेने की इच्छा जता सकते हैं. इससे आप पर आपके बाॅस का भरोसा बढ़ेगा. जो कि आपकी तरक्की का रास्ता खोलेगा.

टीम वर्क भावना के साथ काम करें

एक अकेला व्यक्ति सभी कामों को पूरा नहीं कर सकता है. इसलिए एक-दूसरे की मदद लेकर काम पूरा करना चाहिए. हमेशा टीमवर्क की भावना के साथ दूसरों की मदद करें और खुद भी औरों से सहयोग लें.

Sense of Humor हो अच्छा 

आपका सेंस आॅफ ह्यूमर अगर अच्छा है तो आप बाॅस और अपने दोस्तों के बीच अपनी एक अच्छी छवि बना सकते हैं. क्योंक वर्क प्लेस पर अक्सर तनाव की स्थितियां बन जाती हैं. ऐसे में आपका सेंस आॅफ ह्यूमर ही आपकरे तनाव से राहत दिलाएगा.

Creative Idea के साथ काम करें

आॅफिस में हमेशा क्रिएटिव आइडियास के साथ काम करना चाहिए. खासतौर पर आॅफिस मीटिंग में कपने क्रिएटिव आइडिया शेयर करने चाहिए. इससे सभी को आपकी खूबियों के बारे में पता चलेगा.

हेल्थ भी है जरूरी

आप ठीक तरह से तभी काम कर सकते हैं. जब आपकी सेहत पूरी तरह से ठीक हो. इसलिए सेहत का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है. जब आप स्वस्थ रहेंगे तो अपना काम ठीक से कर सकेंगे.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *