कहते हैं नेता वह होता है जो जनता में सर्वमान्य रूप से स्वीकार्य हो. विपक्ष के निशाने पर रहे लेकिन उसके केंद्र में भी रहे. संसद से लेकर सड़क तक जिसका व्यक्तित्व सर्वप्रिय हो. जो सर्वसमावेशी और सभी को साथ लेकर चलने की ताकत रखता हो. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जननेता रहे. वे जनता के बीच जितने स्वीकार्य थे उतने ही विपक्षी दलों में प्रिय थे. 16 अगस्त 2018 को वाजपेयी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. वे 93 वर्ष के रहे और भारतीय राजनीति का एक युग रहे. आइए आपको बताते हैं वाजपेयी के राजनीतिक सफर की कुछ झलकियां. Image source: Twitterindianhistorytopics
1960 में अपने परिवार के साथ अटल जी.
1980 में एक भाषण के दौरान.
तस्वीर 1960 की. चिंतन करते हुए वाजपेयी जी.
1999 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ.
1979 पेकिंग चाइना में.
1967 में जनसंघ के संस्थापक दीन दयाल उपाध्याय जी के साथ.
वाजपेयी घर में.
लालकृष्ण आडवाणी और भैरोसिंह शेखावत के साथ.
1980 में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान मुंबई के बांद्रा में.