सोशल मीडिया पर दुनिया के करोड़ो लोग हैं. हम भी सोशल मीडिया पर विशेष रूप से फेसबुक यूज कर रहे हैं. फेसबुक, ट्विटर और इंस्ट्रा्ग्राम पर रोजाना पोस्ट और लाइफ के कई किस्सों को हम शेयर करते है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि दिन भर 4 से 5 घंटे फेसबुक पर गुजारते हुए हम फेसबुक से कमाई कर सकते हैं. दरअसल, बहुत ही कम लोग जानते हैं कि फेसबुक केवल दोस्तों, अनजान लोगों और संबंधियों से कनेक्ट होने का ही नहीं बल्कि कमाई का भी मौका देता है.
फेसबुक पेज से कमाई कैसे करें? (Tips to earn money money from facebook)
फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको एफबी प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय गुजारना होगा. जितना समय आप इस पर गुजारेंगे उसके हिसाब से आपको पैसा मिलेगा. यहां आपकी प्रोफाइल बिजनेस मार्केटिंग की होगी. फेसबुक आपको एक ऐसा ऑप्शन देता है, जिससे आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं. आपको
फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाएंं? (How do fb pages make money and income)
फेसबुक में एक एडवांस यूजर्स फीचर है, जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं. पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक पर अपना पेज बनाना होगा. इसके बाद आपको उस पेज पर लगातार अपडेट करने होंगे. ऐसा करने से आपके पेज की पहुंच बढ़ेगी. इसी पहुंच से पैसे आएंगे. जैसे-जैसे आपके पेज की रीच बढ़ेगी, उसी के अनुपात में आपके लाइक्स भी बढ़ जाएंगे.
सीधे शब्दों में कहे तो जितना ज्यादा आप फेसबुक पर पोस्ट डालेंगे, उतने ज्यादा लोग आपके पेज पर आएंगे. उनमें से कुछ लोग आपके पेज की एक्टिविटी को पसंद कर उसे लाइक करेंगे. ऐसा होने पर फेसबुक आपके पेज को खुद ही स्कैन कर लेगा. इसके बाद आपकी कमाई का जरिया बढ़ता जाएगा.
फेसबुक में एडवांस यूजर कैसे बनाएं (How to become an advanced user on facebook)
फेसबुक एडवांस यूजर बनने के लिए इन्वीटेशन भेजेगा. आपके फेसबुक पेज का यूज बहुत ज्यादा है तो फिर आपको पेज पर विज्ञापन मिलेंगे, जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं. हालांकि इसके लिए फेसबुक पर आपको एक आवेदन करना होगा, जिसे फेसबुक स्वीकृत करेगा. आप फेसबुक से कितना पैसा कमा पाएंगे, ये आपके फेसबुक यूज और आपके पेज की रीच के ऊपर निर्भर करेगा.
आप जैसे ही फेसबुक के एडवांस यूजर बनेंगे, आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा. एडवांस यूजर बनने के बाद आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा, जिसमें अपने बैंक की जानकारियां- जैसे बैंक अकाउंट नंबर और कई दूसरी जानकारियां भरनी होंगी. फॉर्म भरने के बाद आपका अकाउंट 48 घंटों के अंदर एक्टिवेट हो जाएगा. एडवांस यूजर बनने के लिए टेस्ट होने के बाद से नोटिफिकेशन के जरिए फेसबुक आपसे सम्पर्क करेगा. इसके बाद आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखी जाएगी.
फेसबुक वीडियो से कमाई (How to earn money by facebook, twitter or Instagram)
अगर आप अपनी टाइम लाइन या फेसबुक पेज पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं तो भी आप पैसा कमा सकते हैं. जो भी वीडियो आप अपलोड करेंगे, फेसबुक उस पर विज्ञापन चलाएगा और इसकी इनकम आपके साथ शेयर करेगा. हालांकि खास बात यह है कि कि वीडियो ओरिजनल होना चाहिए और उस पर किसी का कॉपीराइट नहीं होना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान-
फेसबुक से पैसा कमाने के बारे में बहुत से लोग जानते हैं, लेकिन यदि आप पेज और वीडियो की लाइक्स बढ़ाकर पैसा कमाने का सोच रहे हैं तो पहले फेसबुक के नये नियमों के बारे में जान लें. अश्लील कंटेंट और वीडियो को एफबी स्वीकार नहीं करता है. इसके अलावा क्राइम, हिंसा और गलत भ्रामक और सांप्रदायिकता फैलाने वाला कंटेंट भी बैन है. दरअसल, बीते कुछ समय में फेसबुक ने लगातार अपनी पॉलिसी को बदला है. ऐसे में नये नियमों को भी जान लें.