Tue. Nov 19th, 2024

Rule Change In 1 April: मार्च का महीना खत्म होने को है. मार्च महीना खत्म होते ही वित्तीय वर्ष 2023-24 भी खत्म हो जाएगा. इस वित्तीय वर्ष में आपने कई लेनदेन किए होंगे. लेकिन अब इस वित्तीय वर्ष के खत्म होते ही 1 अप्रैल से पैसों से जुड़े 6 नियम बदलने जा रहे हैं. इसमें क्रेडिट कार्ड नियमों से लेकर एनपीएस नियम तक सब कुछ शामिल है. जानिए अगले महीने से कौन से नियम में बदलाव का आप पर सीधा असर पड़ेगा.

NPS के लिए नए नियम

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) एनपीएस निवेशकों को साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए दो स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू करेगा. इसके तहत दो-कारक आधार-आधारित प्रमाणीकरण पेश किया जाएगा. यह सभी यूजर्स के लिए अनिवार्य होगा. नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगे.

SBI Credit Card में बदलाव

एसबीआई कार्ड्स ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराये के भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट बंद कर दिए जाएंगे. इनमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स शामिल हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड किराये के भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करते हैं.

OlA Money वॉलेट

OLA मनी ने घोषणा की कि वह 1 अप्रैल, 2024 से 10,000 रुपये प्रति माह की अधिकतम वॉलेट लोड सीमा के साथ पूरी तरह से छोटे PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सेवाओं पर स्विच कर रहा है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर इसकी जानकारी दी है.

ICICI Bank लाउंज एक्सेस

आईसीआईसीआई बैंक ने एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की शर्तों में बदलाव की घोषणा की है. 1 अप्रैल से शुरू होने वाली तिमाही में ग्राहकों को न्यूनतम 35,000 रुपये खर्च करने होंगे. इसके बाद ही अगली तिमाही के लिए मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस अनलॉक किया जाएगा.

Yes Bank लाउंज एक्सेस लाभ

यस बैंक ने नए वित्तीय वर्ष से अपनी घरेलू लाउंज एक्सेस लाभ नीतियों में बदलाव किया है. बैंक के मुताबिक, अगली तिमाही में लाउंज तक पहुंच पाने के लिए सभी ग्राहकों को चालू तिमाही में न्यूनतम 10,000 रुपये खर्च करने होंगे.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *