JKPSC CCE 2023 Main Exam Dates Announced: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग यानी JKPSC ने संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) मुख्य परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवार ने जेकेपीएससी सीसीई 2023 मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाकर परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जेकेपीएससी सीसीई 2023 मुख्य परीक्षा 26 मार्च से 3 अप्रैल तक निर्धारित है और प्रवेश पत्र 23 मार्च को जारी होंगे. उम्मीदवार 23 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट जेकेपीएससी के माध्यम से जेकेपीएससी सीसीई मुख्य 2023 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और अन्य विवरण का उपयोग करना होगा.
ऐसे डाउनलोड करें जेकेपीएससी सीसीई मेन्स 2023 का एडमिट कार्ड
- जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं.
- जब आप वेबसाइट के होमपेज पर आ जाएं, तो जेकेपीएससी सीसीई मुख्य प्रवेश पत्र 2023 के लिए एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद फिर स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी.
- इस पर पूछे गई जानकारी को भरें, जिसमें आपका पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि भरना होगा.
- अपनी जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- फिर जेकेपीएससी सीसीई मुख्य 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसके बाद आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें. फिर इसका एक प्रिंटआउट ले लें.
- बता दें जो उम्मीदवार सभी राउंड के लिए क्वालीफाइड होंगे, उन्हें विभिन्न पदों के लिए जेकेपीएससी में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
- चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
वहीं, यदि किसी भी उम्मीदवार को जेकेपीएससी सीसीई 2023 मुख्य प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वे कंप्यूटर ऑपरेटर, रविंदर वर्मा से उनके मोबाइल नंबर, 7780-860089 या शाहिद फारूक खान, (कंप्यूटर ऑपरेटर) से सेल नंबर 419720902, 7006947933 25 मार्च तक या उससे पहले संपर्क कर सकते हैं.
जेकेपीएससी सीसीई 2023 मुख्य परीक्षा की तिथियां
जेकेपीएससी सीसीई 2023 मुख्य परीक्षा 26 से 3 मार्च तक दो पालियों सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. क्वालीफाइंग परीक्षा पहली पाली में आयोजित की जाएगी, जबकि शेष पेपर दूसरी पाली में आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवारों का अंतिम चयन प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.
विषयवार जेकेपीएससी सीसीई 2023 मुख्य परीक्षा का शेड्यूल
- निबंध: 26 मार्च
- सामान्य अध्ययन 1: 27 मार्च
- सामान्य अध्ययन 2: 28 मार्च
- सामान्य अध्ययन 3: 29 मार्च
- सामान्य अध्ययन 4: 30 मार्च
- वैकल्पिक पेपर 1: 2 अप्रैल
- वैकल्पिक पेपर 2: 3 अप्रैल
चयन प्रक्रिया
आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण यानी साक्षात्कार के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.