Tue. Dec 3rd, 2024

Lucky Wallpaper: मौजूदा दौर में मोबाइल जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. अब मोबाइल के बिना जिंदगी के बारे में सोचना भी संभव नहीं है. अब ज्यादातर काम मोबाइल के बिना नहीं हो पाते. इसलिए बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के पास मोबाइल फोन है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर मोबाइल स्क्रीन पर कुछ वॉलपेपर लगाए जाएं तो इससे जीवन में तरक्की के योग बन सकते हैं. आइए जानते हैं मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर कौन सा वॉलपेपर लगाना शुभ होता है.

सीढ़ी चढ़ने वाला वॉलपेपर

अगर आपको लगातार मेहनत करने के बाद भी अपनी मेहनत का फल नहीं मिल रहा है तो आपको सीढ़ी चढ़ने वाला वॉलपेपर लगाना चाहिए. ऐसे वॉलपेपर लगाने से आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और करियर में उन्नति के शुभ अवसर मिलेंगे. साथ ही धन वृद्धि के शुभ योग बनेंगे.

योग मुद्रा वाला वॉलपेपर

अगर आप काम को लेकर लगातार असमंजस में रहते हैं और किसी काम में मन नहीं लगता है तो अपने मोबाइल या लैपटॉप पर रेनड्रॉप या योग मुद्रा वाला वॉलपेपर रखें. ऐसा करने से आपका मन अपने काम पर केंद्रित रहेगा और आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा, जिससे आपको मानसिक शांति भी मिलेगी.

बुद्ध वॉलपेपर

यदि आपके महत्वपूर्ण कार्य अटके हुए हैं या आपकी प्रगति ठीक नहीं हो रही है, तो अपने मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर बुद्ध वॉलपेपर लगाना फायदेमंद रहेगा. ऐसा करने से नौकरी और बिजनेस में अच्छी प्रगति होगी. साथ ही कार्यों में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी.

गुलाब के फूल का वॉलपेपर

अगर किसी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां हैं या शादी तय हो गई है तो मोबाइल या लैपटॉप पर गुलाब के फूल का वॉलपेपर लगाएं. गुलाब का संबंध शुक्र ग्रह से है और शुक्र को वैवाहिक जीवन का कारक ग्रह माना जाता है. जिससे दांपत्य जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाएंगी और जल्द ही विवाह के शुभ योग भी बनने लगेंगे.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *