Google Pixel 9 Pro: Google ने पिछले साल Pixel 8 सीरीज लॉन्च की थी. अब फैंस इसके अगले मॉडल Pixel 9 और 9 Pro का इंतजार कर रहे हैं. Google अभी भी Pixel 9 सीरीज के लॉन्च से दूर है. लेकिन Pixel 9 Pro के बारे में नई जानकारी सामने आई है. फोन के रेंडर्स लीक हो गए हैं. जिससे इसके डिस्प्ले, कैमरे की डिटेल सामने आ गई है. Pixel 9 Pro को इस साल के आखिरी महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इससे पहले @OnLeaks द्वारा फोन की कुछ डीटेल्स लीक की गई थीं. बताया गया है कि 9 प्रो साइड और बैक पर फ्लैट डिजाइन के साथ आएगा.
MySmartPrice को मिले रेंडर्स के मुताबिक, डिजाइन के दायीं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मिलेगा. डिज़ाइन का बाईं ओर एंटीना मार्किंग को छोड़कर स्पष्ट होगा. डिवाइस के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड ट्रे होगी. Pixel 9 Pro का साइज 162.7 x 76.6 x 8.5mm होगा. कैमरा बम्प के साथ यह बढ़कर 12.0 मिमी हो जाएगा. रेंडरर्स यह भी संकेत देते हैं कि Google Pixel 9 Pro फोन रियर कैमरे के साथ एक नए डिजाइन के साथ लॉन्च होगा.
Google पिक्सेल 9 प्रो रेंडर
Pixel 9 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा होने की अफवाह है. अब खबर है कि इसमें टेलीफोटो सेंसर है. इसके साथ ही यह भी पता चला है कि इसमें स्टैंडर्ड वाइड कैमरा सेंसर होगा. रेंडर्स के मुताबिक, गूगल के आने वाले फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर होगा. कैमरा आइलैंड पर बड़े सेंसर को देखकर लगता है कि गूगल इस फोन में अलग-अलग अपर्चर ऑफर करेगा.
3 लेंस मिलने की उम्मीद
कैमरे के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इसमें ट्रिपल लेंस एलईडी फ्लैश और एक अतिरिक्त सेंसर मिलेगा. इसके साथ ही यह भी खबर है कि Pixel 9 Pro में सिंगल सिम स्लॉट होगा और दूसरा यह eSIM सपोर्ट के साथ आएगा. दरअसल इन अफवाहों पर यकीन करना जल्दबाजी होगी. क्योंकि गूगल के इस फोन की लॉन्चिंग साल के आखिरी महीने में हुई थी.