Corona New Varaint JN.1: देश में कोरोना के मामलों के साथ इसके नए वेरिएंट JN.1 दुनियाभर में अपने पैर पसार रह है. कोरोना का नया वेरिएंट भारत समेत 51 देशों में फैल चुका है. WHO के अनुसार, जेएन.1 सब-वैरिएंट के सबसे ज्यादा केस फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा, ब्रिटेन और स्वीडन में मिले हैं. वहीं, कोरोना का नया वेरिएंट के केस अब भारत में भी तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल देश में जेएन.1 के मरीजों की संख्या 83 हो गई है. बता दें कि कोरोना का सब वेरिएंट JN.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब-वेरिएंट BA.2.86 से बना है. कहा जा रहा है कि ये इम्यूनिटी को भी चकमा देने में सक्षम है. 2022 में BA.2.86 ही दुनियाभर में कोरोना केसों में तेजी लाने का मुख्य कारण बना था.
जानकारी के अनुसार कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 का सबसे पहला मामला 17 अगस्त को मिला था और ये केस यूरोप के लग्जमबर्ग में सामने आया था. इसके बाद कोरोना का नया वेरिएंट धीरे-धीरे दुनिया के 41 देशों में फैल चुका है. वहीं, भारत की बात करें तो देश का पहले JN.1 का केस केरल में मिला था. वहीं, अब देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के केस 83 हो गए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट का सबसे ज्यादा असर गुजरात में 34 केस मिले हैं. वहीं, गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, केरल और राजस्थान में 5-5, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मरीज मिले हैं.
Corona JN.1 के लक्षण
- बुखार
- थकान
- नाक बहना
- गले में खराश
- सिरदर्द
- खांसी
- कंजेशन
- पेट दर्द
- उल्टी और दस्त
- मसल्स वीकनेस
देश में कोरोना का हाल
वहीं, भारत में कोरोना केसों में बढ़ोतरी होने लगी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 529 नए मरीज सामने आए है और 3 लोगों ने दम तोड़ दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 4093 एक्टिव मामले हो गए हैं. मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल संख्या 4.50 करोड़ मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,340 हो गई है. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,72,756 हो गई है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.