Aadhar Card: आज के समय में भारत में आधार कार्ड हर इंसान की पहचान और जरूरत दोनों बन गया है. इसके जरिए आप बैंक अकाउंट, पैनकार्ड से लेकर कई अन्य कार्य कर सकते हैं और इसकी सरकारी योजनाओं को लाभ लेने के लिए जरूरत होती है. इसके बिना आपका कोई काम नहीं हो पाएगा. (Aadhar Card Apply) वहीं, इस लेख के माध्यम से हम आपको आधार कार्ड बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको इस प्रक्रिया को अपनाना होगा.आइए जानें…
आधार सेवा केंद्र पर जाएं (Aadhar Card Seve Kendra)
आधार कार्ड बनाने के लिए आपको अपने सबसे नजदीक के आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा. इसके लिए सबसे पहले आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने सबसे नजदीक में मौजूद आधार सेवा केंद्र का पता लगाएं. उसका चयन करें. वहीं, आप आधिकारिक वेबसाइट से अपने नजदीक मौजूद आधार सेवा केंद्र का ऑनलाइन अपोईंटमेंट ले सकते हैं, जिसके बाद आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपने नए आधार कार्ड बनाने को लेकर अप्लाई कर सकते हैं. साथ में अगर किसी को आधार कार्ड में अपडेट करना है, तो उसके लिए भी आपका आधार सेवा केंद्र पर जाकर कर सकते हैं.
आधार सेवा केंद्र पर जाने से पहले जरूरी है ये जानकारी
- आधार के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
- आपके पास आधार कार्ड बनाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
- इन सभी दस्तावेजों को आप अपने साथ आधार सेवा केंद्र लेकर जाएं.
- इसके बाद आधार सेवा केंद्र पर आपको एक आधार एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
- आधार एप्लीकेशन के साथ आपको पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण जैसे आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी और फोटोस्टेट कॉपी लगानी होगी.
- इसके बाद आपको अपनी बायोमेट्रिक जानकारी भी जमा करनी होगी.
आधार कार्ड अप्लाई करने की प्रक्रिया (How To Apply Aadhar Card)
- आप अपने नजदी के आधार सेवा केंद्र खोजें.
- आधार कार्ड की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाकर आपको आधार सेवा केंद्र की जानकारी मिल जाएगी.
- फॉर्म के साथ आप अपने पहचान प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को जमा कराएं.
- सभी दस्तावेज स्वीकार हो जाने के बाद आप अपना बायोमीट्रिक डेटा जमा कराएं.
- इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगी जिस पर 14 डिजिट का नामांकन संख्या लिखी होगी.
- इस नामांकन संख्या के जरिए आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं.