Retirment Planning: अगर आप रिटायरमेंट के बाद होने वाली आर्थिक दिक्कतों को लेकर परेशान हैं. ऐसे में ये खबर आपके के लिए है. अक्सर ऐसा देखा गया कि रिटायरमेंट के बाद लोगों को जीवन में कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. (Investment Schemes) ऐसे में लोगों को दूसरे व्यक्ति पर आर्थिक स्तर पर निर्भर रहना पड़ता है. अगर आप अपने बुढ़ापे के जीवन को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो ये खबर के जरिए हम आपको उन इन्वेस्टमेंट स्कीम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप निवेश करके आप अपने रिटायरमेंट के समय एक अच्छा खासा फंड जोड़ लेंगे और आर्थिक तौर पर मजबूत हो जाएंगे. ऐसे में आपको दूसरे व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, तो आइए जानते हैं इन योजना के बारे में विस्तार से….. (Investment Scheme For Retirement)
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
पोस्ट ऑफिस में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना शुरू की गई है. ये योजना खास तौर पर सीनियर सिटीजंस के लिए चलाई गई है. आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं. इस योजना में निवेश करने पर आपको 8.2 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिलता है और ये पैसा आपको रिटायरमेंट के समय मिलता है, जोकि कि आपकी रिटायरमेंट के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.
म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड भी अपने रिटायरमेंट को सेफ करने का सबसे अच्छा विकल्प है. अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो नौकरी के साथ आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं. तो म्यूचुअल फंड सही ऑप्शन है. कई योजना की तुलना में म्यूचुअल फंड से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है. इसमें निवेश करने पर आपको रिटायरमेंट के समय एक खासा फंड मिल जाता है. लेकिन आपको बता दें म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है. इसमें निवेश करने से पहले आप विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें. (Retirement Planning Schemes)
LIC की सरल पेंशन प्लान योजना (LIC Saral Pension Plan)
रिटायरमेंट को सेफ करने के लिए एलआईसी की सरल पेंशन प्लान योजना काफी मददगार साबित होती है. यह योजना एक नॉन लिंक्ड एकल प्रीमियम व्यक्तिगत तत्काल वार्षिक योजना है. इसमें आपको एकमुश्त निवेश करना होता है. उसके बाद आपको पूरे जीवनभर पेंशन मिलता है.कई लोग एलआईसी की इस योजना में निवेश कर रहे हैं. इस योजना में आयु सीमा निर्धारित की गई है, जिसमें न्यूनतम 40 साल की उम्र होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 80 साल होनी चाहिए.