UCO Bank Specialist Officer Jobs 2023: बैंक में नौकरी करने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. दरअसल यूको बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर भर्तियां निकाली है. इन पदों को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. यूको बैंक के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. इस पोस्ट पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2023 है. तो यूको बैंक की इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार तुरंत अप्लाई करें, तो आइए जानें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया क्या है… (UCO Bank Specialist Officer Jobs)
127 पदों पर होगी भर्ती (UCO Bank Post)
यूको बैंक की ओर से खाली पदों को लेकर नोटिफिकेशन जारी की है. इसके अनुसार यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 127 पदों पर भर्ती होगी. इस पोस्ट पर कांटेक्ट बेसिस पर भर्ती होगी.
चयन प्रक्रिया
यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शैक्षिक योग्यता के अनुसार होगा. उम्मीदवारों की अंक के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. फिर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के साथ अन्य प्रक्रिया की जाएगी. (UCO Bank Recruitment 2023)
आवेदन शुल्क (UCO Bank Post Fee)
यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए इन पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए 800 रुपये शुल्क अदा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं देना होगा.
इस तरह जमा करें आवेदन शुल्क
यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग या फिर NEFT के जरिए कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई (How To Apply UCO Bank Form)
- यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाएं.
- फिर होमपेज पर भर्ती से जुड़ा आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें, जो कि ऑफलाइन भरा जाएगा.
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म में सभी जानकारी ठीक प्रकार से भरें और जरूरी दस्तावेज भी जरूर साथ भेंजे.
- बाद में उम्मीदवार आवेदन पत्र को महाप्रबंधक, यूको बैंक, प्रधान कार्यालय, चौथी मंजिल, एच. आर. एम. विभाग, 10, बीटीएम सारणी, कोलकाता, पश्चिम बंगाल – 700 001 के पते पर भेजें.